सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   As the graph of Corona comes down discussion about  Amarnath Yatra starts

जम्मू -कश्मीर : कोरोना का ग्राफ नीचे आते ही अमरनाथ यात्रा की सुगबुगाहट, लंगर की अनुमति

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 17 Jun 2021 01:58 AM IST
सार

  • तीन संगठनों को मिली यात्रामार्ग पर लंगर लगाने की अनुमति 
  • बालटाल ट्रैक की पवित्र गुफा तक पूरी हुई सफाई, लंगर के लिए कुछ शर्तें भी   

As the graph of Corona comes down discussion about  Amarnath Yatra starts
amarnath yatra - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर में कोरोना का ग्राफ नीचे आते ही अमरनाथ यात्रा की तैयारियां एक बार फिर शुरू हो गई हैं। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बीच श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कुछ लंगर संगठनों को बालटाल ट्रैक के लिए 28 जून से 22 अगस्त तक लंगर लगाने की अनुमति दे दी है। इसके लिए लंगर संगठनों से 19 जून तक सेवादारों के आवासीय पते, फोन नंबर, पुलिस सत्यापन रिपोर्ट, दो पासपोर्ट साइज फोटो, मान्यता प्राप्त डॉक्टर/चिकित्सा संस्थान से जारी अनिवार्य चिकित्सा प्रमाणपत्र मांगे गए हैं।



 संगठनों को 20 जून को ट्रेवल शेड्यूल के साथ नामित कैंप निदेशक/जनरल मैनेजर (कार्य) से संपर्क कर रिपोर्ट करने को कहा है। लंगर के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। लंगर के लिए अनुमति से यात्रा को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। पारंपरिक बालटाल ट्रैक को लगभग साफ कर दिया गया है। 


औपचारिक तौर पर घोषित 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए कुछ लंगर संगठनों को लंगर के लिए अनुमति दी गई है। हालांकि बालटाल ट्रैक पर अन्य कार्य भी चल रहे हैं, जिससे उन्हें भी लंगर सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। लंगर संगठनों को जारी की गई शर्तों में उन्हें किचन/कुकिंग क्षेत्र में उचित साफ सफाई रखनी होगी। इस क्षेत्र को पीवीसी शीट (2एमएम थिक) से कवर करना होगा। इसके अलावा अन्य जरूरी कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सेवादार नियमित रूप से फेस मास्क, सामाजिक दूरी, भीड़ न करना आदि का पालन करेंगे। कोविड महामारी को देखते हुए भीड़ से बचाव के लिए लंगर स्थलों पर खाने की अनुमति नहीं होगी और लोगों को पैक्ड फूड वितरित किया जाएगा। अनुमति हासिल करने वाले लंगर संगठनों में से एक बर्फानी सेवा मंडल, हरियाणा है। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा पर अभी आधिकारिक कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन बालटाल ट्रैक को पवित्र गुफा तक लगभग साफ कर लिया गया है। इस ट्रैक पर अन्य कार्य भी चल रहे हैं। ट्रैक पर सुरक्षाबलों की पहले ही तैनाती की गई है। 
विज्ञापन

सीमित लंगर संगठनों को अनुमति देने से रोष
श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर आर्गेनाइजेशन (साबलो) के महासचिव राजन गुप्ता ने श्राइन बोर्ड की ओर से सीमित लंगर संगठनों को अनुमति देने पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से यात्रा की अभी औपचारिक कोई घोषणा नहीं की गई है, उस पर कुछ लंगर संगठनों को अनुमति देने का क्या तर्क है। बोर्ड को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, ताकि अन्य लंगर संगठन भी अपनी तैयारी कर सकें। फिलहाल बोर्ड यात्रा करवाने में असमर्थ नजर आ रहा है। 

इस साल भी आरती का सीधा प्रसारण होगा
पिछले साल की तरह इस बार भी श्राइन बोर्ड की ओर से पवित्र अमरनाथ गुफा से आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए एमएचवन प्राइम चैनल पर पवित्र गुफा से 28 जून से 22 अगस्त तक प्रात: छह बजे से 6.30 बजे और सायं 5 से 5.30 बजे तक आरती का सीधा प्रसारण होगा।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed