पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद बंगाल में हुई हिंसा पर संबित पात्रा बुरी तरह से भड़कते हुए नजर आए। आज तक की लाइव डिबेट में सैयद अंसारी के सामने बीजेपी नेता संबित पात्रा ने टीएमसी को घेरा। संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में भी कहा- ‘बंगाल में हुई इन घटनाओं में जिन लोगों की जान गई है, उनकी संख्या अब तक 14 हो गई है। हम कहना चाहते हैं कि भाजपा हर एक कार्यकर्ता के साथ खड़ी है। हम ये लड़ाई बंगाल की सारी जनता के लिए निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे।’

डिबेट के दौरान पत्रकार और एंकर सैयद अंसारी ने कहा- संबित जी जो भी हुआ बहुत दुखद हुआ। जो तस्वीरें और वीडियोज सामने आए वह वाकयी दिल दहला देने वाले थे। लेकिन संबित जी ये भी कहा गया कि वहां केंद्रीय बल मौजूद था। केंद्र सरकार की तरफ से बार-बार हमने कैलाश जी से भी बात की उस दिन जब बहुत ज्यादा हिंसा बंगाल में हो रही थी। आपको क्या लगता है कि इस पर कोई एक्शन लिया ही नहीं गया? पुलिस प्रशासन या जो केंद्रीय बल वहां था, किसी ने कुछ नहीं किया?

सैयद अंसारी के सवालों का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा- ‘मुझे लगता है जब लोग मर रहे हों, जब महिलाओं की अस्मिता लुट रही हो, जब बाल खींच कर के महिलाओं को घर से बाहर निकाला जा रहा हो, जब घरों में आग लगा दी जाए तब कम से कम संवेदना दिखाएं, यहां चिल्लाकर भाषण न दिए जाएं।’ मोदी जी आपको शर्म नहीं आती? बंगाल हिंसा पर फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस

संबित पात्रा ने आगे कहा- ‘फेक है फेक है’ इस शब्द का बहुत इस्तेमाल हुआ। ये जो 14 लोग मारे गए हैं वह फेक नहीं थे, ये फेक लाशें नहीं थीं, ये वर्चुअल लाशें नहीं थीं। शोभा रानी मंडल, अभिजीत ये सब बंगाली लोग थे। आप भूल जाइए कि संबित पात्रा क्या कहता है-अभिजीत ने मरने से पहले जो फेसबुक पर लाइव किया है वह देख लीजिए।’ भारत को नए प्रधानमंत्री की जरूरत है- कोरोना संकट के बीच बोलीं स्वरा भास्कर तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट

संबित ने आगे कहा- ‘वह खुद कहता है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और देखो मेरे घर में टीएमसी के गुंडे घुस गए हैं। मैंने कुत्ता पाला हुआ था, उसने पपीज दिए थे, उन्हें भी उठा उठा कर पटका है। मेरे घर में आग लगा दी गई। ये तो फेसबुक पर मौजूद है हम सबने देखा है।’

संबित पात्रा जब घटना का जिक्र कर रहे थे तो टीएमसी के प्रवक्ता रिजू दत्ता सिर हिला कर भौहें चढ़ाते दिखे! संबित ने आगे कहा- मैं इतना कहना चाहता हूं, कि EC और CRPF, अभिजीत ने कहा कि मेरे घर के बाहर पुलिस मौजूद है। मुझे घसीटा जा रहा है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है। ये एक मरते हुए आदमी के बोल हैं, और मरता हुआ आदमी कभी झूठ नहीं बोलता।