सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ODI series against Sri Lanka: Prithvi Shaw Shikhar Dhawan contenders for opening

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज: पृथ्वी-शिखर ओपनिंग के दावेदार 

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Amit Mandal Updated Tue, 11 May 2021 07:39 AM IST
सार

भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में श्रीलंका का सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दौरा करना है। बीसीसीआई की ओर से हरी झंडी मिलते ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम भेज दिया है।

ODI series against Sri Lanka: Prithvi Shaw Shikhar Dhawan contenders for opening
पृथ्वी शॉ और शिखर धवन - फोटो : twitter@IPL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी। अन्य दो मुकाबले 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे। जबकि तीन टी20 मैच क्रमश: 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे। हालांकि अभी इन मैचों के स्थल अंतिम तौर पर तय नहीं किए गए हैं।



इस दौरे में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल शामिल नहीं होंगे क्योंकि वे इस दौरान इंग्लैंड दौरे पर होंगे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद के प्रारूपों की इस सीरीज में सलामी जोड़ी के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी को आजमाए जाने की संभावना है। हालांकि संजू सैमसन भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल पृथ्वी और शिखर का दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों का तालमेल अच्छा रहा है। 


चयनकर्ताओं की कोशिश आईपीएल की प्रतिभाओं को मौका देने की भी होगी। इनमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने भारत ए टीम के जरिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में दिग्गज राहुल द्रविड़ से गुर सीखे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भुवी के पास फॉर्म-फिटनेस दिखाने का मौका 
न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले माह होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बल्लेबाज पृथ्वी शॉ दोनों की अनदेखी हुई थी। इस दौरे में दोनों के पास अपनी फिटनेस और क्षमता दोनों साबित करने का मौका होगा। इसी साल टी20 विश्व कप भी खेला जाना है। ऐसे में मैच अभ्यास फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
विज्ञापन

आईपीएल की प्रतिभाओं को मंच 
बीसीसीआई के थिंकटैंक की योजना आईपीएल की प्रतिभाओं को आजमाने की भी है। आईपीएल-14 में पहला शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, दीपक चाहर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया और राहुल तेवतिया हैं। स्पिनर के रूप में चहल और कुलदीप के साथ राहुल चाहर और तेवतिया को आजमाया जा सकता है। 

दो चरणों का एकांतवास 
श्रीलंका दौरे के शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम पांच जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 28 जुलाई को उसकी वापसी होगी। श्रीलंका पहुंचने के बाद उसे एक हफ्ते का एकांतवास गुजारना होगा। एकांतवास को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में तीन दिन सख्त प्रोटोकॉल होगा जिसमें खिलाड़ी होटल के कमरों तक सीमित रहेंगे। उसके बाद अगले चार दिन खिलाड़ी दिशा-निर्देशों के साथ अभ्यास कर सकेंगे। खिलाड़ियों की गतिविधियां होटल और मैदान तक ही सीमित रहेंगी। जैव सुरक्षाचक्र (बायो बबल) के कारण दर्शकों के इस सीरीज का हिस्सा होने की संभावना नहीं है। श्रीलंका टीम भारत के खिलाफ सीरीज से पहले 23 जून से 4 जुलाई तक इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। 

विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed