इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में 25 अप्रैल को डबल हेडर के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 69 रन से हरा दिया। चेन्नई की आईपीएल 2021 में यह लगातार चौथी जीत है।  इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2021 की पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई। पूरी पॉइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

चेन्नई की इस जीत में रविंद्र जडेजा ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। उन्होंने 20वें ओवर में 37 रन बटोरे। उन्होने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। बाद में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके। इसमें एक ओवर उनका मेडन भी रहा।

इससे पहले चेेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना पाई। विराट कोहली समेत RCB के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। देवदत्त पडिक्कल आरसीबी के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 15 गेंद में 34 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 22, काइल जैमीसन ने 16 और मोहम्मद सिराज ने नाबाद 12 रन बनाए।

चेन्नई की ओर से जडेजा के अलावा इमरान ताहिर 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और सैम करन भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस मैच में दोनों ही टीमों ने दो बदलाव किए थे।

चेन्नई और बंगलौर के बीच आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि 9 मुकाबलों में बंगलौर उसे हराने में सफल रही है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

जडेजा ने IPL 2021 के नंबर-1 गेंदबाज को कूटा, एक ओवर में मारे 5 छक्के; क्रिस गेल के 10 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी की

पिछले सीजन यानी आईपीएल 2020 में चेन्नई और बंगलौर के बीच हुए दो मुकाबलों में दोनों ने एक-एक में जीत हासिल की थी। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर 2020 को खेला गया था। उस मैच में चेन्नई ने 8 गेंदें फेंकी जानी शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी।

IPL 2021 CSK vs RCB Live Score streaming: यहां देखिए चेन्नई और बंगलौर के बीच की लाइव स्ट्रीमिंग

Live Blog

18:36 (IST)25 Apr 2021
डिविलियर्स भी पवलेयिन लौटे

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की आखिरी उम्मीद एबी डिविलियर्स भी पवेलियन लौट चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड किया।डिविलियर्स 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। इस समय क्रीज पर हर्षल पटेल और काइल जैमीसन हैं। मैच में चेन्नई की पकड़ मजबूत हो चुकी है।

18:31 (IST)25 Apr 2021
आरसीबी की 10 ओवर में आधी टीम पवेलियन लौटी

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की शुरुआत तो ठीक हुई, लेकिन बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाले जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। जडेजा ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटक लिए। 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद बंगलौर का स्कोर 5 विकेट पर 83 रन था। इस समय क्रीज पर एबी डिविलियर्स और काइल जैमीसन हैं। विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन मैक्सवेल और डेनियल क्रिश्चियन आउट हो चुके हैं। 

17:46 (IST)25 Apr 2021
यह है आखिरी ओवर का रोमांच

पहली गेंद: रविंद्र जडेजा ने हर्षल पटेल की ऑफ कटर गेंद को काउ कॉर्नर के ऊपर से छक्का लगाया।
दूसरी गेंद: जडेजा लेंथ मिस कर गए, लेकिन डीप जाकर क्रीज से गेंद को मिडविकेट के ऊपर खेला और गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर गिरी।
तीसरी गेंद: जडेजा ने कमर के ऊपर की फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारा और इसके साथ ही छक्के की हैट्रिक पूरी की। हर्षल की यह गेंद नोबॉल भी थी।
तीसरी गेंद: जडेजा ने हर्षल की बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से पुल कर दिया और अपने खाते में एक और छक्का जोड़ लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
चौथी गेंद: जडेजा ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती यॉर्कर को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला। फील्डर हवा में कूदे लेकिन गेंद को पकड़ नहीं पाए और जडेजा ने दौड़कर दो रन पूरे कर लिए।
पांचवीं गेंद: हर्षल की फुट टॉस पर जडेजा ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारा और छक्का बटोर लिया।
छठी गेंद: यह गेंद हर्षल ने स्लॉट में की, लेकिन जडेजा ने मिडविकेट और स्क्वायर लेग के बीच खेल दिया और गेंद एक टप्पा खाकर सीमा-रेखा के पार पहुंच गई।

17:15 (IST)25 Apr 2021
हर्षल पटेल का कहर जारी, चेन्नई को लगा चौथा झटका

हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में चेन्नई कौ चौथा झटका दिया। हर्षल ने तीसरी गेंद पर अंबाती रायुडू को काइल जैमीसन के हाथों कैच कराया। रायुडू एक चौके और एक छक्के की मदद से 7 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 145 रन था। हर्षल ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके हैं।

16:56 (IST)25 Apr 2021
हर्षल पटेल ने 2 गेंद में झटके 2 विकेट

14वें ओवर में हर्षल पटेल ने कहर बरपाया। उन्होंने चौथी गेंद पर सुरेश रैना और पांचवीं गेंद पर फाफ डुप्लेसी का विकेट झटका। हर्षल ने रैना को देवदत्त पडिक्कल और डुप्लेसी को डेनियल क्रिश्चियन के हाथों कैच कराया। रैना एक चौके और 3 छक्के की मदद से 18 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। डुप्लेसी ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेंद में 50 रन बनाए।

16:27 (IST)25 Apr 2021
ऋतुराज गायकवाड़ का काइल जैमीसन ने पकड़ा शानदार कैच

चेन्नई को 10वें ओवर में पहला झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने ऋतुराज गायकवाड़ को काइल जैमीसन के हाथों कैच कराया। गायकवाड़ 25 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैमीसन डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर से भागते हुए आए और अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए गायकवाड़ का शानदार कैच लपका। गायकवाड़ की जगह सुरेश रैना क्रीज पर आए। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर चहल का ओवर का खत्म किया।

16:20 (IST)25 Apr 2021
9 ओवर के बाद भी विकेट की तलाश में आरसीबी के गेंदबाज

9 ओवर का खेल हो चुका है। चेन्नई ने बिना विकेट खोए 74 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 और फाफ डुप्लेसी ने 38 रन बनाए हैं। पिछले 5 ओवर में दोनों ने 43 रन जोड़े हैं। डुप्लेसी और गायकवाड़ अब तक 4-4 चौके औरे एक-एक छक्के लगा चुके हैं। बंगलौर की ओर से अब तक 6 गेंदबाज ओवर कर चुके हैं,लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाया है।

15:48 (IST)25 Apr 2021
डुप्लेसी ने जाहिर किए अपने इरादे

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए मोहम्मद सिराज पहला ओवर लेकर आए। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की।  ऋतुराज ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। डुप्लेसी ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ अपने इरादे जाहिर कर दिए। दूसरा ओवर काइल जैमीसन ने फेंका। इस ओवर में कुल 4 रन बने। तीसरे ओवर में सिराज ने 11 रन लुटाए। 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना विकेट खोए 21 रन था। डुप्लेसी ने 14 और गायकवाड़ ने 6 रन बनाए थे।

15:10 (IST)25 Apr 2021
ये है रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, वाशिंगटन सुंदर,  डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

15:09 (IST)25 Apr 2021
ये है चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

14:50 (IST)25 Apr 2021
ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस दिखा सकते हैं दम

चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में दोनों ने कोलकाता के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, जिसकी बदौलत टीम ने जीत दर्ज की थी। दोनों ने शतकीय साझेदारी की थी। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। निचले क्रम में सैम करन और शार्दुल ठाकुर बिग हिट लगा सकते हैं यानी चेन्नई सुपरकिंग्स में 9 नंबर तक बल्लेबाजी है।

14:45 (IST)25 Apr 2021
वानखेड़े स्टेडियम में हो सकती है चौके-छक्के की बौछार

दोनों ही टीमों में आक्रामक बल्लेबाजों की भरमार है। आईपीएल 2021 में अब तक 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इसमें से 4 बार वानखेड़े स्टेडियम पर ही ऐसा कमाल हुआ है। रॉयल चैलैंजर्स बंगलौर ने ही चेन्नई की पिच पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 204 रन बनाए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने वानखेड़े में 220 रन बनाकर केकेआर के खिलाफ मैच जीत चुकी है।

14:22 (IST)25 Apr 2021
चेन्नई को मैच जीतने के लिए तोड़ना होगा यह बैरियर

चेन्नई सुपरकिंग्स को यदि मैच जीतना है, तो उसे रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओपनिंग जोड़ी तोड़नी होगी, जो बेहद मुश्किल है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करते हैं। पिछले मुकाबले में पडिक्कल ने शतक और कोहली ने अर्धशतक लगाया था। दोनों ने राजस्थान के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 178 रन का टारगेट चेज किया था।