Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- विभुराज, वात्सल्य राय, मोहम्मद शाहिद और रजनीश कुमार

time_stated_uk

  1. किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को चेताया, वो नहीं समझ रहा बात

    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग
    Image caption: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग

    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि उनके भाई और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता के बयानों का ग़लत मतलब न निकाला जाए.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी की वरिष्ठ अधिकारी किम यो जोंग ने ये भी कहा है कि ऐसा करने से अमेरिका को निराशा हाथ लगेगी.

    अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने उत्तर कोरिया को बातचीत की मेज पर फिर से लाने के मकसद से दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.

    इसी सिलसिले में जेक सुलीवन ने रविवार को कहा था कि किम जोंग उन के हालिया भाषण में वे एक 'दिलचस्प संकेत' देखते हैं.

    इस पर किम यो जोंग ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, "अमेरिका उत्तर कोरिया की ओर से दिए जा रहे संकेतों की गलत व्याख्या कर रहा है."

    उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक़ किम यो जोंग ने कहा, "ऐसा लगता है कि अमेरिका परिस्थिति का आकलन कुछ इस तरह से कर रहा है मानो वो खुद को दिलासा दे रहा है."

  2. उत्तर प्रदेश और असम में 'टू चाइल्ड पॉलिसी' को सरकारी योजनाओं से जोड़ना कितना सही?

    योगी और हिमंत

    असम के डिब्रूगढ़ ज़िले के लाहोवाल में रहने वाले गोगोई परिवार को अपनी क़िस्मत पर आज से पहले इतना गर्व कभी नहीं था.

    सुरेन गोगोई और उनकी बीवी सुरभि की तीन लड़कियाँ हैं और वो असम सरकार की 'अरुणोदय योजना' की लाभार्थी हैं. इस योजना के तहत हर महीने उन्हें 830 रुपए मिलते हैं. अगर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की ओर से प्रस्तावित टू चाइल्ड पॉलिसी यानी दो बच्चों की नीति पहले आ जाती, तो शायद इनको इस योजना का लाभ नहीं मिलता.

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में 'टू चाइल्ड पॉलिसी' लागू करेंगे. जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेना होगा, उनके परिवार में दो से ज़्यादा बच्चे नहीं हो सकते. हालाँकि उन्होंने ये भी कहा है कि चाय बागान में काम करने वालों और अनुसूचित जाति और जनजाति वालों के लिए ये नीति लागू नहीं होगी.

    उत्तर प्रदेश और असम में 'टू चाइल्ड पॉलिसी' को सरकारी योजनाओं से जोड़ना कितना सही?

    योगी और हिमंत

    असम और उत्तर प्रदेश में टू चाइल्ड पॉलिसी को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने की बात चल रही है. लेकिन इस विषय के जानकार इसे घातक बता रहे हैं.

    और पढ़ें
    next
  3. शरद पवार के घर जुटा विपक्ष, अठावले बोले - जितने मोर्चे बना लो, मोदी नंबर-1

    शरद पवार

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर मंगलवार को विपक्षी दलों के कई नेता जुटे. ये मीटिंग राष्ट्र मंच के बैनर तले बुलाई गई थी और इसे देश में 'वैकल्पिक सोच विकसित करने का प्रयास' बताया गया.

    मीटिंग के पहले कई नेताओं ने संकेत दिए कि ये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विपक्षी गोलबंदी की कोशिश है. हालांकि, मीटिंग के बाद कई नेताओं ने कहा कि ये दावा सही नहीं है.

    उधर, भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की भी इस मीटिंग पर नज़र थी. केंद्र सरकार में शामिल नेताओं और बीजेपी ने विपक्षी दलों की मोर्चेबंदी को लेकर कई सवाल खड़े किए.

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के नेता ने रामदास अठावले ने विपक्षी एकता के 'सूत्रधार' बताए जा रहे एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पार्टी के राजनीतिक कद पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी नंबर 1 बने रहेंगे.'

    शरद पवार के घर जुटा विपक्ष, अठावले बोले - जितने मोर्चे बना लो, मोदी नंबर-1

    शरद पवार

    एनसीपी नेता शरद पवार के घर हुई विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी ने भी ली चुटकी. कहा- दिन में सपने देखने पर रोक नहीं.

    और पढ़ें
    next
  4. गांव में हीरे बटोरने के लिए लगी थी भीड़, पत्थर निकले

    Video content

    Video caption: गांव में हीरे बटोरने के लिए लगी थी भीड़, पत्थर निकले

    दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलु-नताल प्रांत के क्वाहलाथी नामक गांव में पिछले महीने उस वक़्त स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए जब यहां चमकीले पत्थर मिलने लगे. लोगों को लगा ये हीरे हैं.

    दूर-दूर से लोग यहां आने लगे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने जब इन पत्थरों की जांच करवाई तो पता चला ये हीरे नहीं हैं. बल्कि क्वार्ट्ज़ (स्फटिक) यानी महज़ चमकीले पत्थर हैं.

    कोरोना महामारी के बीच इस इलाक़े में बेरोज़गारी बढ़ी और आर्थिक असमानता की खाई गहरी हुई. लेकिन बेहतर दिन आने की उम्मीद फिर धुंधली हो गई है. सरकार ने लोगों से खुदाई बंद करने को कहा है क्योंकि ग़ैर-क़ानूनी खुदाई से पर्यावरण पर ग़लत असर होने की आशंका है.

  5. पाकिस्तान को कोसना बंद करें, अफ़ग़ानिस्तान से बोले इमरान ख़ान

    इमरान ख़ान

    अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापित करने के मुद्दे के बीच एक बार फिर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का बयान सामने आया है.

    ग़ौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के अफ़ग़ानिस्तान, तालिबान और अमेरिका पर दिए बयान काफ़ी चर्चा में रहे हैं.

    रविवार को एचबीओ मैक्स पर प्रसारित हुए इमरान ख़ान के इंटरव्यू के बाद उनके कई बयानों पर चर्चा जारी है. यह इंटरव्यू अमेरिकी समाचार वेबसाइट AXIOS ने लिया था.

    इस दौरान इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार जोनाथन स्वैन ने इमरान ख़ान से पूछा था कि क्या अफ़ग़ानिस्तान से इस साल 11 सितंबर को अमेरिकी सेना के चले जाने के बाद पाकिस्तान उसे अपने बेस का इस्तेमाल करने देगा.

    पाकिस्तान को कोसना बंद करें, अफ़ग़ानिस्तान से बोले इमरान ख़ान

    इमरान ख़ान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के हाल में दिए गए बयान काफ़ी चर्चा में हैं. अब उन्होंने एक अमेरिकी अख़बार में लेख लिखा है जिसकी चर्चा हो रही है.

    और पढ़ें
    next
  6. योगी आदित्यनाथ के केशव मौर्य के घर जाने से क्या बदले समीकरण?

    योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य

    उत्तर प्रदेश केउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को एक ट्वीट पिन किया और उसमें तीन दूसरी तस्वीरों के साथ ये तस्वीर भी है. मौर्य ने जानकारी दी है कि उनके बेटे के विवाह के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘आशीर्वाद देने आए थे.’

    उनके साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्ता होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल और उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. मौर्य के ट्वीट में पोस्ट की गई तस्वीरों में ये सभी नेता मुस्कुराते दिख रहे हैं.

    ये तस्वीर और योगी आदित्यनाथ का संघ के नेताओं के साथ मौर्य के घर जाना चर्चा में है. दरअसल, मौर्य ने बीते दिनों एक बयान दिया था जिसे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को चुनौती माना गया था.

    View more on twitter

    उन्होंने कहा था, “अगले चुनाव किसके नेतृत्व में लड़े जाएंगे, इसका फ़ैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा.”

    इसके पहले बीजेपी में हाल में शामिल हुए पूर्व नौकरशाह एके शर्मा को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए चुनौती माना जा रहा था.

    लेकिन, बीते दिनों पार्टी में उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नाम एक पत्र लिखा था और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर भरोसा दिखाया था.

    शर्मा ने लिखा था, “आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में होने वाले साल 2022 के राज्य विधानसभा के चुनाव में भाजपा को पहले भी ज़्यादा सीटें आएंगी.”

    View more on twitter

    एके शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी बताया जाता है. वो वीआरएस लेकर बीजेपी में शामिल हुए हैं और एमएलसी चुने गए हैं.

    वहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी बीते हफ़्ते एटा में पत्रकारों से कहा था कि प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव ‘कठिन परिश्रम करने वाले और ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़े जाएंगे.’

    इन बयानों के बीच केशव मौर्य के सुर ही अलग सुनाई दे रहे थे लेकिन मंगलवार को दिखी तस्वीरों को कई जानकारों ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच खाई पाटने की कोशिश बताया.

    View more on twitter

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच तनाव कम होने की चर्चा उस वक़्त शुरु हुई जब पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ के दौर पर थे.

    इनके पिछले दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर सवाल उठने शुरू हुए थे. लेकिन मंगलवार को पार्टी संगठन और सरकार की बैठकों में तस्वीर बदली हुई नज़र आई.

  7. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूज़ीलैंड को पहली पारी में 32 रन की बढ़त

    View more on twitter

    न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहली पारी के आधार पर भारत पर 32 रन की बढ़त हासिल की है.

    बारिश से प्रभावित टेस्ट मैच के पांचवें दिन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ पहली पारी में 249 रन बनाने में कामयाब रहे.

    न्यूज़ीलैंड के लिए डेवन कॉनवे ने 54, कप्तान केन विलियमसन ने 49 और टिम साउदी ने 30 रन बनाए.

    भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार और ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए.

    रविंचंद्रन अश्विन ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.

    भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे. बारिश की वजह से पहले और चौथे दिन खेल नहीं हो सका था.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, सुप्रीम कोर्ट ने 20 कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति रद्द की

    नेपाल

    नेपाल में पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक संकट आज उस वक्त गहरा गया जब सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के 20 कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति रद्द कर दी.

    बीबीसी नेपाली सेवा के मुताबिक़ 4 और 10 जून को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम फैसले में उस कैबिनेट विस्तार को ही खारिज कर दिया है.

    काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़ जस्टिस चोलेंद्र शमशेर राणा और जस्टिस प्रकाश कुमार धुंगाना ने कहा कि संसद को भंग किए जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार करना असंवैधानिक है.

    इसलिए ओली सरकार के मंत्री अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकते हैं. इस फैसले के बाद ओली सरकार में प्रधानमंत्री को लेकर केवल पांच मंत्री ही रह जाएंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सात जून को दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया. 69 वर्षीय केपी शर्मा ओली पिछले महीने संसद में विश्वास मत गंवाने के बाद से ही अल्पमत वाली सरकार की अगुवाई कर रहे हैं.

    उन्होंने 4 जून और 10 जून को कैबिनेट का विस्तार करके 17 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया था जिसकी व्यापक आलोचना हुई थी. तीन राज्य मंत्री भी नियुक्त किए गए थे.

  9. उत्तराखंड: सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल

    ध्रुव मिश्रा, देहरादून से, बीबीसी हिंदी के लिए

    उत्तराखंड

    उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कालेजों में काम कर रहे मेडिकल इंटर्न्स ने कम स्टाइपेंड (मानदेय) के ख़िलाफ़ सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है.

    कोविड वार्ड्स में डयूटी पर लगे इंटर्न्स हालांकि फ़िलहाल बाज़ुओं पर काली पट्टी बांधकर और कैंडेल मार्च निकालकर ही अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे जल्दी न मानी गईं तो वो भी पूरी तरह से हड़ताल में शामिल हो जाएंगे.

    एमबीबीएस की पढ़ाई करके मेडिकल कालेजों में इंटर्न्स का कहना है कि उन्हें 12 से 18 घंटे तक मरीजों की देखभाल करनी पड़ती है लेकिन उन्हें दिया जानेवाल मानदेय एक मज़दूर की दिहाड़ी से भी कम है. उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इंटर्न्स को 7500 रुपये प्रति माह का स्टाइपंड मिलता है.

    इनका तर्क है कि इस हिसाब से ये 250 रुपये प्रति दिन आता है जो एक 'अनस्किल्ड' मज़दूर को मिलने वाले पैसे से भी कम है. डेढ़ महीनों से ये रक़म भी उन्हें नहीं दी गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इंटर्न्स के मामले को ऊपर शासन को भेजा गया है.

    उत्तराखंड

    तीरथ सिंह रावत सरकार में स्वास्थ्य विभाग की ज़िम्मेदारी ख़ुद मुख्यमंत्री के पास है. देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ही इंटर्नशिप कर रहीं पूजा मीणा कहती हैं कि हॉस्टल से अस्पताल जाने में ही उन्हें सैकड़ों ख़र्च करने पड़ रहे हैं.

    कोरोना के कारण सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सर्विसेज उपलब्ध नहीं हैं तो ऑटो या टैक्सी लेकर ही अस्पताल पहुँचा जा सकता है. फिर मेस में खाने के पैसे और दूसरे ख़र्च. पूजा कहती हैं पढ़ाई के समय घर से पैसे मंगाने में बुरा नहीं लगता था लेकिन अब तो नौकरी लग गई है, नाम के आगे डॉक्टर शब्द लग गया है.

    इंटर्न्स का आरोप है कि ड्यूटी पर इस्तेमाल करने के लिए मास्क और सेनेटाइजर तक अपने पैसे से खरीदने पड़ते हैं. हल्द्वानी से एमबीबीएस कर चुके गोरखपुर के अजीत तिवारी कहते हैं जो मास्क मिलते हैं वो कहने को तो N95 मास्क हैं लेकिन इतने डिफेक्टिव हैं कि पहने नहीं जा सकते.

    उत्तराखंड

    वो कहते हैं कि चूंकि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है तो हम मास्क, पीपीई किट और हाथ के दस्ताने भी अपने पैसों से ख़रीद रहे हैं. इंटर्न्स का आरोप है कि लंबी ड्यूटी की वजह से कई बार परिवार वालों तक से हफ्ते-हफ्ते बात नहीं हो पाती. कोविड वार्ड में ड्यूटी के लेकर कई डाक्टर्स ख़ुद भी संक्रमित हो गए थे.

    उत्तराखंड इंटर्न्स डॉक्टर्स ग्रुप के मीडिया कॉर्डिनेटर अक्षत थापा कहते हैं कि पिछली बार मानदेय में साल 2011 में बढ़ोतरी हुई थी जब इसे 2500 रुपये प्रति माह से 7500 रुपये किया गया था. अक्षत बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में भी पहले स्टाइपेंड 7500 रुपये ही था लेकिन अब उसे बढ़ाकर 12500 रुपये कर दिया गया है.

    दूसरे राज्यों में तो 17 से 18 हजार प्रति माह तक है. इस संदर्भ में डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया है. लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाब अभी तक नहीं मिला है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर डीडी चौधरी ने बीबीसी से कहा राज्य मेडिकल एजुकेशन के निदेशक ने पिछले साल अगस्त में उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव को एक पत्र लिखा था जिसमें स्टाइपेंड बढ़ाये जाने की सिफारिश की गई थी.

    उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बीबीसी से कहा कि उन्हें डॉक्टरों की हड़ताल और मांगों की बात का ज्ञान अख़बार से मिला है. राज्य स्वास्थ्य निदेशक तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि मामले को ऊपर शासन को भेजा गया है.

  10. LIVE: राष्ट्र मंच की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं शरद पवार और यशवंत सिन्हा

    View more on facebook
  11. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: मोहम्मद शमी ने दिखाया दम

    View more on twitter

    भारतीय गेंदबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के पांचवें दिन के पहले सत्र में दबदबा दिखाया.

    इस सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैंड के तीन विकेट झटके. कीवी बल्लेबाज़ टीम के खाते में 34 रन जोड़ सके. भारत के खाते में आए तीन विकेटों में से दो मोहम्मद शमी ने लिए.

    लंच के वक़्त न्यूज़ीलैंड का स्कोर है पांच विकेट पर 135 रन. न्यूज़ीलैंड ने दिन के खेल की शुरुआत दो विकेट पर 101 रन के स्कोर से की. भारत को दिन की पहली कामयाबी मोहम्मद शमी ने दिलाई. उन्होंने रॉस टेलर को आउट किया. टेलर 11 रन बना सके. इसके बाद ईशांत शर्मा ने हेनरी निकोल्स का विकेट लिया. वो सात रन बना सके. विकेटकीपर ब्रैडले वाल्टिंग भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. वो सिर्फ़ एक रन बना पाए. उनका विकेट मोहम्मद शमी ने लिया. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 112 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद हैं.

    बारिश की वजह से दो दिन खेल नहीं हो सका. भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी भारत के स्कोर से 82 रन पीछे है.

  12. मोदी और बीजेपी की खामोशी से 'आहत' चिराग पासवान बोले- रिश्ते एकतरफा नहीं रह सकते

    चिराग पासवान

    बीजेपी की खामोशी से 'आहत' और अपनी ही पार्टी में चौतरफा चुनौतियों से घिरे लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी से उनके रिश्ते एक तरफा नहीं रह सकते हैं.

    उन्होंने कहा कि अगर उन्हें दरकिनार किए जाने की कोशिशें जारी रहती हैं तो उनका अगला राजनीतिक कदम क्या होगा, इस पर वे सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में चिराग पासवान ने कहा, "मेरे पिता राम विलास पासवान और मैं हमेशा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे लेकिन जब मुश्किल वक्त आया तो मुझे उम्मीद थी कि वे दखल देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

    हालांकि चिराग पासवान ने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी पर उनका भरोसा बरकरार है लेकिन "अगर आपको दरकिनार कर दिया जाता है, पीछे धकेला जाता है और फैसला लेने के लिए मजबूर किया जाता है तो पार्टी सभी संभावनाओं पर विचार करेगी. किसने लोक जनशक्ति पार्टी का साथ दिया और किसने नहीं, पार्टी को इस आधार पर अपने राजनीतिक भविष्य का फैसला लेना ही होगा."

    चिराग पासवान

    ये पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी ने मौजूदा संकट के दौरान उनसे संपर्क किया था, चिराग पासवान ने जवाब दिया, "जब जनता दल यूनाइटेड लोजपा को तोड़ने के लिए 'इंजीनियरिंग' कर रही थी तो ऐसे वक्त में भाजपा का खामोश रहना वाजिब बात नहीं है."

    "मैंने उम्मीद की थी कि बीजेपी दखल देगी और मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी. उनकी चुप्पी निश्चित रूप से तकलीफ देती है."

    भारतीय जनता पार्टी ने आधिकारिक रूप से कहा है कि लोजपा का संकट उसका आंतरिक मामला है.

    चिराग पासवान से ये भी सवाल पूछा गया कि वे एक तरफ़ जेडीयू पर हमला बोल रहे थे और बीजेपी पर चुप थे. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी उन पर चुप थी.

    चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की लोजपा में फूट डालने में स्पष्ट भूमिका थी. चिराग का कहना है कि नीतीश अतीत में ऐसा करते रहे हैं.

  13. नुसरत जहाँ की वैवाहिक स्थिति का मामला पहुँचा स्पीकर तक, बीजेपी सांसद ने की जाँच की माँग

    नुसरत जहां

    तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहाँ की वैवाहिक स्थिति को लेकर चल रहा विवाद थमता हुआ नहीं दिख रहा है.

    बीजेपी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि उनका मामला लोकसभा की एथिक्स कमिटी को जांच के लिए भेजा जाए.

    19 जून को लोकसभा स्पीकर को भेजी चिट्ठी में बदायूं से भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने मांग है कि कमिटी नुसरत जहाँ के 'अवैध और अनैतिक व्यवहार' की जांच के बाद जरूरी कार्रवाई करे.

    View more on twitter

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहाँ ने लोकसभा को दिए अपने बायोडेटा में लिखा है कि वो शादीशुदा हैं और उनके पति का नाम निखिल जैन है.

    संसद की शपथ उन्होंने नुसरत जहाँ रूही जैन के नाम से ली थी. अब वे कह रही हैं कि उनकी शादी अवैध है. मैंने स्पीकर से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है."

  14. मोदी सरकार के 7 साल में अर्थव्यवस्था का हाल 7 चार्ट से समझें

    नरेंद्र मोदी

    नरेंद्र मोदी ने अधिक नौकरी, विकास और लाल फ़ीताशाही समाप्त करने का वादा करके भारत का सबसे बड़ा चुनाव जीता था और राजनीतिक मंच के केंद्र पर आ पहुँचे थे.

    2014 और फिर 2019 में उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार ने बड़े सुधारों को लेकर उम्मीदें बढ़ा दी थीं.

    लेकिन उनके सात सालों के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उनके आर्थिक आँकड़ें बेहद फीके रहे हैं. महामारी ने जिसे और ख़राब कर दिया और अर्थव्यवस्था का उम्मीद से भी ख़राब प्रदर्शन जारी है.

    यहाँ हम सात चार्ट्स के ज़रिए जानने की कोशिश करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने कैसा प्रदर्शन किया.

    मोदी सरकार के 7 साल में अर्थव्यवस्था का हाल 7 चार्ट से समझें

    नरेंद्र मोदी

    नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े वादों के साथ 2014 में देश की सत्ता संभाली थी और इसके बाद उन्होंने 2019 में भी बड़ी जीत दर्ज की. इस दौरान भारत की अर्थव्यवस्था कहाँ पहुँची?

    और पढ़ें
    next
  15. योगी आदित्यनाथ पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य के घर, संघ के नेता भी रहे मौजूद

    योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे.

    कोई दूसरा राज्य होता तो किसी मुख्यमंत्री के उप मुख्यमंत्री के घर जाने पर शायद ही इतनी चर्चा होती. लेकिन उत्तर प्रदेश में ये मुलाक़ात सुर्खियों में है तो इसकी कई वजह हैं.

    रिपोर्टों के मुताबिक पहली वजह ये है कि लखनऊ में पड़ोसी होने के बाद भी 2017 में प्रदेश सरकार के गठन के बाद से ये पहला मौका बताया जा रहा है, जब योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे हैं.

    दूसरी वजह ये है कि हाल में केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान चर्चा में रहा है. बीते दिनों बरेली में पत्रकारों से बात करते हुए मौर्य ने कहा था, “उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़े जाएंगे, इसका फ़ैसला बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा.”

    उत्तर प्रदेश की राजनीति पर नज़र रखने वाले कई विश्लेषकों ने इस बयान को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच बढ़ती दूरी से जोड़कर देखा.

    View more on twitter

    साल 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष थे और जीत में उनकी भूमिका प्रमुख मानी गई थी. केशव प्रसाद मौर्य के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी कहा था कि अगले मुख्यमंत्री का फ़ैसला चुनाव के बाद केंद्र से होगा.

    योगी आदित्यनाथ का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर जाना एक और वजह से अहम माना जा रहा है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष फिलहाल लखनऊ के दौर पर हैं और प्रदेश के नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं. केंद्रीय नेताओं के पिछले दौरे के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को लेकर सवालों का दौर शुरू हुआ था.

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उप मुख्यमंत्री मौर्य के घर जाने की वजह एक पारिवारिक कार्यक्रम को बताया जा रहा है लेकिन जानकार इसके सियासी मायने निकाल रहे हैं. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जब मौर्य के घर पहुंचे तो वहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता डॉक्टर कृष्ण गोपाल और उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी मौजूद थे.

  16. सुप्रीम कोर्ट के एक और जज पश्चिम बंगाल मामले पर सुनवाई से पीछे हटे

    ममता बनर्जी

    सुप्रीम कोर्ट के एक जज अनिरुद्ध बोस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़े एक मामले की सुनवाई से ख़ुद को अलग कर लिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की वैकेशन बेंच ने मंगलवार को जैसे ही सुनवाई शुरू की जस्टिस गुप्ता ने बताया कि उनके साथी जज ख़ुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर रहे हैं.

    इसके पहले 18 जून को जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने भी पश्चिम बंगाल में चुनाव हिंसा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से ख़ुद को अलग कर लिया था.

    पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के 15 दिन बाद सीबीआई ने नारदा स्टिंग मामले में ममता बनर्जी सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों, एक विधायक और एक पूर्व विधायक को गिरफ़्तार कर लिया था.

    इसके विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई के दफ़्तर पहुंची थी और तब उन पर भी मामला दर्ज किया गया था.

    ममता बनर्जी ने नारदा मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने उन्हें एफ़िडेबिट दाखिल करने से रोक दिया था.

    सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक नारदा मामले में ममता बनर्जी की याचिका पर अब 25 जून को सुनवाई होगी.

    जस्टिस विनीत सरन की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की डिविजन बैंच ने कलकत्ता हाई कोर्ट की पांच जजों वाली बैंच से गुजारिश की है कि वो नारदा मामले में 25 जून के पहले कोई सुनवाई न करें.

  17. पीएम मोदी की बैठक में जम्मू के लोगों की 'मन की बात' को कितनी मिलेगी अहमियत?

    नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है.

    जहाँ एक ओर कश्मीर के सियासी दल अपनी-अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठ कर एक मज़बूत रणनीति बनाने में जुटे हैं, वहीं जम्मू के हित की बात करने वाले दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार पर एक दफ़ा फिर उन्हें नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया है.

    उनका कहना है कि आख़िर क्यों केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सिर्फ़ कश्मीरी नेताओं के चश्मे से ही देखने का प्रयास करती है, क्यों जम्मू के सियासी दलों को केंद्र के सामने अपनी बात रखने का ठीक से मौक़ा भी नहीं दिया जाता?

    पीएम मोदी की बैठक में जम्मू के लोगों की 'मन की बात' को कितनी मिलेगी अहमियत?

    नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है.

    और पढ़ें
    next
  18. राजस्थान के बाद ओडिशा में भी डीज़ल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंची

    पेट्रोल पंप

    तेल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किए जाने के बाद ओडिशा दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है.

    इससे पहले राजस्थान में ही डीजल 100 रुपये के पार पहुंच पाया था.

    सरकारी तेल कंपनियों ने जो नई कीमतें जारी की हैं, उसके तहत पेट्रोल की कीमत 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ाई गई है.

    दिल्ली में पेट्रोल अब 97.50 रुपया प्रति लीटर की रिकॉर्ड कीमत पर बिक रहा है जबकि वहां डीजल की कीमत 88.23 रुपया प्रति लीटर है.

    तेल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं. इसकी वजह स्थानीय कर और ढुलाई भाड़ा है. इसी वजह से देश के कुछ शहरों में पहले पेट्रोल और अब डीज़ल 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है.

    देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पहले ही 100 रुपये से ज्यादा हो गया था लेकिन ताजा बढ़ोतरी के बाद ओडिशा के मलकानगिरि और कोरापुट में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है.