scorecardresearch
 

बिहार में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को टीका देने का बना रिकॉर्ड, सरकार का दावा

मंगल पांडे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 45 से 49 वर्ष के 76013 लोगों को टीके का पहला तथा 8734 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री के जानकारी के मुताबिक 60 वर्ष से ऊपर 11274 लोगों को पहला डोज तथा 2825 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.

Advertisement
X
मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार (फाइल फोटो)
मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीनेशन के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड
  • एक दिन में 6,62,560 लोगों को लगाया टीका
  • बिहार स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा

बिहार में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और इसी क्रम में बिहार सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि 24 घंटे के अंदर बिहार में रिकॉर्ड 6,62,560 लोगों को टीका लगाया गया. यह दावा बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया है. मंगल पांडे ने गुरुवार को ट्वीट करके इस बाबत जानकारी दी और दावा किया कि बिहार ने 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाने के मामले में रिकॉर्ड हासिल किया है.

मंगल पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार हो रही वैक्सीन की आपूर्ति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार बिहार में टीकाकरण का कार्यक्रम काफी तेजी से चलाया जा रहा है. 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार 1 दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, टीकाकरण तेज गति से कर रहा है. बिहार 24 घंटे में रिकॉर्ड 662507 लोगों को टीका देकर सभी राज्यों से आगे रहा है.'

मंगल पांडे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 45 से 49 वर्ष के 76013 लोगों को टीके का पहला तथा 8734 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री के जानकारी के मुताबिक 60 वर्ष से ऊपर 11274 लोगों को पहला डोज तथा 2825 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.

Advertisement

वही पिछले 24 घंटे में 18 से 45 वर्ष के 551703 लोगों को पहला डोज और 10607 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.

और पढ़ें- कोरोना: दुनिया में अबतक 40 लाख से अधिक मौतें, आखिरी 20 लाख सिर्फ 166 दिनों में हुईं

बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल जारी

पटना AIIMS में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दूसरे फेज में 6-12 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है. दूसरे फेज के तहत 43 बच्चों की स्क्रीनिंग हुई है और अब तक कुल 9 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पटना AIIMS के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग की HOD वीणा सिंह ने अपने छोटे बेटे सम्यक (7 साल) पर ट्रायल कराया है. इससे पहले वो अपने बड़े बेटे पर पहले चरण के तहत ट्रायल करा चुकी हैं. ट्रायल के पहले चरण के तहत 12-18 साल के 27 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई थी.

 

Advertisement
Advertisement