Please enable javascript.the oxygen tank that leaked from nashik was started 3 weeks ago 3 हफ्ते पहले ही लगा था ऑक्‍सीजन टैंक, लीकेज ने ले ली 24 मरीजों की जान

Nasik Oxgen Accident: 3 हफ्ते पहले ही लगा था ऑक्‍सीजन टैंक, लीकेज ने ले ली 24 मरीजों की जान

भाषा | 22 Apr 2021, 5:09 pm

अधिकारियों ने बताया कि नासिक के जाकिर हुसैन अस्‍पताल में 13 किलोलीटर वाले ऑक्‍सीजन टैंक का संचालन इस साल 31 मार्च को ही शुरू हुआ था। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

नासिक का दिल दहला देने वाला हादसा
नासिक का दिल दहला देने वाला हादसा
मुंबई
नासिक में नगर निगम के एक अस्पताल में जिस टैंक से तरल ऑक्सीजन का रिसाव हुआ था, उसका संचालन इस हादसे से महज 21 दिन पहले ही शुरू हुआ था। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हादसे में 22 लोगों की जान चली गई थी। यह घटना बुधवार को दोपहर में हुई जब डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के मुख्य स्टोरेज टैंक में गड़बड़ी की वजह से ऑक्सीजन की सप्‍लाई रुक गई। इस वजह से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सहायता पर रखे गए मरीजों का दम घुट गया।

नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गुरुवार सुबह एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, '13 किलोलीटर भंडारण क्षमता वाले ऑक्सीजन टैंक का संचालन 31 मार्च को शुरू हुआ था।' घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि रिसाव के बाद मौके पर सफेद धुआं छा गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह भी पता चला है कि यह ऑक्सीजन टैंक (वडोदरा स्थित) आइनोक्सवा कंपनी का था और उसने इसे 10 साल के लिये ताइयो निप्पॉन सैन्सो कॉरपोरेशन (विभिन्न उद्योगों को ऑक्सीजन व नाइट्रोजन जैसी औद्योगिक गैसों की आपूर्ति करने वाली एक जापानी कंपनी) से किराये पर लिया था।

टैंकर से भरने के दौरान लीक हुआ टैंक
अधिकारी ने कहा कि मरीजों को अस्पताल परिसर में लगाए गए सफेद रंग के टैंक से पाइपलाइन के जरिये 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, रिसाव तब हुआ जब एक टैंकर के जरिये टैंक में ऑक्सीजन भरी जा रही थी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का रिसाव करीब 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ। अधिकारी ने कहा कि इस रिसाव को दोपहर बाद पौने दो बजे से दो बजे के बीच किसी तरह रोका जा सका।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर