Reliance jio, Airtel, Vodafone के वैसे तो ढेरों प्लान हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रसार के बाद लोग घर पर ही ज्यादा समय बिता रहे हैं और ज्यादा इंटरनेट डाटा की खपत कर रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे प्लान के बारे में जिसमें 401 रुपये के प्लान में 399 रुपये का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। साथ ही इन प्लान में डेली 3 डीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं।

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन 401 रुपये का रिचार्ज प्लान दे रहे हैं। तीनों ही कंपनियों के प्लान के अलग-अलग फायदे हैं। बताते चलें कि तीनों ही प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिल रहा है, जिसकी कीमत 399 रुपये है। इस पर आईपीएल लाइव मैच, लाइव टीवी कार्यक्रम, फिल्म और डिज्नी की फिल्म देखी जा सकती हैं। आइये जानते हैं तीनों प्लान के बेनेफिट्स और अंतर। रिलायंस जियो के सभी रिचार्ज प्लान और ऑफर्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।

रिलायंस जियो का 401 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो 401 रुपये के प्लान में 399 रुपये की कीमत वाला डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जो एक साल तक चलता है। साथ ही इस प्लान में डेली 3 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल व रोजाना 100SMS मिलते हैं। साथ ही इस प्लान में 6 जीबी एक्सट्रा इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में कुल 90 जीबी डाटा मिलता है।

एयरटेल का 401 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो की तरह ही एयरटेल भी 401 रुपये के प्लान में Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जो एक साल के लिए है। इस प्लान में कुल 30 जीबी डाटा मिलता है, जो जियो की तुलना में काफी कम है।

वोडाफोन का 401 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो और एयरटेल की तरह ही वोडाफोन भी 401 रुपये के प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जो 1 साल तक चलेगा। इस प्लान में रिलायंस जियो की तरह डेली 3 जीबी डाटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलती है। साथ ही इस प्लान में बिंज ऑल नाइट का ऑफर मिलता है, जिसमें रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना इंटरनेट पैक के इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है।