शहाबुद्दीन की अंत्येष्टि सिवान में करना चाहते हैं घरवाले, नहीं मिल रही इजाज़तः ओवैसी

मोहम्मद शहाबुद्दीन

इमेज स्रोत, Getty Images

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर के लोग उनकी अंत्येष्टि बिहार में उनके पैतृक स्थल सिवान में करना चाहते हैं मगर अधिकारी इसकी इजाज़त नहीं दे रहे हैं.

ओवैसी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा - "कम-से-कम उनके ग़मज़दा घर वालों को उनके आख़री रूसूमात उनके हिसाब से करने से तो नहीं रोका जाना चाहिए. ज़ाहिर सी बात है कि वो कोविड-19 के तमाम एहतियाती तदाबीर पर अमल करेंगे."

उन्होंने ट्वीट कर ये भी आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन का इलाज ठीक से नहीं किया गया और उन्हें 'एक कोविड-19 मरीज़ के साथ रखा गया'.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 28 अप्रैल को शहाबुद्दीन के वकीलों, सलमान ख़ुर्शीद और रणधीर कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी एक याचिका में कहा था कि "एक अन्य क़ैदी के कोविड पॉज़िटिव होने के बावजूद जेल अधिकारियों ने आवेदक (शहाबुद्दीन) को उसी सेल में रखा, जबकि उन्हें इस बीमारी के घातक होने की बात पता थी, जेल अधिकारियों ने कोई अलग इंतज़ाम नहीं किया और कई बार आग्रह करने के बावजूद, उन्हें उसी कोविड मरीज़ के साथ उसी सेल में रखा गया, और जेल अधिकारियों ने इस तरह याचिकाकर्ता का जीवन ख़तरे में डाल दिया."

इस सुनवाई के बाद जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टरों को शहाबुद्दीन की सेहत की निगरानी के लिए कहा था.

शहाबुद्दीन को 19 अप्रैल को कोविड पॉज़िटिव पाया गया था जिसके अगले दिन उन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. 1 मई को वहाँ उनकी मौत हो गई

आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शहाबुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा था - ''पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है. ईश्वर उनको जन्नत में जगह दे, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करे. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.''

वीडियो कैप्शन, बिहार के सिवान से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन हाल में ज़मानत पर रिहा हुए.

शहाबुद्दीन 2004 में दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे थे.

तिहाड़ जेल प्रशासन ने 23 अप्रैल को कहा था कि जेल में कोरोना के 227 सक्रिय मामले हैं.

हाल ही में गैंगस्टर छोटा राजन और जेएनयू के पूर्व विद्यार्थी उमर खालिद भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. दोनों तिहाड़ जेल में ही बंद हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)