scorecardresearch
 

कोरोना के इलाज की दवाओं और डिवाइस पर टैक्स छूट मिले, ममता की PM से मांग

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और मेडिकल डिवाइस पर टैक्स में छूट देने की मांग की है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को फिर चिट्ठी लिखी है. (फाइल फोटो-PTI)
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को फिर चिट्ठी लिखी है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर की मांग
  • दवाओं और मेडिकल डिवाइस पर टैक्स छूट मिले

देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच कई राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना वैक्सीन, दवाओं और मेडिकल डिवाइस पर लिए जा रहे टैक्स में छूट की मांग कर चुके हैं.

अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और मेडिकल डिवाइस पर टैक्स में छूट देने की मांग की है. 

पीएम को लिखी चिट्ठी में ममता ने लिखा है कि "देश और बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में मेडिकल डिवाइस, दवाओं और ऑक्सीजन की जरूरत है. हम सभी अपनी तरफ से इन चुनौतियों का सामना करने की बेहतर कोशिश कर रहे हैं."

उन्होंने लिखा, "इस संकट की घड़ी में कई लोग और निजी संस्थाएं राज्यों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. वो हमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, सिलेंडर्स, क्रायोजैनिक टैंकर, टैंक कंटेनर्स, कोरोना से जुड़ी दवाएं डोनेट कर रही हैं. हालांकि, कई संस्थाओं और लोगों की तरफ से ऐसी मांग की गई है कि कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और मेडिकल डिवाइस और इक्विपमेंट पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी और जीएसटी में राहत दी जाए." ममता ने चिट्ठी में मांग की है कि इन दवाओं और मेडिकल डिवाइस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी, जीएसटी समेत बाकी सारे टैक्स में छूट दी जाए. 

Advertisement

ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने को भी लिखी थी चिट्ठी
दो दिन पहले ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी. ममता ने कहा था कि बंगाल में जो ऑक्सीजन का प्रोडक्शन होता है, उसमें से ज्यादातर दूसरे राज्यों को सप्लाई कर दी जाती है.

ममता के मुताबिक, पिछले 10 दिन में केंद्र सरकार ने बंगाल की ओर से सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन का कोटा 230 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 360 मीट्रिक टन कर दिया. ममता का कहना था कि बंगाल को हर दिन 550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन उसे 308 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही दी जा रही है.

बंगाल में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण
बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 19,436 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 9,73,718 मामले आ चुके हैं. 12,203 मरीज दम तोड़ चुके हैं. बंगाल में अभी एक्टिव केसेस की संख्या 1,25,164 है.

 

Advertisement
Advertisement