सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   76 year old Tript Singh from Mohali reached the stage of Indian Idol

इंडियन आइडल: सिल्वर स्क्रीन पर छाए 76 साल के तृप्त सिंह, मोहाली से मुंबई तक पहुंची ख्याति, विराट भी इनके फैन

संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 17 Jun 2021 01:36 AM IST
सार

76 साल के तृप्त सिंह को जिम में कसरत करते देख युवा भी हैरान रह जाते हैं। फिटनेस ऐसी कि 545 पुशअप लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। कई नौजवान तो उनका सामना करने से कतराते हैं। उनका जज्बा देख जिम प्रबंधन ने उनकी उम्र भर की सदस्यता ही मुफ्त कर दी और अपना ब्रांड एंबेसडर भी बना दिया है। खास बात यह है कि विरोट कोहली भी इन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

76 year old Tript Singh from Mohali reached the stage of Indian Idol
इंडियन आइडल में छाए मोहाली के तृप्त सिंह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपनी फिटनेस के लिए मशहूर मोहाली के 76 वर्षीय तृप्त सिंह की ख्याति छोटे परदे तक जा पहुंची। टीवी शो इंडियन आइडल के मंच पर उन्होंने अपनी पीठ पर ट्रक का टायर रखकर पुशअप्स लगाए तो दर्शक दंग रह गए। तृप्त सिंह इस शो में भाग लेकर बेहद खुश हैं। इस अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पूरा देश उन्हें टीवी पर देख रहा था। 



वहां से तंदुरुस्ती का संदेश देकर मुझे अच्छा लग रहा है। सभी को अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना चाहिए। यदि आपकी इच्छाशक्ति मजबूत हो तो उम्र ज्यादा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। आज मैं सिर्फ अपनी तंदुरुस्ती के कारण ही थोड़ा बहुत मशहूर हो पाया हूं। 


सेक्टर-71 में रहने वाले तृप्त सिंह 76 साल की उम्र में नौजवानों को भी कसरत में मात देने का दम रखते हैं। उनके जिम में कसरत करने के चर्चे सोशल मीडिया से होते हुए टीवी शो तक पहुंच गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई से आई कॉल-मुझे लगा मजाक है

तृप्त सिंह ने बताया कि वे शाम सात बजे के बाद अपना फोन बंद कर देते हैं। सुबह उठे तो उस पर रात में आई मिस कॉल थी। उन्होंने सुबह फोन किया तो उधर से मुंबई आने का न्योता दिया गया। उन्हें लगा कि कोई परेशान करने की नीयत से मजाक कर रहा है। इसके बाद टीवी शो की ओर से उन्हें बार-बार फोन किया गया। 

मुंबई से एक टीम उनके घर पहुंचकर उनसे मिली। फिर वीडियो इंटरव्यू के बाद उन्हें विश्वास हुआ कि यह सब हकीकत है। सोनी टीवी की टीम ने कोविड रिपोर्ट के साथ उन्हें मुंबई बुलाया। 5 जून को उनकी प्लेन की टिकट बुक की गई।

महाराष्ट्र सरकार की कोविड गाइडलाइंस के चलते मुंबई में शूटिंग बंद थी, इसके बावजूद दमन और द्वीप के होटल में शो शूट किया जा रहा था। तृप्त सिंह को इसी फाइव स्टार होटल में ठहराया गया। 7 जून को उनकी शूटिंग थी, जिसमें उन्हें अपना हुनर दिखाने के लिए एक घंटे का मौका मिला। उनका दमखम देखकर शो के जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया हैरान रह गए। उन्होंने उनकी खूब तारीफ की। 

40 किलो का टायर लेकर 15 पुश अप्स लगाए 
तृप्त सिंह ने बताया कि वे पहले से ही कसरत करने के आदी हैं। जब उन्हें टीवी की तरफ से कॉल आई तो थोड़ा अजीब लगा। जिस शो में वे जाने वाले थे, वह गायकी का शो था। लेकिन वह विशेष एपिसोड के लिए मना नहीं कर सके।

उन्होंने सोचा इस मंच से वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक तंदुरुस्ती का संदेश दे सकेंगे। उन्होंने शो के दौरान ट्रक का 40 किलो वजनी टायर लेकर 15 पुश अप्स लगाए। उन्होंने बताया कि 8 जून को वह मुंबई से लौट आए। टीवी पर यह शो प्रसारित होने के बाद लोग और रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed