सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Travel from India to the US will be restricted from Tuesday May 4

कोरोना का असर: 4 मई से भारत से अमेरिका के लिए यात्रा पर लगेगी रोक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: Amit Mandal Updated Sat, 01 May 2021 01:14 AM IST
सार

  • अमेरिकी सरकार ने सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की सिफारिश पर ये फैसला लिया है

Travel from India to the US will be restricted from Tuesday May 4
कोरोना वायरस - फोटो : PTI

विस्तार
Follow Us

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के लगातार मामलों के बीच अमेरिका ने कहा है कि 4 मई से भारत से अमेरिका के लिए यात्रा पूरी तरह रोक दी जाएंगी। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने ये जानकारी दी। 


अमेरिकी सरकार ने सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की सिफारिश पर ये फैसला लिया है। साकी ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने और कई तरह के वेरिएंट पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है। 


बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौर में अमेरिका सहित कई देश भारत की मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भारत की मदद के लिए अमेरिका द्वारा भेजे गए जरूरी मेडिकल सामानों की पहली खेप शुक्रवार (30 अप्रैल) की सुबह दिल्ली पहुंच गई। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 400 ऑक्सीजन सिलेंडर, करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट किट और अन्य उपकरणों को लेकर अमेरिकी विमान दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गया है। 

अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर लिखा, 'अमेरिका की ओर से कोरोना राहत को लेकर पहला विमान भारत पहुंच गया है! बीते 70 सालों की दोस्ती में अमेरिका हमेशा भारत के साथ रहा है। कोरोना संकट में भी हम साथ हैं।' ट्वीट में #USIndiaDosti भी लिखा गया है।  
विज्ञापन

3 लाख 86 हजार मामले आए सामने 
देश में कोरोना की रफ्तार थमती नहीं दिख रही। लगातार नौवें दिन देश में कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,86,452 मामले सामने आए हैं और 3498 लोगों की मौत हुई है। ये नौवां दिन है जब कोरोना के मामले तीन लाख से अधिक पहुंचे हैं और आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच रहा है। इसी के साथ देश में संक्रमण की दर भी 21.2 फीसदी पहुंच गई है। इसका मतलब है कि हर 100 लोग जो टेस्ट करवा रहे हैं उनमें से 21 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं।

6 अप्रैल से रोजाना 1 लाख से अधिक मामले सामने आने लगे थे और 24 दिन बाद आंकड़ा 4 लाख के करीब पहुंचने लगा है। इसी के साथ चिंताजनक बात है कि पिछले कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा तीन हजार के ऊपर बना हुआ है। 13 अप्रैल के बाद से मौत के आंकड़े बढ़ने शुरू हुए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed