scorecardresearch
 

मुंबई: मरीज को मोर्चरी गेट पर छोड़ गए दो स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल प्रशासन ने किया बर्खास्त

मुंबई के केईएम अस्पताल गेट का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां दो स्वास्थ्यकर्मी एक बुजुर्ग मरीज को अस्पताल के गेट पर छोड़कर चले गए थे. घटना बीते शुक्रवार रात 9 बजे की है.

Advertisement
X
घटना मुंबई के केईएम अस्पताल की है. (फाइल फोटो)
घटना मुंबई के केईएम अस्पताल की है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घटना का वीडियो हुआ था वायरल
  • आरोपी दो स्वास्थ्यकर्मी निष्कासित
  • वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात मरीज फिर से भर्ती

मुंबई में बीएमसी ने दो स्वास्थ्यकर्मियों को निष्कासित कर दिया है. मुंबई के केईएम अस्पताल गेट का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां दो स्वास्थ्यकर्मी एक बुजुर्ग मरीज को अस्पताल के गेट पर छोड़कर चले गए थे. घटना बीते शुक्रवार रात 9 बजे की है.

केईएम अस्पताल के पास रहने वाले मानीष राउल ने देखा था कि एक वार्ड ब्वॉय मरीज को सड़क पर छोड़कर जा रहा था. राउल का कहना है कि मरीज जिंदा था और बिना मास्क के था. वह चल नहीं पा रहा था. मनीष ने गेट नंबर 6 (मोर्चरी गेट) के पास पड़े मरीज की वीडियो बना ली थी.

कुछ देर बाद मनीष ने एक और वीडियो बनाई जिसमें दो वार्ड ब्वॉय आते हैं और मोर्चरी गेट से मरीज को अस्पताल ले जाते हैं. इस घटना पर प्रशासन की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि अज्ञात मरीज को सर्जन के पास ग्राउंड फ्लोर पर रेफर किया गया था लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीज को अस्पताल के बाहर छोड़ दिया जिसके बाद कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे दोनों स्वास्थ्यकर्मियों को निष्कासित कर दिया गया है. सीसीटीवी में कैद दोनों स्वास्थ्यकर्मियों पर गाज गिरी है.

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में जो मरीज नजर आया है वो केईएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था. उसे रेजिडेंट डॉक्टर की देखरेख में रूम नंबर 4-ए में रखा गया था. मरीज को पेट में दर्द की शिकायत थी.

एक सर्जन के कंसल्ट के लिए उसे ईएएसआर ग्राउंड फ्लोर पर भेजने को कहा गया था. यह काम दो स्वास्थ्यकर्मियों को सौंपा गया था. जिन्होंने लापरवाही की और उसे अस्पताल के गेट पर छोड़ दिया. घटना के सामने आने के बाद अज्ञात मरीज को दोबारा रूम नंबर 4-ए में भर्ती कर लिया गया और जरूरी इलाज मुहैया कराया गया. अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की है.

 

Advertisement
Advertisement