• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Alwar
  • When The Pieces Of The Soul Are Set In The Fire Of The Time, Then The Heart Of The Mothers Who Gave Birth Is Torn, Four Sons Of Three Brothers Are Burnt Alive

4 मासूमों की मौत पर पूरा गांव रो पड़ा:मौत की खबर सुन एक-एककर तीनाें मां बेहोश, रो-रोकर कह रही-मेरा लाल जिंदा है; उसे कोई नहीं छीन सकता, अभी वो आएगा

अलवर3 वर्ष पहलेलेखक: धर्मेंद्र यादव
  • कॉपी लिंक
चारों मासूम की तीन मां को संभालते ग्रामीण। - Dainik Bhaskar
चारों मासूम की तीन मां को संभालते ग्रामीण।

मदर्स डे पर एक नहीं तीन मांओं से उनके बच्चे एक हादसे ने छीन लिए। तीन मां के चार बेटे आग में जिंदा जल गए। चारों की उम्र महज 5 से 8 साल के बीच थी। मौत की खबर सुन मां बेहोश हो गई। चीख-पुकार से पूरे गांव में मातम छा गया। मांओं की चीख सुन पूरा गांव रो पड़ा। मां रो-रोकर कह रही थी- मेरा लाल जिंदा है। उसे कोई नहीं छीन सकता। अभी वो आएगा। मुझे बुलाएगा। और फिर बेहोश हो गई।

मां को बहालाते रहे ठीक होगा तेरा लाल
गांव के लोग बच्चों की मां को बहलाते रहे कि जल्दी तुम्हारा लाल ठीक होगा। देर रात ही लोगों की जानकारी मिल गई कि चार में से तीन मासूम जिंदगी की जंग हार चुके हैं। इसमें सारूप व आजम दोनों सगे भाई हैं। जिनकी मौत हो गई। तीसरा अमान है। इसकी भी मृत्यु हो गई। चौथे अजान ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इस ट्रक में खेल रहे थे बच्चे। आग में जिंदा जले।
इस ट्रक में खेल रहे थे बच्चे। आग में जिंदा जले।

फिर तो मां, बेहोश होती गई
रविवार सुबह चारों बच्चों की तीन मां को पता लगा कि उनके जिगर का टुकड़े हमेशा के लिए दूर हो गए हैं। तीनों एक के बाद एक बेहोशी हो गईं। जैसे-तैसे करके ग्रामीण मासूमों की मां का ढांढ़स बधाने में लगे रहे। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। गांव में मातम छाया हुआ है। करीब 50 किलोमीटर दूर तक के गांवों में यही दर्दनाक हादसा लोगों की जुबां पर रहा। दूर बैठे लोगों के कलेजे भी कांप गए। तीन सगे भाइयों के चार बेटे जिंदा जल गए।

एक परिवार के तीन मासूम जिंदा जले:खड़े ट्रक के अंदर खेल रहे थे 4 बच्चे, शॉर्ट सर्किट से आग लगी; तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

तीन सगे भाइयों के चार बेटे
गांव के असलम, वारिस व आसम तीन सगे भाई हैं। मृतकों में दो बेटे आजिम व सारुप अकेले असमल के थे। अमान उनके भाई वारिस का बेटा था और आसम का बेटा अजान था।

खबरें और भी हैं...

Top Cities