scorecardresearch
 

कांग्रेस टूलकिट मामला: ट्विटर इंडिया के एमडी से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ, गुमराह करने का शक!

सरकार के सूत्रों के मुताबिक जांच में केवल यही सामने नहीं आया है कि ट्विटर इंडिया के लिंक अमेरिका की पेरेंट कंपनी से जुड़े हैं बल्कि यह भी पता चला है भारतीय कानून लागू करने वाली संस्थाओं को गुमराह करने के लिए कॉरपोरेट के नाम पर नकाब का एक गहरा जाल भी बुना गया है.

Advertisement
X
ट्विटर इंडिया के हेड से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी. (सांकेतिक तस्वीर)
ट्विटर इंडिया के हेड से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विटर इंडिया हेड से दिल्ली पुलिस ने की थी पूछताछ
  • भारतीय कानून लागू करने वाली संस्थाओं को गुमराह करने की कोशिश

बीजेपी की तरफ से लगाए गए टूलकिट के आरोप के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के मामले में जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को कुछ दिलचस्प तथ्य मिले हैं. सरकार के सूत्रों के मुताबिक जांच में केवल यही सामने नहीं आया है कि ट्विटर इंडिया के लिंक अमेरिका की पेरेंट कंपनी से जुड़े हैं बल्कि यह भी पता चला है भारतीय कानून लागू करने वाली संस्थाओं को गुमराह करने के लिए कॉरपोरेट के नाम पर नकाब का एक गहरा जाल भी बुना गया है.

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताए जाने के कारण और तथ्य को लेकर भेजे गए नोटिस पर ट्विटर के टालने वाले जवाब के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष महेश्वरी से पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस बीते 31 मई को बेंगलुरु गई थी और मनीष महेश्वरी से कई सारे सवाल किए थे. 

यह पूछताछ ऐसे में की गई जब दिल्ली पुलिस ने महेश्वरी के यहां जाकर पूछताछ करने की पेशकश की थी जिसके बाद 27 मई को एक ईमेल के जरिए महेश्वरी ने पुलिस को अपना बेंगलुरु का पता दिया था, जहां वह निजी तौर पर जांच में सहयोग के लिए राजी थे.

Advertisement

एक सीनियर सरकारी सूत्र ने कहा कि ट्विटर के दरवाजे से ही मैनिपुलेशन शुरू हो जाता है. ट्विटर को अपने कर्मचारियों का फैक्ट चेक करना शुरू कर देना चाहिए. ट्विटर इंडिया के सीनियर कर्मचारी को एमडी बताया गया जबकि जब उनसे इस मामले में जिम्मेदारी लेने को कहा गया तो उन्होंने खुद को सेल्स हेड बताया था.

इसपर भी क्लिक करें- ’आजतक के खिलाफ आरोप बेबुनियाद’, दिल्ली हाईकोर्ट का ट्विटर हैंडल पर एक्शन
 
इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि ट्विटर इंडिया के एमडी ने अपने पूछताछ में दिल्ली पुलिस को बताया कि टीसीआईपीएल के सबसे वरिष्ठ अधिकारी और बाहरी रूप से कंपनी के एमडी के रूप में जाने जाने के बावजूद, उन्हें निदेशकों और उनके विवरणों के बारे में पता नहीं था. वह इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के रिकॉर्ड से जानकारी लेते थे. दिल्ली पुलिस और गहन जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्विटर हेड के इतने बड़े पद पर होने के बावजूद उन्होंने अपनी टीम के बारे में इतनी कम जानकारी होने की बात कैसे कह दी.

इसपर भी क्लिक करें- भारत में खत्म हुआ ट्विटर का 'कानूनी कवच', गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की पहली FIR
 

सूत्रों के मुताबिक ट्विटर इंडिया के एमडी बताए जा रहे मनीष महेश्वरी से यह भी पूछा गया है कि वह किसे रिपोर्ट करते थे और वो जिसे रिपोर्ट करते थे क्या वो भी ट्विटर इंडिया का कर्मचारी है. आरोप है कि मनीष महेश्वरी ने कहा है कि वह सिंगापुर में रह रहे यू सासामोटो को रिपोर्ट करते थे. यू सासामोटो  जापान और एशिया पैसिफिक के वीपी हैं. उनका कार्यकाल एक मई 2021 से शुरू हुआ है. उन्होंने माया हरि की जगह ली है. माया को ट्विटर के ग्लोबल स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पहली बार ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष महेश्वरी को 21 मई को लिखा था और टूलकिट से जुड़ी जो भी जानकारी ट्विटर के पास थी उसे  22 मई तक साझा करने के लिए कहा था. जिसके बाद मनीष के जवाब मामले से पल्ले झाड़ने वाले थे.

 

 

 

Advertisement
Advertisement