सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Speed kills 3 in a bizarre accident on the Chhindwara-Nagpur highway kia Seltos split in two parts

खौफनाक: पुल से टकराई तेज रफ्तार किआ सेल्टोस, 3 सेकेंड में दो टुकड़े हो गई 13 लाख की कार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार संभव Updated Mon, 14 Jun 2021 10:28 PM IST
सार

इस हादसे में किआ सेल्टोस एसयूवी के दो टुकड़े हो गए, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर जब गाड़ी की तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने यहां तक कहा कि कार बेहद करीने से काटी हुई लग रही है।

विज्ञापन
Speed kills 3 in a bizarre accident on the Chhindwara-Nagpur highway kia Seltos split in two parts
छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे पर दो टुकड़ों में बंटी किआ सेल्टोस - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे पर तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली। इस हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि, इस हादसे में चर्चा उस गाड़ी की हो रही है, जिसमें ये लोग सवार थे। दरअसल, इस घटना में गाड़ी के दो टुकड़े हो गए, जिसके बाद कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा 11 जून को छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे पर हुआ। उस दौरान किआ सेल्टोस कार में पांच लोग सवार थे और यह काफी तेज गति से जा रही थी। रास्ते में बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में कार के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से टकरा गई। इस हादसे में पीछे की सीट पर बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठा दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

बता दें कि इस हादसे में किआ सेल्टोस एसयूवी के दो टुकड़े हो गए, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर जब गाड़ी की तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने यहां तक कहा कि कार बेहद करीने से काटी हुई लग रही है। गौरतलब है कि आधुनिक कारों को इस तरह तैयार किया जाता है कि वे किसी भी हादसे का असर खुद पर सबसे ज्यादा ले सकें। हालांकि, कई घटनाओं में कार खुल भी जाती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि पांचों लोगों में से कितनों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। अहम बात यह है कि भारत में कार की पिछली सीट पर बैठने वाले अधिकतर लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं। माना जा रहा है कि इस घटना में भी पिछली सीट पर सवार तीनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। 
 

बताया जा रहा है कि इस कार को सचिन जायसवाल चला रहे थे, जबकि नीलम जायसवाल बगल की सीट पर बैठी थीं। ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें नागपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कार में सवार पांचों लोग रमकोना से नागपुर एक शादी में शामिल होने गए थे और घटना के वक्त रमकोना लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी। अचानक एक बाइक उनके सामने आ गई। कार चालक ने टक्कर टालने की पूरी कोशिश की, जिससे गाड़ी पुल से टकरा गई और पलक झपकते ही दो हिस्सों में बंट गई। कार को दो टुकड़ों में बंटने में महज 2-3 सेकेंड ही लगे। 
विज्ञापन

बता दें कि किआ सेल्टोस अगस्त 2019 के दौरान भारत में लॉन्च हुई थी। तब से अब तक यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। किआ इंडिया ने कुछ समय पहले नई सेल्टोस भी बाजार में उतारी, जिसकी कीमत 9.95 लाख से 17.65 लाख है। पिछले साल किआ सेल्टोस को क्रैश टेस्ट में सुरक्षा के लिए तीन स्टार मिले थे। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed