scorecardresearch
 

इस मैच से चर्चा में आए थे अरजान नागवासवाला, चटकाए थे 10 विकेट, Video

गुजरात के तेज गेंदबाज अरजान नागवासवाला को पहली बार टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वह इंग्लैंड जाने वाले भारतीय दल का हिस्सा होंगे. बाएं हाथ के इस गेंदबाज को बतौर स्टैंड बाय टीम में जगह मिली है. 

Advertisement
X
अरजान नागवासवाला (फाइल फोटो)
अरजान नागवासवाला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएंगे अरजान नागवासवाला
  • अरजान को बतौर स्टैंड बाय टीम में किया गया शामिल

गुजरात के तेज गेंदबाज अरजान नागवासवाला को पहली बार टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वह इंग्लैंड जाने वाले भारतीय दल का हिस्सा होंगे. बाएं हाथ के इस गेंदबाज को बतौर स्टैंड बाय टीम में जगह मिली है. अरजान नागवासवाला को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है.

पिछले साल रणजी ट्रॉफी में उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में 10 विकेट निकाले थे. अरजान ने प्रथम श्रेणी में डेब्यू 2018-19 में किया था. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटके थे. लेकिन वह चर्चा में 2019-20 में किए गए अच्छे प्रदर्शन के बाद आए.

इस सीजन में उन्होंने 39.4 की औसत से 41 विकेट निकाले थे. अरजान ने इस दौरान तीन 5 विकेट हॉल अपने नाम किए. इसमें से पहला पंजाब के खिलाफ मैच में आया. इस मुकाबले में अरजान ने दोनों पारियों में 5 विकेट लिए थे. मैच में उनके नाम 10 विकेट रहे थे.  

क्लिक करें: पंजाब के खिलाफ अरजान नागवासवाला की खतरनाक गेंदबाजी 

अरजान ने पहली पारी में पंजाब के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था. उन्होंने अपनी स्विंग से पंजाब के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया. अरजान ने पहली पारी में 64 रन देकर 5 विकेट लिये थे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 50 रन देकर 5 विकेट निकाले. 

Advertisement

अरजान नागवासवाला का ये कारनामा इतिहास में दर्ज हो चुका है. वह अब टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएंगे और ये उनके करियर की नई शुरुआत होगी. 23 साल के इस युवा गेंदबाज को दौरे पर काफी कुछ सीखने को मिलेगा. वह नेट्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के सामने अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement