scorecardresearch
 

ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हुई बाबा अमरनाथ की प्रथम पूजा

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीश्वर कुमार ने ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा अमरनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रथम पूजा की.

Advertisement
X
पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चार किया गया
पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चार किया गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बोर्ड ने ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बाबा अमरनाथ की पूजा की
  • कोरोनाकाल के चलते इस साल भी रद्द है अमरनाथ यात्रा
  • बोर्ड की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं आरती

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीश्वर कुमार ने ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा अमरनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रथम पूजा की. साथ ही हवन भी किया गया. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड वार्षिक यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए हर साल ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर प्रथम पूजा का आयोजन करता है.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी की स्थिति के कारण अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है, लेकिन श्राइन बोर्ड सभी धार्मिक अनुष्ठानों को करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना की. 

उन्होंने कहा, "भगवान शिव के आशीर्वाद से, जो इस कठिन समय के दौरान लोगों के लिए शक्ति का स्रोत हैं, हम इस स्वास्थ्य संकट को दूर करेंगे और मानव जाति के कल्याण की दिशा में काम करेंगे." उन्होंने आगे कहा कि दुनियाभर में लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए, एसएएसबी ने पवित्र गुफा में पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं.

Advertisement

बता दें कि बोर्ड 28 जून से 22 अगस्त के बीच में पड़ने वाली श्रावण पूर्णिमा तक सुबह और शाम की आरती करेगा. आरती का समय सुबह 6.00 बजे से 6.30 बजे तक और शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक रहेगा. भक्त अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से सुबह और शाम की आरती के लाइव प्रसारण के माध्यम से 'दर्शन' कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement