• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • PUNJAB Vs SRH 14th IPL Match LIVE Score; KL Rahul David Warner Jonny Bairstow Chris Gayle | Chennai MA Chidambaram Stadium News | Punjab Kings Vs Sunrisers Hyderabad IPL 2021 Live Cricket Score Latest News Update

SRH ने PBKS को 9 विकेट से हराया:IPL के इस सीजन में हैदराबाद की 4 मैच में पहली जीत; पंजाब को पिछले 13 मैच में 10वीं बार हराया

चेन्नई3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

IPL 2021 सीजन के 14वें मैच में सनराजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम 19.4 ओवर में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 1 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। जॉनी बेयरस्टो 56 बॉल पर 63 रन और केन विलियम्सन 19 बॉल पर 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

यह इस सीजन में हैदराबाद की पहली जीत है। इससे पहले 3 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यह SRH टीम की PBKS पर पिछले 13 मैच में 10वीं जीत है। इस जीत के साथ SRH पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गया। वहीं, PBKS 8वें नंबर पर लुढ़क गया है।

फेबियन को IPL डेब्यू मैच में विकेट मिला
इससे पहले SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर 37 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने बेयरस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। वॉर्नर को फेबियन एलन ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। यह फेबियन का IPL में पहला विकेट रहा। विंडीज के इस ऑलराउंडर का यह IPL डेब्यू मैच था।

हालांकि, इसके बाद बेयरस्टो ने IPL में 7वीं फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन में उनकी दूसरी फिफ्टी रही। इससे पहले बेयरस्टो ने KKR के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 55 रन की पारी खेली थी। उन्होंने विलियम्सन के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 बॉल पर 48 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

खलील और अभिषेक ने पंजाब की आधी टीम समेटी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पंजाब को 3 झटके दिए। उन्होंने मयंक अग्रवाल, फेबियन एलन और शाहरुख खान को पवेलियन भेजा। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब को 2 झटके दिए। उन्होंने दीपक हूडा और मोइसेस हेनरिक्स को आउट किया।

निकोलस पूरन और क्रिस गेल फिर हुए फेल

  • कप्तान लोकेश राहुल के रूप में टीम को पहला झटका लगा। वे 6 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने सीजन में पहला मैच खेल रहे केदार जाधव के हाथों कैच कराया।
  • इसके बाद पंजाब ने 8 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट हुए।
  • 39 रन के टीम स्कोर पर मयंक और पूरन आउट हुए। मयंक ने 25 बॉल पर 22 रन बनाए। उन्हें खलील ने राशिद खान के हाथों कैच कराया।
  • वहीं, पूरन को वॉर्नर के थ्रो पर बेयरस्टो ने रन आउट किया। 47 रन के कुल स्कोर पर गेल को राशिद ने LBW किया। गेल 17 बॉल पर 15 रन बना सके।
  • इन फॉर्म बैटसमैन हूडा और हेनरिक्स से उम्मीद थी कि वे टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाएंगे। पर वे भी जल्दी आउट हो गए। दोनों को अभिषेक ने आउट किया। हूडा 11 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हेनरिक्स 17 बॉल पर 14 रन बना सके। हेनरिक्स को बेयरस्टो ने स्टंप किया।
  • सीजन में पहला मैच खेल रहे फेबियन 11 बॉल पर 6 रन ही बना सके। उन्हें खलील ने वॉर्नर के हाथों कैच कराया। शाहरुख 17 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें खलील ने अभिषके के हाथों कैच कराया।
  • इसके बाद सिद्धार्थ कौल ने एम अश्विन (9 रन) और विजय शंकर ने मोहम्मद शमी को रन आउट कर पंजाब की पारी को 120 रन पर समेट दिया।

पूरन सीजन में तीसरी बार शून्य पर आउट
विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज पूरन लगातार चौथे मैच में फेल रहे। पूरन सीजन में 4 मैच में से तीसरी बार शून्य पर आउट हुए। इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी शून्य पर आउट हुए थे। वहीं, दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 9 रन बनाए थे।

मयंक को पहले ही ओवर में जीवनदान
हैदराबाद के लिए पहला ओवर स्पिनर अभिषेक शर्मा ने फेंका। ओवर की आखिरी बॉल पर मयंक ने ऊंचा शॉट लगाया। गेंद डीप मिड विकेट की ओर गई। वहां, राशिद खान ने उस बॉल को पकड़ा, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक कर नीचे गिर गई। उस वक्त मयंक शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

राशिद खान ने मयंक का कैच छोड़ा।
राशिद खान ने मयंक का कैच छोड़ा।

पंजाब टीम में 2 और हैदराबाद में 3 बदलाव किए गए
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टीम में 2 बदलाव किए। राइली मेरिडिथ और जे रिचर्ड्सन को टीम से बाहर किया गया। उनकी जगह वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फेबियन एलन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को मौका मिला। वहीं, हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 3 बदलाव किए। मुजीब उर रहमान, मनीष पांडे और अब्दुल समद को टीम से बाहर किया गया। इनकी जगह केन विलियम्सन, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव की वापसी हुई थी।

दोनों टीम-

पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, फैबियन एलेन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।

Top Cities