सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

RCB vs KKR: डीविलियर्स-मैक्सवेल के तूफान में उड़ी केकेआर, आरसीबी की लगातार तीसरी जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: अंशुल तलमले Updated Sun, 18 Apr 2021 07:16 PM IST

खास बातें

RCB vs KKR IPL HIGHLIGHTS: विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त शुरुआत की है। टीम ने रविवार को चेपॉक में खेले गए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से हरा दिया है
विज्ञापन

लाइव अपडेट

07:15 PM, 18-Apr-2021

आरसीबी की लगातार तीसरी जीत

विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त शुरुआत की है। टीम ने रविवार को चेपॉक में खेले गए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से हरा दिया है। आरसीबी में अब अपने तीनों शुरुआती मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है, वह फिलहाल इकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

मैच की बात करें तो विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 9 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की 49 गेंदों में 78 और एबी डीविलियर्स की 34 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी के दम पर बैंगलोर ने 20 ओवर में 204 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत तेज हुई लेकिन हर अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और केकेआर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई। आरसीबी की तरफ से काइल जेमिसन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।  
 
07:02 PM, 18-Apr-2021

12 गेंदें और 44 रन 

कोलकाता के लिए जीत अब मुश्किल नजर आ रही है, हालांकि रसेल अभी क्रीज पर मौजूद हैं। 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 161/7, आंद्रे रसल (30*), हरभजन सिंह (0*)
 
 
06:38 PM, 18-Apr-2021

मॉर्गन आउट 

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम हुए। उन्हें हर्षल ने कोहली के हाथों कैच कराया। 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 115/5, शाकिब अल हसन (17*), आंद्रे रसल (0*)

 
विज्ञापन
06:20 PM, 18-Apr-2021

दिनेश कार्तिक फिर फेल 

केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक के लिए यह सीजन अभी तक अच्छा नहीं बिता है। वह एक बार फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। कार्तिक पांच गेंदों में  दो रन बनाकर चहल का शिकार हुए।
06:07 PM, 18-Apr-2021

चहल को मिली पहली सफलता

युजवेंद्र चहल ने आखिरकार तीसरे मैच में सीजन का पहला विकेट हासिल किया। चहल ने कोटे के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर नितीश राणा को आउट किया। राणा ने हवा में शॉट खेला और पडीक्कल के हाथों में दे बैठे। वह 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए।
 
06:03 PM, 18-Apr-2021

राहुल त्रिपाठी आउट 

कोलकाता के लिए तेजी से रन बना रहे राहुल त्रिपाठी को वाशिंगटन सुंदर ने अपना शिकार बनाया। सुंदर ने अपने कोटे के दूसरे ओवर में त्रिपाठी को सिराज के हाथों कैच कराया। त्रिपाठी 20 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। पहला पावरप्ले समाप्त होने के बाद कोलकाता का स्कोर: 57/2, नितीश राणा (10*)
 
विज्ञापन
05:52 PM, 18-Apr-2021

चहल-सुंदर की कसी हुई गेंदबाजी 

युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुन्दर ने मिलकर दो ओवरों में 9 रन दिए। दोनों ने कोलकाता के बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी। चार ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 36/1, राहुल त्रिपाठी (11*), नितीश राणा (3*)
05:45 PM, 18-Apr-2021

जेमिसन का महंगा ओवर 

दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए काइल जेमिसन काफी महंगे साबित हुए। हालांकि उन्होंने एक सफलता भी मिले लेकिन उन्होंने 20 रन भी लुटाये। दो ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 27/1, नितीश राणा (1*), राहुल त्रिपाठी (4*)
 
05:43 PM, 18-Apr-2021

गिल आउट 

शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए काइल जेमिसन के ओवर में चार गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाए। इसके बाद उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से शॉट खेलना चाहा लेकिन सब्सिट्यूट फील्डर डैन ने उड़ते हुए गेंद को लपक लिया। गिल 9 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।
05:19 PM, 18-Apr-2021

बैंगलोर ने बनाए 204 रन 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डीविलियर्स (76*) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर कोलकाता के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा है।
 
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed