Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. Post update

    बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह लाइव अब यहीं बंद हो रहा है. मंगलवार की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी अपडेट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  2. वैक्सीन की कमी के कारण कश्मीर में टीकाकरण रुकने की कगार पर

    टीकाकरण

    आमिर पीरज़ादा

    बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

    कश्मीर घाटी में कोरोना का टीकाकरण लगभग रुकने की कगार पर पहुंच चुका है.

    सोमवार को घाटी के 10 ज़िलों में सिर्फ़ 390 लोगों को ही टीका लगाया गया जबकि पांच ज़िलों में एक भी टीका नहीं लगा.

    जम्मू-कश्मीर के टीकाकरण अफ़सर डॉक्टर शाहिद हुसैन ने कहा, “सिर्फ़ शोपियां ज़िले को छोड़कर हमारे पास छह दिन पहले ही स्टॉक ख़त्म हो गया था. हमारे पास अब सिर्फ़ 2,000 वैक्सीन ही बची हैं और कहीं वैक्सीन नहीं है.”

    रविवार को कश्मीर क्षेत्र के सभी ज़िलों में ज़ीरो वैक्सीनेशन हुआ था जबकि जम्मू क्षेत्र में 9,000 टीके लगाए गए थे.

    वैक्सीन की कमी के कारण कश्मीर के अधिकतर टीकाकरण केंद्र बंद पड़े हैं और लोग वैक्सीनेशन पोर्टल पर टीकाकरण की बुकिंग करा पाने में असमर्थ हैं. जिन लोगों की बुकिंग हो गई थी उन्हें रद्द कर दिया गया है.

    जम्मू और श्रीनगर के कुछ सेंटरों को छोड़कर अभी भी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 18 साल से अधिक लोगों का टीकाकरण पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि कुछ केंद्रों पर सप्लाई है जो केवल एक प्रतीकात्मक गतिविधि है.

    डॉक्टर शाहिद कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के प्राधिकरणों ने 1.24 करोड़ ख़ुराक का ऑर्डर किया था ‘लेकिन उसमें से 1 मई तक सिर्फ़ 3 लाख ख़ुराक ही मिली हैंऔर आख़िरी बार वैक्सीन 6 मई को श्रीनगर पहुंची थी.’

    पूरे जम्मू-कश्मीर में अब तक 28 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है जबकि 5.32 लाख लोगों को ही दूसरी डोज़ मिली है.

    बीते 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 3,344 नए मामले सामने आए हैं जबकि 73 लोगों की मौत हुई है. अब तक केंद्र शासित प्रदेश में 2.47 लाख संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

    कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण पूरे क्षेत्र में 29 अप्रैल से लॉकडाउन जारी है.

  3. ग़ज़ा की सुरंगों के नेटवर्क को इसराइल क्यों निशाना बनाता है?

    जिहादी

    इसराइली सेना ने सोमवार को बताया कि उसने 15 किलोमीटर लंबी सुरंग को तबाह कर दिया है जिसे हमास और दूसरे चरमपंथी समूह ग़ज़ा पट्टी में इस्तेमाल करते थे.

    जिहादी लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला सुरंग सिस्टम हमेशा से इसराइल के निशाने पर रहा है.

    मिस्र के साथ लगती सीमा पर दो दशक पहले इनका निर्माण शुरू हुआ था ताकि इसके ज़रिए हथियार और दूसरे सामान तस्करी करके लाए जा सकें.

    इसके बाद ग़ज़ा-इसराइली सीमा पर भी सुरंगें खोदी जाने लगीं ताकि हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाके इसराइली सीमा गार्डों के सामने पहुँच सकें.

    यह अंडरग्राउंड सिस्टम चरमपंथियों के कमांड ढांँचे को तब सुरक्षित रखता है जब लड़ाके इसराइली सेना के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे होते हैं.

    कई सुरंगें आमतौर पर 65 फ़ुट गहरी होती हैं जो कई सुरंगों से जुड़ी होती हैं और अलग-अलग जगहों पर जाकर निकलती हैं.

    इस सिस्टम के बारे में किसी को पता न चले, इसके लिए इसमें घुसने की जगह कई बार किसी घर, मस्जिद, स्कूल या सार्वजनिक बिल्डिंग के निचले तल पर होती है.

  4. फरार सुशील कुमार की सूचना देने वाले को दिल्ली पुलिस देगी एक लाख रुपए का इनाम

    सुशील कुमार

    दिल्ली पुलिस ने एक पहलवान की हत्या के मामले में सुशील कुमार की जानकारी देने वालों को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. सुशील कुमार के साथ एक अन्य अभियुक्त अजय भी फरार हैं. दिल्ली पुलिस ने अजय की जानकारी देने वालों को 50 हज़ार रुपए देने का ऐलान किया है. सुशील कुमार और अन्य अभियुक्तों के ख़िलाफ़ इस मामले में ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया गया है.

    View more on twitter

    हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले सागर राणा हाल ही में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में हुए झगड़े में मारे गए थे. दिल्ली पुलिस की एफ़आईआर के मुताबिक़ पुलिस ने प्राथमिक जाँच में पाया कि सुशील कुमार और उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया है. सुशील कुमार दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हैं और फ़िलहाल वह फ़रार हैं.

    सागर राणा
  5. पीएम मोदी ने डॉक्टरों से बात की, कहा- ऑक्सीजन उत्पादन की चुनौती पूरी

    मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के डॉक्टरों के साथ कोविड-19 के उनके अनुभवों पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से म्यूकरमाइकोसिस पर भी जागरूकता फैलाने की अपील की.

    पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि ‘ऐसे समय में हमारे डॉक्टरों का दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय है.’

    View more on twitter

    वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ़ का धन्यवाद किया.

    उन्होंने कहा कि टेस्टिंग हो, मेडिसिन की सप्लाई हो या नए इन्फ़्रास्ट्रक्चर का रिकॉर्ड समय में तैयार करना हो, सबकुछ बहुत तेज़ी से किया गया, ऑक्सीजन के उत्पादन में कई चुनौतियां आईं लेकिन उन्हें पूरा किया गया.

    प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि फ़्रंटलाइन वॉरियर्स के टीकाकरण कार्यक्रम की रणनीति के कारण दूसरी लहर के दौरान अधिक लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि देश में 90%स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके की पहली ख़ुराक ले ली है. वैक्सीन ने अधिकतर डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की है.

    मोदी

    उन्होंने कहा, “बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है, कोरोना का टीका.केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा देशवासियों को तेज़ी से टीका लग पाए.देशभर में अभी तक क़रीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं.”

    इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने म्यूकरमाइकोसिस की चुनौतियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को ज़रूरी क़दम उठाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी और इसके बारे में जागरूकता फैलानी होगी.

    उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों के शारीरिक सेहत के साथ-साथ मानसिक सेहत पर भी बल देते हुए कहा कि इस लड़ाई में आम नागरिकों का उनमें विश्वास एक बड़ी शक्ति है.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़ग़ज़ा में मरने वालों का आंकड़ा 200 हुआ, इसराइल में 10 की मौत

    ग़ज़ा

    ग़ज़ा में हमास के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एक सप्ताह पहले शुरू हुए इसराइली हमलों में अब तक मरने वालों की संख्या 200 हो चुकी है.

    इसको लेकर एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है मारे गए लोगों में 59 बच्चे और 35 महिलाएं शामिल हैं और 1,305 लोग घायल हुए हैं.

    वहीं, इसराइली सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा में अब तक 130 चरमपंथियों को मार दिया है.

    इसी दौरान एक सप्ताह में ग़ज़ा से चरमपंथियों के रॉकेट हमलों में अब तक 10 इसराइली लोगों की मौत हुई है जिसमें दो बच्चे और एक सैनिक शामिल है.

  7. जर्मनी में यहूदी विरोधी भावनाओं की नेताओं ने की निंदा

    जर्मनी

    जर्मनी में कई पार्टियों के राजनेताओं ने यहूदियों के प्रार्थनास्थल के बाहर फ़लस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान यहूदी विरोधी नारों की आलोचना की है. रविवार की रात एक यहूदी क़ब्रिस्तान को हरे रंग से रंग दिया गया. जर्मनी के कई शहरों में बड़ी संख्या में फ़लस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं. इन प्रदर्शनों के दौरान यहूदियों के विरोध में नारे लगे हैं और प्ले कार्ड भी दिखाए गए हैं. दो मामलों में यहूदियों पर हमले भी हुए हैं. ज़्यादातर विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं, लेकिन एक प्रदर्शन के दौरान कोविड पाबंदियों का उल्लंघन हुआ और पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए. पिछले सप्ताह भी कम से कम तीन यहूदी प्रार्थनास्थल के बाहर इसराइली झंडे जलाए गए. बुंदेस्टाग के अध्यक्ष वोल्फगैंग शाउबल ने विरोध प्रदर्शनों में यहूदी-विरोधी नारों की तस्वीरों को "असहनीय" बताया.

  8. इसराइल ने कहा, हमास के नौसैनिक हमले को किया नाकाम

    इसराइल के हमले के बाद ग़ज़ा सिटी का समुद्र तट
    Image caption: इसराइल के हमले के बाद ग़ज़ा सिटी का समुद्र तट

    इसराइली डिफ़ेंस फ़ॉर्सेज़ (IDF) ने बताया है कि उसने हमास लड़ाकों के समुद्र में पनडुब्बी के ज़रिए हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है.

    इसराइल एयरफ़ोर्स (IAF) ने ट्वीट किया है कि हाल के दिनों में इसराइली नौसैनिक बलों ने उत्तरी ग़ज़ा में हमास के नौसैनिक बलों के बेस के नज़दीक संदेहास्पद गतिविधियां दर्ज की थीं.

    “आज, आईएएफ़ के निगरानी विमान और नौसैनिक क्षमता का इस्तेमाल करते हुए कई संदिग्धों को जहाज़ पर पाया गया. संदिग्ध हमास के थे और पनडुब्बी नौसैनिक हथियार के साथ थे.”

    “जहाज़ को किनारे ले जाया जा रहा था और लग रहा था कि वह इसराइली जलक्षेत्र में हमला करने जा रहे हैं. ख़तरे को समाप्त करने के लिए थोड़ी ही देर में IDF के नौसैनिक जहाज़ और एयरक्राफ़्ट ने ऑपरेटर और हथियार को निशाना बनाया.”

    IDF ने इसके अलावा हमले का एक वीडिया भी पोस्ट किया है जिसमें कई लड़ाकों के मारे जाने की ख़बर है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़टीएमसी नेताओं को मिली ज़मानत

    सीबीआई की विशेष अदालत ने नारदा स्टिंग मामले में गिरफ़्तार तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को ज़मानत दे दी है.

    नारदा स्टिंग मामले की जाँच कर रही सीबीआई ने सोमवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया था. इनमें दो मंत्री भी थे.

    इन नेताओं में दो मंत्रियों फ़िरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के अलावा पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी और टीएमसी विधायक मदन मित्रा भी शामिल थे.

    View more on twitter
  10. ग़ज़़ा में लगातार हो रही इसराइली बमबारी 'विनाशकारी': एमएसएफ़

    ग़ज़ा

    ग़ज़ा में मेडिसां सां फ़्रंतिए (एमएसएफ़) के हेड ऑफ़ मिशन हेलेन ओटेन्स पैटरसन ने कहा है कि पिछले सप्ताह से ग़ज़ा पर चल रही भारी बमबारी विनाशकारी रही है. इसराइल के हवाई हमले में सड़कें, पानी की व्यवस्था, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहुत नुक़सान पहुँचा है. उन्होंने बताया कि पहले से ही जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था पर भारी दबाव है.

    ग़ज़ा

    हेलेन ओटेन्स पैटरसन ने बीबीसी को बताया, "अस्पताल तक पहुँचना मुश्किल है. लोग घायलों को ख़ुद ही स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल जा रहे हैं." उन्होंने बताया कि ग़ज़ा के पॉवर प्लांट में ईंधन ख़त्म होने वाला है, इसलिए आशंका है कि जल्द ही वहाँ बिजली कट जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर बिजली नहीं रही, तो इसका स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफडी असर पड़ेगा. हेलन ओटेन्स पैटरसन ने आम लोगों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वे बड़ी संख्या में हो रही मौतों को लेकर चिंतित हैं और उन्हें लगता है कि जल्द ही वहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्था दबाव सह नहीं पाएगी. हेलेन ओटेन्स पैटरसन ने बताया कि उनका संगठन अस्पताल की मदद कर रहा है ताकि कम घायलों को वापस घर भेजा जा सके और गंभीर रूप से घायलों का इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बमबारी का लोगों पर मनोवैज्ञानिक असर भी पड़ा है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़नवनीत कालरा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

    कथित तौर पर दिल्ली के रेस्टॉरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमा करने के मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने व्यवसायी नवनीत कालरा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

    नवनीत कालरा को रविवार शाम को गुड़गांव के एक फ़ार्म हाउस से गिरफ़्तार किया गया था.

    View more on twitter

    उन पर आरोप हैं कि उन्होंने ख़ान मार्केट के अपने रेस्टॉरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमा कर रखे थे और उन्हें बड़े दामों पर बेचा जा रहा था.

    दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में कालरा के तीन रेस्टॉरेंट से 500 कंसंट्रेटर को ज़ब्त किया था और कालरा की तलाश कर रही थी.

  12. इसराइल की सेना का दावा, इस्लामिक जिहाद का कमांडर मारा गया

    ग़ज़ा

    इसराइल की सेना ने दावा किया है कि उसके हमले में इस्लामिक जिहाद के कमांडर की मौत हो गई है. सेना का कहना है कि उसके हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद के उत्तरी ग़ज़ा डिविज़न के कमांडर की मौत हुई है. इसराइली सेना ने ट्वीट कर बताया है कि इसराइल के ख़िलाफ़ कई एंटी टैंक मिसाइल हमले में शामिल हुसाम अबू हरबीद की मौत हो गई है. इस्लामिक जिहाद ने फ़िलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से पुष्टि की है कि अबू हरमीद की मौत हो गई है. ग़ज़ा की मीडिया ने भी अबू हरमीद के मारे जाने की ख़बर दी है.

    View more on twitter
  13. इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष पर अमेरीका और सऊदी विदेश मंत्रियों की बातचीत

    ग़ज़ा

    इसराइल-ग़ज़ा हिंसा को लेकर सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से चर्चा की है.

    सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी ने ट्वीट किया है, “हिज़ हाइनेस विदेश मामलों के मंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री से किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ रणनीतिक संबंधों की समीक्षा की है ताकि सभी क्षेत्रों में संबंध मज़बूत किए जाएं. इसके साथ ही फ़लस्तीनी क्षेत्र में बदल रहे माहौल को लेकर भी चर्चा हुई है.”

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों के बीच ‘इसराइल, वेस्ट बैंक और ग़ज़ा में तनाव कम करने और हिंसा बंद करने को लेकर चर्चा हुई.’

    “विदेश मंत्री ने फ़लस्तीनी और इसराइली जानों के नुक़सान पर खेद जताया और संकट को गहराने से रोकने का निवेदन किया.”

    विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका ने सऊदी अब के साथ उसकी सुरक्षा और यमन में संघर्ष विराम और राजनीतिक प्रक्रिया की तब्दीली को लेकर भी चर्चा की.

  14. 18-44 आयु वर्ग के लिए रोकना पड़ सकता है वैक्सीनेशन: मनीष सिसोदिया

    मनीश सिसोदिया

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अगर 18-44 आयु वर्ग के लिए केंद्र की ओर से और वैक्सीन नहीं मिली, तो वैक्सीनेशन सेंटर्स मजबूरन बंद करने पड़ेंगे.

    View more on twitter

    उन्होंने बताया कि केंद्र केंद्र सरकार ने सूचित किया है कि दिल्ली को मई महीने में 45+ आयु वर्ग के लिए 3.83 लाख वैक्सीन मिलेगी, लेकिन 18-44 आयु वर्ग के लिए अभी और वैक्सीन नही मिल पाएगी. मनीष सिसोदिया ने केंद्र से अनुरोध किया है कि 18-44 आयु वर्ग के लिए भी पर्याप्त वैक्सीन दी जाए.

    View more on twitter
  15. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट, 4524 नए मामले

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4524 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 10,918 लोग ठीक हुए हैं और 340 लोगों की मौत हुई है.

    View more on twitter
  16. ब्रेकिंग न्यूज़अपने नेताओं की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ कोर्ट जाएगी टीएमसी

    ममता

    पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ़्तारी को लेकर पार्टी कोर्ट जाएगी. ये टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी का कहना है.

    नारदा स्टिंग मामले की जाँच कर रही सीबीआई ने सोमवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं समेत चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. इनमें दो मंत्री भी शामिल हैं.

    इन सभी को उनके घर से निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ़्तर ले जाया गया और वहाँ उनकी गिरफ़्तारी की गई.

    इन नेताओं में दो मंत्रियों फ़िरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के अलावा पूर्व मंत्री और अब बीजेपी नेता शोभन चटर्जी और टीएमसी विधायक मदन मित्रा भी शामिल हैं.

    राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हाल ही में सीबीआई को इन नेताओं के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर करने की अनुमति दी थी.

    टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फ़ैसले में कहा था कि कोविड काल में पुलिस किसी को बेवजह हिरासत में न ले या गिरफ्तार न करे. इसके बावजूद सीबीआई और पुलिस ने हमारे चार नेताओं को गिरफ़्तार किया है."

    View more on twitter

    उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर बदले की भावना का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा कि राज्यपाल को राज्य सरकार से सलाह लेनी चाहिए थी. कल्याण बनर्जी ने कहा, "राज्यपाल ख़ून चूसने वाले बन गए हैं. वे 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी का टिकट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए वे टीएमसी के ख़िलाफ़ जो चाहे, कर रहे हैं."

    उन्होंने कहा कि राज्यपाल को एक मिनट भी अपने पद पर नहीं रहना चाहिए.

  17. बीबीसी मॉनिटरिंग

    ख़बरों की रिपोर्टिंग और विश्लेषण

    मस्जिद परिसर में मौजद एक पेड़ में आग लगी थी, जिसकी वजह से कुछ लोगों को ये लगा कि मस्जिद में ही आग लग गई है

    इसराइल और फलस्तीनियों का संघर्ष जब से बढ़ा है, सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में झूठे दावों और भ्रामक कॉन्टेंट की बाढ़ आ गई है.

    और पढ़ें
    next
  18. ब्रेकिंग न्यूज़कोरोना की 2-DG दवा आज से होगी इस्तेमाल, रक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी

    राजनाथ सिंह और डॉक्टर हर्षवर्धन

    डीआरडीओ की बनाई गई कोविड-19 की दवा को सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को सौंप दिया.

    राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके बताया कि ‘आज जारी किए जाने के बाद2-DG एंटी कोविड दवा के पहले बैच को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को सौंपा.’

    View more on twitter

    उन्होंने आगे लिखा, “इस 2-DG दवा को डीआरडीओ औरडीआरएल ने बनाया है और यह भारत के वैज्ञानिक कौशल का उत्तम उदाहरण है और आत्म-निर्भरता की कोशिशों की दिशा में मील का पत्थर है.”

    क्या है 2-DG दवा

    वायरस

    भारत सरकार ने हाल ही में एक ऐसे एंटी कोविड ड्रग को मंज़ूरी दी थी, जो ऑक्सीजन पर कोविड 19 के मरीज़ की निर्भरता को कम करता है.

    इस ड्रग का नाम 2 डीऑक्सी- डी- ग्लूकोज़ है जिसे शॉर्ट में 2-DG भी कहा जा रहा है.

    भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी है.

    यह दवा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के नाभिकीय औषधि और संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएनएमएएस) ने हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज़ लैब के साथ मिलकर तैयार की है. तीन चरणों के ट्रायल के बाद इसे मंज़ूरी दी गई है.

    यह पूरी तरह से भारत में विकसित पहली एंटी कोविड दवा बताई जा रही है.

    कब और कहाँ हुए ट्रायल?

    वायरस

    कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान ही आईएनएमएएस-डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने पिछले साल अप्रैल के महीने में इस दवा के लैब ट्रायल्स शुरू किए थे. इस काम में डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की मदद हैदराबाद के सेंटर फॉर सेलुलर एंड माइक्रो बॉयलॉजी लैब ने की.

    उस दौरान पाया गया कि ये 2-DG ड्रग कोरोना वायरस के ग्रोथ को रोकने में मददगार साबित हो सकता है.

    2-DG पर पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

  19. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना मामलों से जुड़ी बताई एक 'अच्छी बात'

    View more on twitter

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को करीब एक महीने बाद देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट पर ख़ुशी ज़ाहिर की है.

    उन्होंने कहा, “आज कोविड-19 के नए मामलों के मुक़ाबले ठीक होने वालों की संख्या करीब एक लाख से अधिक है. जहाँ नए मामले करीब दो लाख 81 हज़ार आए हैं वहीं ठीक होने वालों की संख्या तीन लाख 79 हज़ार के करीब है.”

    उन्होंने यह बाद एंटी-कोविड दवा 2-डीजी की पहली खेप जारी किए जाने के मौके पर कही.

    View more on twitter

    पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2,81,386 नए मामले दर्ज किए गए.

    पिछले 25 दिनों में यह पहली बार है जब भारत में एक दिन में कोविड-19 के मामले तीन लाख से कम रहे.

    हालाँकि इस दौरान बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,016 यानी 4,000 से ऊपर ही रही.