Move to Jagran APP

Mothers Day पर गिफ्ट करें 48MP वाले ये टॉप-5 कैमरा फोन, कीमत 10,000 रुपये से कम

हम आपके लिए 10000 रुपये से कम कीमत में टॉप-5 स्मार्टफोन लेकर आये हैं। साथ ही इन स्मार्टफोन में 48MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में दमदार पावरबैकअप के लिए बड़ी बैटरी दी गई है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sat, 08 May 2021 09:21 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 10:23 AM (IST)
Mothers Day पर गिफ्ट करें 48MP वाले ये टॉप-5 कैमरा फोन, कीमत 10,000 रुपये से कम
यह Redmi Note 10 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 9 मई 2021 को Mothers Day सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर आप  अपनी मां को कुछ शानदार गिफ्ट दे सकते हैैं। ऐसे में हम आपके लिए 10,000 रुपये से कम कीमत में टॉप-5 स्मार्टफोन लेकर आये हैं। साथ ही इन स्मार्टफोन में 48MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में दमदार पावरबैकअप के लिए बड़ी बैटरी दी गई है। 

loksabha election banner

Redmi Note 10

Redmi Note 10 में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 678 SoC पर काम करता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर आधारित होगा। फोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा  8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए Redmi Note 10 में 13MP सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। 

Redmi 9 Prime 

Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी+ IPS पैनल दिया गया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 पर काम करता है। Redmi 9 Prime में फोटोग्राफी के लिए कुल पांच कैमरे मौजूद हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ ​सेंसर मिलेगी, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है

POCO M2 Pro

Poco M2 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मौजूद है। फोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Moto G10 Power

Redmi 9 Power स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसमें नाइट विजन, अल्ट्रा-वाइड, मैक्रो विजन, डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। Redmi 9 Power भी 48MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन एंड्राइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। 

Samsung Galaxy F12 

Samsung Galaxy F12 में 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Samsung के इन-हाउस 8nm Exynos 850 का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 आधारित होगा। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 5MP वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.