• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ashok Gehlot | Rajasthan Coronavirus; Ashok Gehlot Government Creates Two Categories In COVID Vaccination

राजस्थान में 18 से 45 वालों काे लगेगी वैक्सीन:1 मई से 33 में से ज्यादा संक्रमण वाले सिर्फ 11 जिलों मे ही इस एज ग्रुप को लगेगा टीका, पहले 35 से 45 वालों के वैक्सीनेशन की बात कही; 4 घंटे में बदला फैसला

जयपुर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गहलोत सरकार 11 जिलो से शुरू करेगी वैक्सीनेशन।- फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
गहलोत सरकार 11 जिलो से शुरू करेगी वैक्सीनेशन।- फाइल फोटो

राजस्थान में 18 से 45 एज ग्रुप के लोगों का सरकार 1 मई से वैक्सीनेशन करवाएगी। ये वैक्सीनेशन पूरे राज्य के 33 जिलों में न होकर ज्यादा संक्रमण वाले सिर्फ 11 जिलों में ही करवाया जाएगा। यानी इन 11 जिलों में ही 18 से 45 वालों को सरकार कोरोना टीका लगाएगी।

खास बात यह है कि राज्य सरकार के इस निर्णय से कुछ घंटे पहले चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वैक्सीन की कमी के चलते ज्यादा संक्रमण वाले 9 जिलों में 35 से 45 एज ग्रुप के लोगों का ही वैक्सीनेशन कराने की बात कही थी। यानी सरकार ने 4 घंटे बाद ही अपना फैसला बदल लिया।

शुक्रवार सुबह मीडिया से बातचीत में चिकित्सा मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 से 45 साल की उम्र के करीब 3.25 करोड़ लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन लगनी हैं। राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 3.75 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने आगामी एक-दो दिन में केवल 3 लाख डोज ही देने की बात कही है। ऐसे में समस्या ये खड़ी हो रही है कि इतनी-सी वैक्सीन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कैसे लगाई जाएगी। ऐसे में हम यह विचार कर रहे हैं कि वैक्सीन की खेप आने के बाद इसे उन 9 बड़े जिलों में भिजवाया जाए, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। इन जिलों में 35 से 45 साल की उम्र के लोगों को पहले वैक्सीन लगा दी जाए।

प्रेसनोट जारी करके फैसला बदला

लेकिन इस बयान के चार घंटे बाद ही चिकित्सा विभाग ने मंत्री के हवाले से प्रेसनोट जारी किया। इसमें कहा गया कि 1 मई से 18 से 44 उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा, लेकिन वैक्सीनेशन केवल उन 11 जिलों में ही होगा, जहां संक्रमित केस ज्यादा आ रहे हैं।

इन 11 जिलों में होगा वैक्सीनेशन
राजस्थान में एक मई से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, अजमेर, धौलपुर और पाली जिले में वैक्सीनेशन होगा। ऐसे में इन जिलों में शनिवार से 18 से 45 साल के लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

Top Cities