विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 6000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की। क्रिस मॉरिस के इसी ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह कोहली का आईपीएल में 40वां अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और सुरेश रैना के भी रिकॉर्ड तोड़े।

विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 196 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 38.35 के औसत से 6021 रन बनाए हैं। इसमें उनके 5 शतक और 40 अर्धशतक भी शामिल हैं। वह आईपीएल में अब तक 518 चौके और 204 छक्के लगा चुके हैं। विराट कोहली इससे पहले आईपीएल में सबसे पहले 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, 5000 रन पूरे करने के मामले में वह सुरेश रैना से पिछड़ गए थे। उन्होंने आईपीएल में सुरेश रैना के बाद अपने 5000 रन पूरे किए थे। आईपीएल में सबसे पहले 1000 रन का आंकड़ा एडम गिलक्रिस्ट ने छुआ था। उसके बाद सुरेश रैना सबसे पहले 2000 और 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीयों में दूसरे नंबर पर हैं। इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। रोहित, रैना और डिविलियर्स के आईपीएल में 39-39 अर्धशतक हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने में डेविड वार्नर नंबर एक पर हैं। उनके 146 मैच में 49 अर्धशतक हैं। दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। धवन ने 180 मैच में 43 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में भी विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे शिखर धवन (620 चौके) और डेविड वार्नर (522 चौके) हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच की बात करें तो विराट कोहली ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 गेंद में 72 रन की नाबाद पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल ने 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 52 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए। इन दोनों की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। आईपीएल 2021 में आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है। टूर्नामेंट के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने पहली बार शुरुआती 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है।