scorecardresearch
 

झारखंड: स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन, हेमंत सोरेन ने की घोषणा

हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना योद्धा इस विकट काल में दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड कार्यों में लगे चिकित्साकर्मियों और चिकित्सकों को एक महीने के वेतन या मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड (फाइल फोटो)
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेल्थ वर्कर और कोरोना वारियर्स को मिलेगा बोनस
  • झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा
  • एक महीने का अतिरिक्त वेतन मिलेगा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हेल्थ वर्कर और कोरोना वारियर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट देने की बात कही है. झारखंड सरकार ने कहा है कि ये लोगो कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. इसलिए इन सभी लोगों को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी. सरकार को उम्मीद है कि इस घोषणा से कोरोना वारियर को काफी सपोर्ट मिलेगा. 

हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना योद्धा इस विकट काल में दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड कार्यों में लगे चिकित्साकर्मियों और चिकित्सकों को एक महीने के वेतन या मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर धन्यवाद देते हुए सभी कोरोना वारियर्स का आभार व्यक्त किया है. 

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. रविवार देर शाम तक कोरोना संक्रमण के 5903 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 201747 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 9 बजे जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, सूबे में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 151651 हो गई है. रविवार को 3287 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली.

 

Advertisement
Advertisement