तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वालीं नेहा मेहता को एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने रिप्लेस किया था। लगभग 7-8 महीनों से सुनैना फौजदार ‘अंजलि भाभी’ के किरदार को शानदार तरीके से निभा रही हैं। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं जिनमें कहा गया कि पहले अंजलि भाभी का किरदार निभा चुकीं नेहा मेहता अब अपना रोल TMKOC में वापस चाहती हैं। जबकि अभी शो पर सुनैना फौजदार इस किरदार को निभा रही हैं।

तारक मेहता शो में नेहा मेहता की वापसी की अफवाह पर बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘इस बारे में मैं क्या बोलूं ये तो शो के प्रोड्यूसर के ऊपर निर्भर करता है।’ बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, सुनैना फौजदार ने कहा- ‘मुझे इस बात का जरा भी क्लू नहीं है। मुझे यहां काम करते करते 8 महीने गुजर चुके हैं, मैं अंजलि भाभी प्ले कर रही हूं। अगर नेहा मेहता शो पर वापसी करना चाहती हैं तो इस बारे में तो शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ही फैसला लेंगे। मैं क्या बोलूं इस पर? ‘

शो पर पहले जैसे नेहा मेहता का स्टाइल नजर आता था, उसी अंदाज में अब सुनैना फौजदार दिखाई देती हैं। ऐसे में ‘अंजलि भाभी’ के फैंस ने भी इस बात को नोटिस किया और सोशल मीडिया पर कमेंट कर कहा कि वह शो पर काफी अच्छा काम कर रही हैं। एक्ट्रेस को अपने काम के लिए लगातार सराहना मिल रही है। वहीं सुनैना कहती हैं कि क्रिएटिव डिसीजन लेने मे उनका कोई हाथ नहीं होता है। उन्हें जैसा कहा जाता है वह वैसा ही करती हैं। वह बस इतना करती हैं कि जितनी मेहनत कर सकती हैं करती हैं।

सुनैना ने बताया- ‘कॉस्ट्यूम से लेकर स्टाइलिंग तक सब कुछ क्रिएटिव डिसीजन होते हैं। मुझे पता है कि लोगों की और भी इच्छाए हैं कि कैरेक्टर में और भी कुछ नया उभर कर आ सके। लेकिन मैंने फैसला लिया है कि मैं फ्लो के साथ ही आगे बढूंगी। कैरेक्टर के साथ कोई छेड़खानी मैं नहीं कर सकती।’

बताते चलें, कुछ वक्त पहले TMKOC शोमेकर्M को लेकर नेहा मेहता ने कुछ बातें रिवील की थीं। जिसमें उन्होंने बताया था कि तारक मेहता के सेट पर उनसे कहा गया था कि ‘करना है तो करो नहीं तो छोड़ दो।’ ऐसे में नेहा मेहता ने जब शो छोड़ा तब ये बातें सामने आईं कि शो मेकर्स और उनके बीच हुई अनबन के कारण उन्होंने यह TMKOC छोड़ा। उनके शो छोड़ने पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा था कि ‘नेहा के साथ कोई बड़ी बात नहीं हुई है। लेकिन उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है। मैंने अपनी पूरी कोशिश की थी।’