Please enable javascript.oxygen, bed availability, vaccination, lockdown news, corona india and world live updates in hindi - दिल्ली में पॉजिटिव केस का आंकड़ा पहुँचा 18043। 448 मौतों के साथ मौत का आंकड़ा 89592 हुआ। पॉजिटिविटी दर 29.56 के साथ कुल टेस्ट की संख्या 61045 हो गई। | दिल्ली में पॉजिटिव केस का आंकड़ा पहुँचा 18043। 448 मौतों के साथ मौत का आंकड़ा 89592 हुआ। पॉजिटिविटी दर 29.56 के साथ कुल टेस्ट की संख्या 61045 हो गई। - Navbharat Times

कोरोना LIVE : बरेली के SDM डॉ. प्रशांत कुमार की मौत, कोरोना के थे लक्षण

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम |
LIVE NOW
कोरोना LIVE :  बरेली के SDM डॉ. प्रशांत कुमार की मौत, कोरोना के थे लक्षण

देश में कोविड-19 महामारी का कहर जारी है। इस पर काबू पाने के लिए कई राज्य संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान भी करने लगे हैं। ओडिशा ने 14 दिनों का तो हरियाणा ने सात दिनों का लॉकडाउन लगाया है। हालांकि, केंद्र सरकार अब भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाने के पक्ष में है। वह ऑक्सिजन के साथ-साथ अस्पतालों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में जरूर जुटी है। इस बीच आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना वायरस के लिहाज से पिछला हफ्ता भारत के लिए सबसे ज्यादा घातक रहा है। 26 अप्रैल से 2 मई के बीच देश में 26 लाख नए कोरोना केस सामने आए जबकि 23,800 मरीजों की मौत हो गई। बहरहाल, कोरोना से जुड़े हर अपडेट के लिए हमसे यहां जुड़े रहें...

  • दिल्ली में पॉजिटिव केस का आंकड़ा पहुँचा 18043। 448 मौतों के साथ मौत का आंकड़ा 89592 हुआ। पॉजिटिविटी दर 29.56 के साथ कुल टेस्ट की संख्या 61045 हो गई।
  • प्रादेशिक प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कुमार की सोमवार को मृत्यु हो गयी। प्रशांत कुमार बरेली जिले में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के पद पर तैनात थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुमार बरेली के श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे और उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आज अचानक उनकी हालत काफी बिगड़ गई और उन्हें एयर एंबुलेंस से सर गंगाराम अस्पताल, दिल्ली भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
  • केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी का कोरोना से निधन
  • जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पुलिस अधिकारियों समेत प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर लोगों को कोरोना संक्रमण के संदर्भ में जागरूक करते हुए नज़र आए।जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पुलिस अधिकारियों समेत प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर लोगों को कोरोना संक्रमण के संदर्भ में जागरूक करते हुए नज़र आए।
  • 4 मई से सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बढ़ाया गया कर्फ्यू । सभी सरकारी दफ्तरों में 50% क्षमता के साथ काम पहले की तरह ही काम किया जाएगा, आधे कर्मचारी WFH करेंगे। राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का कोई अंतर-राज्यीय आवागमन नहीं होगा। केवल आवश्यक दुकानें खोली जाएंगी: उत्तर प्रदेश सरकार
  • मध्य प्रदेश में 12062 नए COVID19 मामले, 13408 रिक्वरी और 93 मौतें हुईं। नए मामलों के साथ कुल मामले: 6,00,430 हुए, और मौतों का आंकड़ा: 5,905 पहुंच गया है।
  • पंजाब में पिछले 24 घंटों में 6,798 ताजा कोरोना मामले आए सामने, 6,016 रिक्वरी और 157 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले: 60,709 , कुल रिक्वरी: 3,21,861 और मौतों का आंकड़ा 9,472 पहुंचा।
  • पानीपत जिले से चार लोगों को रेमेडिसविर की कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी प्रदीप ने उत्तराखंड से 12,000 रुपये में रेमेडिसविर खरीदकर 15,000-30,000 रुपये के फायदे पर बेचने वाला था: हरियाणा पुलिस
  • हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2630 नए मामले, 1526 वसूली और 43 मौतें हुई हैं।
  • मुंबई में 2,662 नए पॉजिटिव केस, 5,746 डिस्चार्ज और 78 मौतें हुई हैं। नए मामलों के साथ सक्रिय मामले: 54,143, और मौतों का आंकड़ा 13,408 पहुंच गया है।
  • महामारी के पहले छह महीनों की तुलना में पिछले दो हफ्तों में वैश्विक रूप से COVID19 के अधिक मामले सामने आए हैं: विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक, टेड्रोस एडनॉम घेबायियस,
  • तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 20,952 नए मामले सामने आए हैं। 18,016 लोग डिस्चार्ज हुए और122 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 1,23,258 कुल डिस्चार्ज: 10,90,338कुल मृत्यु: 14,468
  • गुजरात में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 12,820 नए मामले सामने आए हैं। 11,999 लोग डिस्चार्ज हुए और 140 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।कुल मामले: 6,07,422 कुल डिस्चार्ज: 4,52,275 कुल सक्रिय मामले: 1,47,499 कुल मृत्यु: 7,648
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 18,972 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 24 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 11,63,994 है और सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,852 है।
  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 48,621 नए मामले सामने आए हैं। 59,500 लोग डिस्चार्ज हुए और 567 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 6,56,870 कुल मृत्यु: 70,851
  • गोवा में 2703 नए COVID19 मामले, 1425 रिक्वरी और 46 मौतें हुई हैं। नए मामलों के साथ गोवा में कुल सक्रिय मामले: 25,839 और मौतों का आंकड़ा 1320 पहुंच गया।
  • राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 17,296 नए COVID-19 मामले, 11,949 रिक्वरी और 154 मौतें हुई हैं। नए आंकड़ो के साथ राज्य में कुल मामले: 1,94,371, कुल रिक्वरी: 4,52,164 और मौतों का आंकड़ा 4,712 पहुंच गया है।
  • बिहार: पटना के पाटलिपुत्र इनडोर स्टेडियम को 110-बेड वाले COVID अस्पताल में बदल दिया गया है; जल्द ही शुरू हो जाएगी सुविधाएं
  • राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 50,000 के पार हो गई हैं। आज केंद्र सरकार के द्वारा लगभग 2 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज़ हमारे पास पहुंच रही है। कल हमारे पास 1,20,000 वैक्सीन की डोज़ और पहुंचेगी: अमित नेगी, स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड
  • दिल्ली: इटली से मगांए गए एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 वेंटिलेटर। "हम नोएडा में एक अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन मशीन देने जा रहे हैं। यह एक समय में 100 रोगियों को ऑक्सीजन प्रदान करेगा और आने वाले दिनों में हजारों को", भारत में इटली के राजदूत विन्सेन्ज़ो डी लुका
  • चौरी बाजार मेट्रो स्टेशन के पास 6,000 रुपये में ऑक्सी फ्लो मीटर बेचते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दस ऑक्सी फ्लो मीटर बरामद किए गए। बाजार में ऑक्सी फ्लो मिटर की कीमत 500-1000 रूपये है: संजय कुमार सेन, डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट
  • हम राज्य में 18-44 साल के लोगों को 5 मई से वैक्सीन की डोज़ देंगे। सबको वैक्सीन मुफ्त में लगाएंगे। पत्रकारों को भी अलग से सत्रों का आयोजन कर वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी। वैक्सीन खरीदने के ऑर्डर हमने दे दिए हैं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में बढ़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाने वैक्सीन सेंटर में आ रहे हैं। एक डॉक्टर ने बताया, "यहां हम हर रोज औसतन 200 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगा रहे हैं। वैक्सीन आपको पूरी तरह से सुरक्षा देगी।जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में बढ़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाने वैक्सीन सेंटर में आ रहे हैं। एक डॉक्टर ने बताया, यहां हम हर रोज औसतन 200 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगा रहे हैं। वैक्सीन आपको पूरी तरह से सुरक्षा देगी।
  • नाइट कर्फ्यू हर दिन शाम 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा। बंद के दौरान गैर-जरूरी सामान बेचने वाली सभी दुकानें बंद नहीं खुलेंगी: चंडीगढ़ प्रशासन
  • केरल में 24 घंटे में रिकॉर्ड किए गए 26,011 नए COVID19 मामले, 45 मौतें हुई और 19,519 रिक्वरी हुई, नए आंकड़े के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 5,450 पहुंच गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13,13,109 है।
  • राज्य में पूर्ण लॉकडाउन से इंकार किया गया, लेकिन अगर लोग प्रतिबंधों का पालन नहीं करेंगे तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। सभी टेकवेवे रेस्तरां को बंद कर दिया जाए, केवल होम डिलीवरी की अनुमति दी जाए: पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय
  • अहमदाबाद नगर निगम और रेलवे द्वारा हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए ट्रेन के 19 कोच तैयार किए हैं। जिन मरीजों को अस्पताल और ICU की ज़रूरत नहीं है उन मरीजों को इन कोच में रखेंगे। हर कोच में 16 मरीज रखेंगे। कोच में कूलर की व्यवस्था भी कर रहे हैं:अहमदाबाद रेलवे के डिविजनल मैनेजर
  • कोरोना में 100 दिन डयूटी करने वाले चिकित्सा कर्मियों को मिलेगा सम्मान, कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मेलन से चिकित्सा कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित। कोविड के दौरान डयूटी करने वाले चिकित्सा कर्मियों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता
  • वायरस का म्यूटेंट कोई भी हो हम कोविड उपयुक्त व्यवहार रखें। वायरस इंसान से ही इंसान में फैल रहा है और ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल भी वो ही हैं: डॉ.रणदीप गुलेरिया, एम्स के निदेशक
  • कोरोना से लड़ाई में सबसे जरूरी है कि हम कोरोना के प्रति सावधानियां बरते, कोरोना के मामले बढ़ने की वजह लोगों में कम जागरूकता का होना है: लव अग्रवाल
  • देश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। एक अगस्त 2020 को ऑक्सीजन का उत्पादन देश में 5,700 मीट्रिक टन था, जो अब लगभग 9,000 मीट्रिक टन हो गया है। हम विदेशों से भी ऑक्सीजन का आयात कर रहे हैं: गृह मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी
  • होम आइसोलेशन में रह रहे लोग अपने डॉक्टर से संपर्क करते रहें। सेचुरेशन 93 या उससे कम हो रही है, बेहोशी जैसे हालात हैं, छाती में दर्द हो रहा है तो एकदम डॉक्टर से संपर्क करें: एम्स के निदेशक
  • कोरोना से जुड़ी गलत जानकारियां लोगों को डरा रही हैं, मैं सबसे आग्रह करता हूं कि किसी को भी गलत जानकारी न दें, और हेल्थ मंत्रालय की वेबसाइट से जानकारियां लें- लव अग्रवाल, केंद्रीय सरकार के विदेश मंत्रालय के सचिव
  • कोरोना के हालात पर सरकार ने कहा है कि 12 राज्यों में एक लाख से अधिक मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं, सात राज्यों में 50 हजार से एक लाख मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 17 राज्यों में संक्रमण के 50,000 से कम मरीज उपचाराधीन हैं। दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में दैनिक मामलों में कमी के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन विश्लेषण के लिहाज से यह बहुत शुरुआती संकेत हैं। कोविड-19 के नए रोगियों के सामने आने और पुराने मरीजों के ठीक होने के बीच अंतर बढ़ना सकारात्मक संकेत है, लेकिन उपराचाधीन रोगियों के मामले में चुनौतियां बरकरार हैं। ऑक्सिजन उत्पादन के लिये मौजूदा नाइट्रोजन संयंत्रों के रूपांतरण की संभावना तलाशी जा रही है।
  • कोरोना के 34 लाख सक्रिय मामले हैं, कोरोना के मामलों में कमी आ रही है लेकिन अभी ये मात्र शुरूआत है। 22 राज्यों में पॉजिटिविटी दर 15 फिसदी से ज्यादा है।
  • ऑक्सिजन टैंकरों की पर्याप्त सुरक्षा के निर्देश, सभी अस्पाताल दिशा- निर्देशों के तहत ऑक्सिजन का करें इस्तेमालः गृह मंत्रालय
  • असम ,बिहार, केरल, राजस्थान , पश्चिम बंगाल में मामले बढ़ रहे हैं,7 राज्यों में 50 हजार से 1 लाख मामले हैं
  • ऑक्सिजन प्लांट के पास ही बनाए जा रहे हैं कोविड अस्पाताल,14 नाइट्रोजन प्लांट की पहचान की गई है जिनमें ऑक्सिजन बनाया जाएगा।
  • देश में रिक्वरी रेट बढ़ रही है,हमारे यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है: डॉ रणदीप गुलेरिया
  • कोरोना से जंग जीतनी है तो माने अपने डॉ की सलाह, कोरोना के इलाज के लिए ज्यादा दवाई की जरूरत नहीं
  • दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में कमी दिखाई दे रही है: लव अग्रवाल, केंद्रीय सरकार के विदेश मंत्रालय के सचिव
  • कोरोना से जूझ रहे लोगों के लिए शुरू हुआ राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर , डायल करें 080-46110007
  • कोरोना से लड़ाई में सबसे ज्यादा अहम है सही जानकारी जनता के साथ साझा करना: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला
  • देश में अब तक 81.77% मामले ठीक हुए हैं। देश में करीब 34 लाख सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। अब तक संक्रमण से 2 लाख के करीब मृत्यु दर्ज़ की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 3,417 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29,192 नए मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 38,687 है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 288 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,29,440 सैंपल की जांच हुई है: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र से पूछा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश का कहां तक पालन हो रहा है। एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का सम्मान किया जाना चाहिए ।
  • प्रदेश में वैक्सीन का कार्य चल रहा है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। अब तक कुल मिलाकर 1,03,57,498 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
  • लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से भरने के लिए लोग ऑक्सीजन प्लांट के बाहर कतार में खड़े लोग। एक वयक्ति ने बताया "मैं सुबह 4 बजे से इंतजार कर रहा हूं और ऑक्सीजन टैंकर का आना बाकी है। पिछले दो दिनों से प्लांट में ऑक्सीजन नहीं है।"लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से भरने के लिए लोग ऑक्सीजन प्लांट के बाहर कतार में खड़े लोग। एक वयक्ति ने बताया मैं सुबह 4 बजे से इंतजार कर रहा हूं और ऑक्सीजन टैंकर का आना बाकी है। पिछले दो दिनों से प्लांट में ऑक्सीजन नहीं है।
  • लुधियाना के सरकारी मेधावी स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में 100 लेवल II बेड की आपूर्ति के साथ पाइप लाइन की ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टकसाल स्थापित किया जाएगा। सीएचसी जवाड़ी में कोविड की सुविधा गुरुवार (6 मई) और मेरिटोरियस स्कूल में अगले सोमवार तक शुरू होगी।
  • नीट-पीजी को चार महीने के लिए स्थगित किया गया, जिससे कोविड-19 ड्यूटी के लिए बड़ी संख्या में योग्य चिकित्सक उपलब्ध होंगे, चिकित्सा प्रशिक्षुओं को कोविड-19 प्रबंधन कार्यों के लिए उनके संकाय की निगरानी में तैनात किया जाएगा :प्रधानमंत्री कार्यालय
  • COVID-19 महामारी के मद्देनजर, केंद्र सरकार ने कुछ समय के लिए कई COVID-19 संबंधित राहत सामग्री के आयात पर बेसिक सीमा शुल्क में छूट के लिए अधिसूचना जारी की है: वित्त मंत्रालय
  • फाइनल ईयर से एमबीबीएस स्टूडेंट्स को अपनी फैकल्टी की निगरानी में टेली-कंसल्टेशन, हल्के लक्षणों वाले कोविड केस की देखभाल के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं: पीएमओ
  • मेडिकल इंटर्न को भी उनकी फैकल्टी की निगरानी में कोविड मैनेजमेंट ड्यूटी में लगाया जाएगा: पीएमओ
  • बीएससी या जनरल नर्सिंग ऐंड मिडावाइफरी (GNM) क्वालिफाइड नर्सों को फुल टाइम कोविड नर्सिंग ड्यूटी में लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीनियर डॉक्टरों और नर्सों की निगरानी में ये नर्स काम करेंगी।
  • देश भर में एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3,68,147 मामलों में से 73.78 प्रतिशत मामले बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से सामने आए हैं जबकि दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 21.19 फीसद हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 56,647 मामले सामने आए। इसके अलावा कर्नाटक में 37,733 जबकि केरल में 31,959 मामले सामने आए। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राजस्थान 10 राज्यों की सूची में शामिल अन्य राज्य हैं। भारत में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 34,13,642 हो गई है, जो अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 17.13 प्रतिशत है।
  • मध्य रेलवे का प्रयास
  • दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ज़ाफराबाद एक्सटेंशन इलाके में वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर वहां चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया। गोपाल राय ने कहा, "जैसे-जैसे वैक्सीन की खेप आती जाएगी, हम सेंटर बढ़ाते जाएंगे।"
  • केंद्र सरकार की तरफ से टीके की सप्लाई नहीं पहुंच रही है, ऑक्सीजन केंद्र सरकार को उपलब्ध करवानी है उसमें काफी मुश्किल आ रही है। हमारे कोटे की ऑक्सीजन पानीपत से चलती है तो हरियाणा सरकार उसे रास्ते में रोक लेती है: भारत भूषण आशु, पंजाब सरकार में मंत्री
  • देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख से ज़्यादा नई रिकवरी के बाद अब भारत का रिकवरी रेट 81.77% है: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
  • पंजाब: अमृतसर ग्रामीण पुलिस कोरोना वायरस की टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मुफ़्त कैब मुहैया करा रही है। एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया, "हमने टोल नंबर भी जारी किए हैं, पुलिस कंट्रोल रूम से इस पूरी योजना की निगरानी हो रही है।"
  • मुंबई में 3 दिन से वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं क्योंकि केंद्र सरकार कि तरफ से हमें जो मिलना था नहीं मिला। हम खुद वैक्सीन कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं। जैसे-जैसे हमारे पास वैक्सीन आएगी हम हर जिले और हर वार्ड में वैक्सीनेशन शुरू करेंगे: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख
  • कोरोना को पराजित किया जा सके उसके लिए सरकार हर कदम उठा रही है। आज की ये आवश्यकता है कि कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जाए इसलिए मुख्यमंत्री ने कोरोना कर्फ्यू को 2 दिन के लिए बढ़ाया है: सुरेश कुमार खन्ना, उत्तर प्रदेश के मंत्री
  • पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में लोगों को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने की वजह से ऑक्सीजन मिलने में परेशानी हो रही है। एक व्यक्ति ने बताया, "घर में कोई ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर नहीं रखता है, जहां ऑक्सीजन मिल रहा है वहां खाली सिलेंडर लाने को बोल रहे हैं।"
  • क्या कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए IPL को रद्द कर देना चाहिए?

  • डीडीसीए के ग्राउंड स्टाफ भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी संख्या 5 बताई जा रही है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ में 3 पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। आज की प्रैक्टिस रद्द कर दी गई है।
  • केकेआर के कर्मचारियों को भी कोरोना, क्या रद्द हो जाएगा IPL?
    IPL पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। पहले केकेआर की टीम के दो खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने की खबर आई जिसके बाद आज होने वाला आईपीएल मैच कैंसिल कर दिया गया। वहीं अब डीडीसीए के ग्राउंड स्टाफ भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी संख्या 5 बताई जा रही है। ये सभी कल के मैच में ड्यूटी पर थे।
  • फाइजर (Pfizer)भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने के लिए प्रयासरत है। कंपनी की ओर से कहा गया कि भारत सरकार के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। वैश्विक दवा विनिर्माता फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बूर्ला ने कहा कि कंपनी अपने अमेरिका, यूरोप और एशिया स्थित वितरण केंद्रों से सात करोड़ डॉलर (करीब 510 करोड़ रुपये) की दवाएं भारत के लिए भेज रही है। उन्होंने फाइजर इंडिया के कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा, हम भारत में कोविड-19 के हालात से अत्यधिक चिंतित हैं, और दिल से आपके, आपके प्रियजनों और भारत के सभी लोगों के साथ हैं।
  • कर्नाटक: चामराजनगर जिला प्रभारी मंत्री एस. सुरेश कुमार ने जिला अस्पताल में 24 मरीजों की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा "जो लोग अस्पताल में ऑक्सीजन के सप्लाई की कमी के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
  • कोलकाता और बेंगलोर के बीच आज का आईपीएल मैच टला. गुजरात के अहमदाबाद में होना था मैच.
  • सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा, "अक्सर कुछ अतीत के अनुभवों के आधार पर या फिर आदेश देने के क्रम में कह दिया जाता है जिसका कोई मतलब नहीं होता है। हर टिप्पणी आदेश नहीं होता है।"
  • सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि जज जब सुनवाई के दौरान कुछ कहते हैं तो उनका मकसद व्यापक सार्वजनिक हित सुनिश्चित करना होता है। वो भी इंसान ही हैं और वो भी तनाव में रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सलाह दी कि मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणी को वो सही भावना से समझे। उसने कहा, "हम किसी हाई कोर्ट का मनोबल तोड़ना नहीं चाहते हैं, वो हमारे लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ हैं।"
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने चामराजनगर की घटना पर जिला कलेक्टर से बात की है। मुख्यमंत्री ने कल कैबिनेट की आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।
  • कर्नाटक : चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी और दूसरे कारणों से पिछले 24 घंटे में कोविड पीड़ित एवं अन्य मरीजों समेत कुल 24 की मौत हो गई। जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि मौत के कारणों पर रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद सही सही जानकारी मिल पाएगी।कर्नाटक : चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी और दूसरे कारणों से पिछले 24 घंटे में कोविड पीड़ित एवं अन्य मरीजों समेत कुल 24 की मौत हो गई। जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि मौत के कारणों पर रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद सही सही जानकारी मिल पाएगी।
  • उत्तर प्रदेश में बढ़ी कोरोना कर्फ्यू की मियाद, अब 6 मई की सुबह 7 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
  • देश में कोरोना से बेकाबू हो रहे हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से लॉकडाउन लगाने पर विचार करने के लिए कहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि लॉकडाउन से जिस पर खासा असर पड़े उनके लिए इंतजाम किए जाएं।
  • तेलंगाना : डीआरडीओ ने केंद्रीय कृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी की मौजूदगी में सिकंदराबाद के गांधी हॉस्पिटल को 50 ऑक्सिजन सिलिंडर सौंपा।तेलंगाना : डीआरडीओ ने केंद्रीय कृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी की मौजूदगी में सिकंदराबाद के गांधी हॉस्पिटल को 50 ऑक्सिजन सिलिंडर सौंपा।
  • यूपी: मेरठ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पांच मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने तोड़-फोड़ और हंगामा किया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने कहा कि इन मरीजों को पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं। हालांकि परिजनों का कहना है कि मरीजों को कुछ देर के लिए ऑक्सिजन नहीं दिया गया। मामले की जांच की जाएगी।यूपी: मेरठ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पांच मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने तोड़-फोड़ और हंगामा किया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने कहा कि इन मरीजों को पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं। हालांकि परिजनों का कहना है कि मरीजों को कुछ देर के लिए ऑक्सिजन नहीं दिया गया। मामले की जांच की जाएगी।
  • पंजाब में मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू और फिर शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक तीन दिनों तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
  • अब बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेसन सर्टिफिकेट के कोई भी हवाई, रेलवे या सड़क मार्ग से पंजाब में प्रवेश नहीं कर सकेगा। पंजाब सरकार की नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि 15 मई तक राज्य में गैर-जरूरी सामानों की बिक्री करने वाली दुकानें भी बंद रहेंगी।
  • इंडियन एयर फोर्स का सी-17एस विमान ने दो क्रायोजेनिक ऑक्सिजन कंटेनर चंडीगढ़ से भुवनेश्वर, दो कंटेर को जोधपुर से जामनगर, दो को हिंडन एयरबेस से रांची, दो को इंदौर से जामनगर और दो को हिंडन एयरबेस से भुवनेश्वर पहुंचाया।इंडियन एयर फोर्स का सी-17एस विमान ने दो क्रायोजेनिक ऑक्सिजन कंटेनर चंडीगढ़ से भुवनेश्वर, दो कंटेर को जोधपुर से जामनगर, दो को हिंडन एयरबेस से रांची, दो को इंदौर से जामनगर और दो को हिंडन एयरबेस से भुवनेश्वर पहुंचाया।
  • इंडियन एयर फोर्स का सी-17एस विमान जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से चार क्रायोजेनिक ऑक्सिजन कंटेनर उठाकर दिल्ली के हिंडन एयरबेस लेकर आया। वहीं, 450 ऑक्सिजन सिलिंडर को यूके के ब्राइज नॉर्टन से तमिलनाडु के चेन्नई एयरबेस पहुंचाया।इंडियन एयर फोर्स का सी-17एस विमान जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से चार क्रायोजेनिक ऑक्सिजन कंटेनर उठाकर दिल्ली के हिंडन एयरबेस लेकर आया। वहीं, 450 ऑक्सिजन सिलिंडर को यूके के ब्राइज नॉर्टन से तमिलनाडु के चेन्नई एयरबेस पहुंचाया।
  • उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन
  • मुफ्त टीकाकरण की मांग
  • उत्तराखंड: हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी ने 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।
  • देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 लाख के पार पहुंची, हरियाणा, ओडिशा ने लगाया लॉकडाउन
  • देश-दुनिया में कोविड से जारी लड़ाई की हौसला देती खबरें यहां पढ़ें
  • दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 400+ मौतें, 20 हजार से ज्यादा नए केस
  • मरीज को निवास प्रमाण पत्र के आधार पर अस्पताल में भर्ती से इनकार नहीं कर सकते, जानें कोरोना को लेकर SC की
  • दिल्ली में सांसों का संकट बरकरार, अस्पताल लगा रहे ऑक्सिजन के लिए मदद की गुहार
  • एक नहीं दो-दो बार दी इस कपल ने कोरोना को मात, हौसला बढ़ाने वाली तीन कहानियां आपको करेंगी प्रेरित