Tata Tiago: भारतीय बाजार में हैचबैक कार की काफी डिमांड रहती है। यही वजह है कि बाजार में इस सेगमेंट की कार के लिए ग्राहकों के पास कई विकल्प मौजूद रहते हैं। अगर आप हैचबैक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टाटा मोटर्स की टियागो के टॉप मॉडल (XZA Plus Dual Tone Roof AMT Petrol) को 78 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इतनी पेमेंट देकर आप यह कार घर लेकर जा सकते हैं।

इस कार की कुल कीमत 7,81,826 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बादर आपको कुल पांच साल के लिए लोन लेना होगा। लोन की रकम 7,03,826 रुपये होगी जिसपर 9.8 फीसदी सालाना ब्याज लागू होगा। इस दौरान आपको कुल 8,93,100 रुपये देने होंगे जिसमें 1,89,274 रुपये ब्याज होगा। आपको प्रति माह 14,885 रुपये देनी होगी।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 9,33,696 रुपये भरने होंगे जिसमें ब्याज के रूप में 2,29,870 रुपये होंगे। इस दौरान आपको प्रति माह कुल 12,968 रुपये की ईएमआई देनी होगी।

यहां मिल रही पुरानी Pulsar और Splendor, एक बाइक तो देती है 84 किलोमीटर का माइलेज

टियागो सेफ्टी से लेकर फीचर्स और पावर तक में यह कार शानदार है और रेट के मामले में भी यह बजट से बाहर नहीं है। यह 5 सीटर कार है यानी इसमें अधिकतम पांच लोग बैठ सकते हैं।  इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है।