scorecardresearch
 
Advertisement

अपने ही महकमे के IPS अफसर को क्यों ढूंढ रही यूपी पुल‍िस, जान‍िए

अपने ही महकमे के IPS अफसर को क्यों ढूंढ रही यूपी पुल‍िस, जान‍िए

यूपी के महोबा में पुलिस अधीक्षक रहे भारतीय पुलिस सेवा के निलंबित अधिकारी मणिलाल पाटीदार को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने इनामी राशि बढ़ाने का ऐलान किया है. अब निलंबित आईपीएस अधिकारी पाटीदार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस की टीमें राजस्थान और गुजरात के अहमदाबाद समेत अन्य संभावित जगह छापेमारी कर रही हैं. गौरतलब है कि मणिलाल पाटीदार महोबा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे. महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के रहने वाले क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर 2020 के दिन संदिग्ध हालत में गोली लग गई थी. इंद्रकांत ने उपचार के दौरान कानपुर के एक निजी अस्पताल में 13 सितंबर को दम तोड़ दिया था. इंद्रकांत की मौत के बाद उनके भाई ने तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mani Lal Patidar, an IPS officer and the former superintendent of police (SP) in Mahoba, Uttar Pradesh is absconding since November. The IPS officer is accused in the murder case of a stone crusher dealer named Indramani Tripathi. Watch the video.

Advertisement
Advertisement