Mother’s Day 2021 and feature phone under Rs 1500: दुनियाभर में टचस्क्रीन मोबाइल फोन की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है, लेकिन कीपैड वाले फोन की भी अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है। इस अहमियत को समझते हुए मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो का एक jiophone भी है।

सैमसंग, नोकिया, लावा और माइक्रोमैक्स जैसे ब्रांड अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्थानीय बाजार में फीचर उपलब्ध कराते हैं। ये फोन स्ट्रांग बैटरी और डुअल सिम फीचर के साथ आते हैं। साथ ही ये जल्दी चार्ज हो जाते हैं। इतना ही नहीं माइक्रोमैक्स के फोन में कैमरा भी दिया है।

नोकिया 105 डुअल सिम

नोकिया का यह फोन अमेजन पर 1,335 रुपये में आता है। यह फोन तीन कलर वेरियंट में आता है, जो ब्लैक, डार्क ब्लू और पिंक कलर में आता है। इस फोन में 1.8 इंच का क्यूक्यू वीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 जी को सपोर्ट करता है। हालांकि इसमें कैमरा नहीं दिया है लेकिन कंपनी का दावा है कि यह 14.4 का टॉकटाइम बैकअप देता है। साथ ही इसमें एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का जैक दिया गया है। इसमें 2 हजार से अधिक कॉन्टैक्ट और 500 से अधिक मैसेज को सेव किया जा सकता है।

लावा ए5 गोल्ड

लावा का यह स्मार्टफोन अमेजन पर 1,262 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसका रेजोल्यूशन 32 जीबी तक का है। साथ ही इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये फोन देखने में आकर्षक है। इसमें 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गुरु 1200

यह एक कॉम्पैक फोन, जिस कारण इसमें 1.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह 2जी को सपोर्ट करता है। इस स्क्रीन का रेजोल्यूशन 128×128 पिक्सल है। इसमें 40 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन 800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जिसका टॉक टाइम बैकअप 7 घंटे का है। अमेजन पर यह 1,150 रुपये के साथ लिस्टेड है।

माइक्रोमैक्स एक्स 741

माइक्रोमैक्स का यह फोन 2.4 इंच का डिस्प्ले और 32 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है। इस फोन में बैक पैनल पर कैमरा सेटअप और एक टार्च लाइट दी गई है। साथ ही इसमें 3.5 एमएम का जैक भी दिया है।