Please enable javascript.corona patients lie under peepal tree due to lack of hospital video viral मेडिकल कॉलेज ने नहीं किया भर्ती तो पीपल के पेड़ के नीचे कोरोना मरीजों ने लगा लिया बिस्‍तर, वीडियो वायरल

Shahjahanpur Oxygen Crisis: मेडिकल कॉलेज ने नहीं किया भर्ती तो पीपल के पेड़ के नीचे कोरोना मरीजों ने लगा लिया बिस्‍तर, वीडियो वायरल

आईएएनएस | 1 May 2021, 8:12 pm
Subscribe

मरीजों का कहना है कि पीपल के पेड़ से चूंकि अधिक मात्रा में ऑक्सिजन निकलती है, इसलिए वे इसके नीचे बैठे हैं। स्‍थानीन बीजेपी विधायक का कहना है कि इन मरीजों को सांस लेने में समस्‍या है और मेडिकल कॉलेज में उन्‍हें भर्ती नहीं किया जा रहा है।

हाइलाइट्स

  • यूपी के शाहजहांपुर में बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था का एक नमूना सामने आया है
  • मेडिकल कॉलेज में नहीं मिली भर्ती तो कोरोना मरीज पीपल के नीचे लेट गए
  • पीपल से ज्‍यादा मात्रा में ऑक्सिजन निकलती है, सांस की समस्‍या से परेशान हैं मरीज

कोरोना के बीच आखिरकार मिल गए UP के 'लापता' मंत्री! लोगों ने सवाल पूछा तो दौड़ा लिया
शाहजहांपुर
उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अस्पताल में उपचार नहीं मिलने पर कोविड-19 मरीजों के पीपल के पेड़ के नीचे अपना बिस्तर लगा लेने का मामला सामने आया है। हालांकि, सीएमओ का कहना है कि जहां की बात की जा रही है वहां सिर्फ एक व्‍यक्ति कोरोना संक्रमित मिला जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पीपल के पेड़ नीचे बिस्‍तर लगा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मरीजों का कहना है कि उन्‍हें सांस लेने में समस्‍या है। अस्‍पताल में भर्ती न किए जाने पर वे लोग पीपल के पेड़ के नीचे बैठे हैं।
बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने शनिवार को बताया, 'हमें सूचना मिली कि तिलहर क्षेत्र में कुछ लोग ऑक्सिजन की समस्या के चलते पीपल के पेड़ के नीचे बिस्तर लगा कर रह रहे हैं। इसके बाद वह वहां गए तो देखा कि वहां आठ-नौ लोगों के बिस्तर लगे हैं।' उन्होंने बताया कि उन्हें देखते ही कई लोग भाग गए क्योंकि लोगों को भय था कि पुलिस पकड़ लेगी और जेल भेज देगी। वर्मा ने बताया, 'मौके पर तिलहर निवासी रामनिवास, मुस्कान और उर्मिला मिले। उन्होंने उन्हें बताया कि वे लोग कोविड-19 संक्रमित हैं और उनकी ऑक्सीजन कम हो गई है, सांस लेने में दिक्कत हो रही है।'


विधायक का फोन तक नहीं उठा रहे मंत्री सुरेश खन्‍ना
विधायक ने बताया, 'वे लोग मेडिकल कॉलेज गए परंतु उन्हें भर्ती नहीं किया गया तो उन्होंने आकर पीपल के पेड़ के नीचे ही बिस्तर लगा कर लेट गए क्योंकि कहा जाता है कि पीपल के पेड़ से ज्‍यादा मात्रा में ऑक्सिजन निकलती है। ये लोग पांच दिनों से पीपल के पेड़ के नीचे ही रात-दिन बिता रहे हैं।' उन्होंने बताया 'मैं शाहजहांपुर के विधायक और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को कई दिनों से फोन लगा रहा हूं परंतु वह फोन नहीं उठाते हैं। आज भी जब उन्हें फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को फोन पर पूरी घटना बताई और उन्होंने गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर ही एंबुलेंस को भेज दिया।'

हमारे पास पर्याप्‍त ऑक्सिजन, कोई समस्‍या नहीं: सीएमओ
वर्मा ने बताया तिलहर क्षेत्र निवासी मुस्कान और उर्मिला को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत थी तो उन्हें शाहजहांपुर लाकर ओसीएफ में बने कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार शुरू हो गया है। इस बारे में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम ने बताया, 'सूचना पर हमने एक टीम भेजी थी वहां पर केवल एक व्यक्ति ही मिला था जिसकी जांच कराई गई तब वह कोरोना वायरस से संक्रमित मिला। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।' उन्होंने कहा, 'हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन उपलब्ध है। जो लोग घरों में रहकर स्वयं अपना इलाज कर रहे हैं, उन्हें ऑक्सिजन दे पाना संभव नहीं है, लेकिन अस्पताल में जो भी मरीज भर्ती हो रहे हैं उन्हें ऑक्सिजन दी जा रही है।'
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर