scorecardresearch
 

दिल्ली: RJD सुप्रीमो लालू यादव से मिले अखिलेश यादव, शेयर की ये तस्वीर

राजद सुप्रीमो के साथ अखिलेश की ये मुलाकात यूपी में आगामी चुनावों को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि लालू यादव और सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बीच पारिवारिक संबंध हैं. दोनों के बीच समधी का रिश्ता है. 

Advertisement
X
अखिलेश यादव और लालू यादव की मुलाकात
अखिलेश यादव और लालू यादव की मुलाकात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लालू यादव से दिल्ली में मिले अखिलेश
  • सोशल मीडिया पर चर्चा में आई तस्वीर

बिहार में जहां एक तरफ लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट की खबरों से राज्य की राजनीति में हलचल जारी है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और राजद सुप्रीमो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गयी है.

दरअसल, सोमवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. जिसके बाद से ही यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अटकलों को हवा मिल गयी है. माना जा रहा है कि यह मीटिंग यूपी में किसी बदलाव का संकेत भी हो सकती है.

इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पर लालू यादव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली में माननीय लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य-लाभ की सकारात्मक प्रगति जानी. हम सब की तरफ से उनको स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएं!'




राजद सुप्रीमो के साथ अखिलेश की ये मुलाकात यूपी में आगामी चुनावों को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि लालू यादव और सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बीच पारिवारिक संबंध हैं. दोनों के बीच समधी का रिश्ता है. 

बता दें कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू जमानत मिलने के बाद पिछले दिनों जेल से रिहा हुए थे और तब से वह दिल्ली में ही अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ रह रहे हैं. लालू के परिवारवालों का कहना है क्योंकि वह अस्वस्थ हैं और कोरोना के कारण भी परिवार वाले उन्हें पटना लाने में हिचक रहे हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement