सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Tesla CEO Elon Musk hosts Saturday Night Live or snl

लाइव शो: ‘एसएनएल’ की मेजबानी में दिखा मस्क का विनम्र और अभिमानी रूप

एजेंसी, वाशिंगटन। Published by: Jeet Kumar Updated Mon, 10 May 2021 03:11 AM IST
सार

  •  दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शामिल एलन ने पहली बार मानी ऑटिज्म पीड़ित होने की बात

Tesla CEO Elon Musk hosts Saturday Night Live or snl
एलन मस्क - फोटो : instagram.com/elonmusk
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हमेशा अपने अजीबोगरीब ट्वीट और अनूठे प्रयोगों के लिए चर्चा में रहने वाले टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क शनिवार रात फिर से छाये रहे, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग था। दुनिया के सबसे अमीर पांच आदमियों में से एक मस्क ने पहली बार टीवी पर किसी कार्यक्रम में मेजबान की भूमिका निभाई।



सैटरडे नाइट लाइव में मेजबान के तौर पर मस्क ने विनम्रता और अभिमान का अनूठा संगम दिखाया, जिसकी चर्चा चारों तरफ की जा रही है। टेस्ला कंपनी के सीईओ और स्पेस एक्स के 49 वर्षीय संस्थापक मस्क ने इस कार्यक्रम के दौरान पहली बार सार्वजनिक रूप से माना कि वह ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित हैं, हालांकि इसका स्तर बेहद कम है।


 मस्क ने अपने बोलने की नीरस शैली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कोई भी यह नहीं बता सकता है कि वह कब मजाक कर रहा है। काली टीशर्ट पर काला सूट पहनकर स्टेज पर उतरे मस्क ने कहा, सैटरडे नाइट लाइव की मेजबानी करना बेहद अच्छा है और मैं इसे वास्तव में मानता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने आगे कहा, कई बार मैं कुछ कहने के बाद बोलता हूं कि मैं इसे वास्तव में मानता हूं। फिर मस्क ने खुद ही इसका कारण भी स्पष्ट किया। कि वह शो के एस्पर्जर सिंड्रोम से पीड़ित पहले मेजबान हैं या कम से कम यह स्वीकारने वाले पहले व्यक्ति हैं। इसके बाद मस्क ने अपने ट्विटर खाते का भी मजाक उड़ाया, जिस पर उन्हें 5 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
विज्ञापन

साथ ही उन ट्वीट पर भी चुटकी ली, जिनके चलते बहुत सारे लोगों ने उन्हें शो का मेजबान बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। मस्क ने कहा, देखिए मैं जानता हूं कि मैं कई बार आश्चर्यजनक बातें कह जाता हूं या पोस्ट कर जाता हूं, लेकिन यह बस इतना है कि मेरा दिमाग कैसे काम करता है।

इसके बाद मस्क ने इस तरह जबरदस्त ठहाका लगाया, मानो कोई चुटकुल कह दिया। उनकी इस हरकत पर स्टूडियो में मौजूद सभी दर्शक भी जमकर हंसे।

इसके बाद मस्क ने कहा, किसी भी मुझसे नाराज व्यक्ति को मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैंने इलेक्ट्रिक कारों को नया अंदाज दिया है और मैं लोगों को रॉकेट जहाज में मंगल पर भेज रहा हूं। इसके बाद उन्होंने दर्शकों से सवाल किया कि क्या आपने  सोचा था मैं भी रुखा और सामान्य दोस्त होने जा रहा था?
विज्ञापन

एलन के मदर्स-डे के तोहफे से डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी फिसली
कार्यक्रम के दौरान मस्क मदर्स-डे को लेकर भी अपने साथ मंच पर मौजूद अन्य सेलीब्रेटीज से अलग दिखे। मस्क ने अपने मां माये मस्क से मंच पर इस बारे में बात की कि वह 12 साल की उम्र में कैसे थे।

इस दौरान उन्होंने अपनी मां को मदर्स-डे पर तोहफे में क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन देने की बात कही। उनके ऐसा कहने के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी के दाम करीब 23 फीसदी गिर गए।

कॉइनडेस्क के मुताबिक, मस्क के बयान से पहले करीब 0.55 डॉलर प्रति डॉगकॉइन का भाव था, लेकिन इसके बाद यह करीब 23 फीसदी गिर चुकी है। इस साल मस्क ने ही डॉगकॉइन को अपनी फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी बताया था, जिसके बाद इसके दाम करीब 130 गुना तक बढ़ गए थे।

दुनिया का सबसे अमीर एंकर
फोर्ब्स पत्रिका के हिसाब से करीब 177 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मस्क सैटरडे नाइट लाइव की मेजबानी करने वाले सबसे अमीर एंकर माने जा रहे हैं। हालांकि चार दशक से भी ज्यादा समय से ऑन एयर हो रहे इस कार्यक्रम की मेजबानी बहुत सारे नामी उद्योगपति, राजनेता और अन्य लोग भी कर चुके हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति व बिजनेस दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप ने भी 2004 में उद्योगपति के तौर पर और 2015 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर इसकी मेजबानी की थी।

अभिनय का है शौक
मस्क को अभिनय का शौक है। उन्होंने आयरनमैन-2 फिल्म में एक कैमियो रोल किया था और द मस्क, हू फाल टू अर्थ नाम वाले धारावाहिक के एक एपिसोड में अपनी ही भूमिका निभाई थी।

वह द बिग बैंग थ्योरी और इसके स्पिनऑफ यंग शेल्डन जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं। साथ ही उन्होंने नेशनल टीवी पर जोई रोगन के साथ एक पॉडकास्ट में शिरकत की थी, जिसमें धूम्रपान करने के लिए उनकी आलोचना की गई थी।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed