प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को संत समाज से उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को ‘‘प्रतीकात्मक’’ रखने की अपील की ताकि इस महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके।  प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात की और इस दौरान संत समाज से उन्होंने यह अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी अवधेशानंद से बात कर उन्होंने सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। उन्होंने कहा, ‘‘सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।’’

कोविड-19 के कारण एक माह की अवधि के लिए सीमित कर दिए गए महाकुंभ के तीन शाही स्नान—महाशिवरात्रि, सोमवती अमावस्या और बैसाखी हो चुके हैं जबकि रामनवमी के पर्व पर आखिरी शाही स्नान होना है। कुंभ के लिए हरिद्वार पहुंचे साधु-संत और श्रद्धालु खासी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।

Live Blog

09:42 (IST)17 Apr 2021
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए मामले आए हैं। 1,23,354 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 1,341 मौतें हुईं। देश में कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 है और इस समय एक्टिव मामले: 16,79,740 हैं। 

09:14 (IST)17 Apr 2021
कोविड की लड़ाई को मजबूत करने के लिए कुंभ मेला अब केवल प्रतीकात्मक होना चाहिए: पीएम

पीएम मोदी का कहना है कि उन्होंने कोविड के संकट के चलते कुंभ मेले के "केवल प्रतीकात्मक" होने की अपील की है। पीएम ने कहा कि यह महामारी के खिलाफ "लड़ाई को मजबूत करेगा"। 

08:47 (IST)17 Apr 2021
दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। तस्वीरें मिंटो रोड से।

07:51 (IST)17 Apr 2021
यूपी: लखनऊ में कई अधिकारी कोरोना से संक्रमित

लखनऊ जिलाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश सिंह के अलावा हेमंत राव,कंचन वर्मा,मनोज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

07:48 (IST)17 Apr 2021
कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात पर शनिवार को चर्चा करेगी कांग्रेस कार्य समिति

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार को बैठक होगी, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच मौजूदा हालात पर चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह बैठक होगी। 

06:12 (IST)17 Apr 2021
कोरोना वायरस की दूसरी लहर 100 दिनों तक रह सकती है: विशेषज्ञ का परामर्श

दक्षिण पूर्व दिल्ली पुलिस के लिए एक विशेषज्ञ द्वारा तैयार किये गये एक परामर्श के अनुसार, कोरोना वायरस की दूसरी लहर 100 दिनों तक रह सकती है और इस तरह की लहरें 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण होने और हर्ड इम्युनिटी हासिल करने तक आती रहेंगी। हर्ड इम्युनिटी, संक्रामक बीमारियों के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से बचाव होता है। यह तब होता है जब आबादी या लोगों का समूह या तो टीका लगने पर या फिर संक्रमण से उबरने के बाद उसके खिलाफ इम्युनिटी विकसित कर लेता है। समूह की इस सामूहिक इम्युनिटी को ही ‘हर्ड इम्युनिटी’ कहते हैं।
     

06:02 (IST)17 Apr 2021
ओडिशा का केंद्र से आग्रह : छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाडियां रोकी जाएं

ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह कम से कम अगले 15 दिनों तक पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों को रोक दे। ओडिशा सरकार के मुताबिक पड़ोसी राज्य में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति की वजह से उसके कम से कम 10 सीमावर्ती जिले प्रभावित हुए हैं। ओडिशा के मुख्य सचिव एससी महापात्र ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को लिखे पत्र में कहा कि संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए कम से कम एक पखवाड़े तक छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों को रोकने की जरूरत है।

06:01 (IST)17 Apr 2021
कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर बिहार में राजनीतिक दलों ने अपने कार्यालय बंद किए

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने कार्यालय बंद कर दिये हैं। उधर, राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये 17 अप्रैल को डिजिटल माध्यम से सर्वदलीय बैठक बुलाई है। भाजपा महासचिव देवेश कुमार ने बताया कि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए पार्टी कार्यालय बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी पदाधिकारियों की आनलाइन बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय कब तक बंद रहेगा, इसकी कोई समय सीमा अभी नहीं तय की गयी है।

05:05 (IST)17 Apr 2021
गुजरात में कोरोना वायरस के 8,920 नए मामले, 94 मरीजों की मौत

गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 8,920 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,84,688 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण आज रिकॉर्ड 94 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिन में सबसे अधिक 94 संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,170 तक पहुंच गई। विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 3,387 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,781 तक पहुंच गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,737 है।

04:04 (IST)17 Apr 2021
कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण त्रिपुरा में स्कूल, कॉलेज बंद

त्रिपुरा सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के कारण 17 अप्रैल से सभी स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों की शारीरिक उपस्थिति को निलंबित करने की घोषणा की। राज्य प्रशासन ने एक सप्ताह पहले राज्यभर के सभी स्कूलों में कक्षा एक और दो के कक्षा शिक्षण को इसी कारण से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया था।
   पिछले साल मार्च में महामारी के मद्देनजर बंद रहने के बाद आठ दिसंबर से त्रिपुरा में विभिन्न चरणों में स्कूल खुल गए थे। शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने संवाददाताओं से कहा, "राज्य में कोविड के मामलों में हालिया वृद्धि और छात्रों के अभिभावकों के अनुरोधों को देखते हुए, राज्य सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है।

02:36 (IST)17 Apr 2021
कोविड-19: मणिपुर सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाया

कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच, मणिपुर सरकार ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। कर्फ्यू हर दिन रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक लागू रहेगा। मुख्य सचिव डॉ. राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पिछले एक पखवाड़े में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिससे कई राज्यों को आंशिक रूप से लॉकडाउन और रात का कर्फ्यू लगाना पड़ा।

01:26 (IST)17 Apr 2021
लॉकडाउन समाधान नहीं, नियमों का पालन ही सबसे बेहतर : दिल्ली बाजार संघ

दिल्ली के बाजार संघों ने शहर में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को विभिन्न सुझाव दिए लेकिन लॉकडाउन को समाधान के तौर लागू करने को खारिज कर दिया। उन्होंने कोविड-19 नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने का आह्वान किया। खुदरा बाजार के विभिन्न संघों ने यहां बैठक की और संयुक्त बयान जारी कर कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रात और सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने या लॉकडाउन का समर्थन करने के बजाय कोविड-19 नियमों का पूरे दिन अनुपालन किया जाना चाहिए।

22:00 (IST)16 Apr 2021
लोग नहीं माने तो पिछले साल की तरह लगेगा लॉकडाउन, बोले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि अगर लोग वर्तमान में लगाए गए COVID प्रतिबंधों का पालन नहीं करते हैं, तो हमें पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

21:48 (IST)16 Apr 2021
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 6,910 नए मामले

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 6,910 नए  मामले सामने आए हैं। 2,818 लोग डिस्चार्ज हुए और 26 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

19:16 (IST)16 Apr 2021
ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी के चलते CISCE ने ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

17:58 (IST)16 Apr 2021
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर कोरोना संक्रमित

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। Union Minister Prakash Javadekar tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/i9cltg9VE9— ANI (@ANI) April 16, 2021

17:33 (IST)16 Apr 2021
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अस्पताल से छुट्टी

डॉक्टरों की टीम ने अगले 5 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में बने रहने की सलाह के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को आज छुट्टी देने का फैसला किया। 9 अप्रैल को भागवत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

17:31 (IST)16 Apr 2021
सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए

आज एक बैठक में, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिलाधिकारियों को ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि बेड की उपलब्धता के बारे में जनता तक सही जानकारी सुनिश्चित हो सके और राज्य सरकार की टीमें मरीजों की जांच घर पर ही कर सकें और उन्हें ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा सकें।

17:00 (IST)16 Apr 2021
मध्य प्रदेश: सीएम ने अधिकारियों के साथ बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर बैठक की

मध्य प्रदेश: भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च अधिकारियों के साथ राज्य में बढ़ते कोविड संक्रमण के संदर्भ में बैठक की। 

16:11 (IST)16 Apr 2021
जीटीबी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 37 कोविड मरीजों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीटीबी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में कुल 37 कोविड मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 64 नए रोगियों को भर्ती किया गया और 10 को छुट्टी दे दी गई।

16:01 (IST)16 Apr 2021
उत्तर प्रदेश: कोरोना संक्रमण से 9,583 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण से 9,583 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कल 2,23,307 सैंपल की जांच की गई। 3,78,14,182 टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक 88,09,638 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। इनमे से 14,87,037 लोग अपनी दूसरी डोज़ ले चुके हैं। 

15:24 (IST)16 Apr 2021
राजस्थान में लगा वीकेंड लॉकडाउन, लेकिन उपचुनाव वाले इलाकों में दे दी गई छूट

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। CM ने देर रात कोरोना कोर ग्रुप के साथ बैठक कर पूरे प्रदेश वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी। लेकिन वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तीन उपचुनाव वाले इलाकों में वोटिंग की छूट रहेगी। इमरजेंसी और पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है।

15:00 (IST)16 Apr 2021
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अस्पताल से छुट्टी मिली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत को शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई । भागवत एक सप्ताह पहले जांच में कोरोना संक्रमित पाये गए थे । अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी । भागवत 9 अप्रैल को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । 

14:37 (IST)16 Apr 2021
पश्चिम बंगालः कोरोना केसों पर CEO ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पश्चिम बंगाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) द्वारा कोरोना पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक कोलकाता सर्किट हाउस में शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इसमें बंगाल चुनाव के बाकी चरणों और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर फैसला हो सकता है। इसमें भाजपा के साथ टीएमसी नेता और कांग्रेस-लेफ्ट नेतृत्व भी पहुंचे। 

14:11 (IST)16 Apr 2021
यूपी में रविवार को लागू रहेगा लॉक़डाउन

उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन लागू का ऐलान किया गया है। सरकार का कहना है कि इस दिन बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन में छूट दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...

13:49 (IST)16 Apr 2021
दिल्लीः सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक, कोरोना संक्रमण रोकने पर होगी चर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है। राजधानी में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 16,699 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी ने 112 और लोगों को मौत की नींद सुला दिया। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया ‘‘मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को शाम चार बजे एक बैठक बुलाई है। दिल्ली सचिवालय में होने जा रही इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

13:26 (IST)16 Apr 2021
दिल्ली: सरकारी अस्पताल में एक बेड पर दो मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन

बता दें कि दिल्ली में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमेडेसिविर जैसी जीवनरक्षक जरूरतों की कमी से मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के सरकारी LNJP अस्पताल में तो बेड्स की कमी के चलते एक ही बेड पर दो मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री के पर्याप्त वेंटिलेटर मुहैया कराने के दावों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए भारत की सबसे बड़ी फैसिलिटी में से एक है। यहां करीब 1500 बेड्स हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की वजह से यहां एंबुलेंसों की लाइन लगी है, जबकि अस्पताल पूरी क्षमता पर काम कर रहा है।

13:04 (IST)16 Apr 2021
भारत में मई से शुरू होगा स्पूतनिक वैक्सीन का आयात

भारत में कोरोनावायरस की तीसरी वैक्सीन के तौर पर स्पूतनिक को मंजूरी मिली है। इस वैक्सीन का देश में आयात इसी साल मई से शुरू हो जाएगा। बता दें कि कोविशील्ड और कोवैक्सिन को उत्पादन की मंजूरी मिलने के बावजूद देश में टीकों की कमी का संकट पैदा हो गया है। वीडियो में जानें कब तक लगेगी स्पूतनिक वैक्सीन...

12:44 (IST)16 Apr 2021
मणिपुर में प्रवेश से पहले कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

मणिपुर सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य में आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। अधिकारी ने बताया कि आदेश 18 अप्रैल से प्रभावी होगा। स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव सोईमिनलियन लेंगेन ने कहा, ‘‘हवाई या सड़क मार्ग से मणिपुर आने वाले सभी लोगों को, यहां तक कि स्थानीय मूल निवासियों को भी, राज्य में प्रवेश के लिए 72 घंटे पहले करायी गयी कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें यह स्पष्ट हो कि उन्हें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।’’ 

12:44 (IST)16 Apr 2021
मणिपुर में प्रवेश से पहले कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

मणिपुर सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य में आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। अधिकारी ने बताया कि आदेश 18 अप्रैल से प्रभावी होगा। स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव सोईमिनलियन लेंगेन ने कहा, ‘‘हवाई या सड़क मार्ग से मणिपुर आने वाले सभी लोगों को, यहां तक कि स्थानीय मूल निवासियों को भी, राज्य में प्रवेश के लिए 72 घंटे पहले करायी गयी कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें यह स्पष्ट हो कि उन्हें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।’’ 

12:14 (IST)16 Apr 2021
कानपुर में एसटीएफ ने तीन दवा तस्करों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और कानपुर पुलिस ने एक साझा अभियान में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने के आरोप में दो चिकित्‍सा प्रतिनिधियों समेत तीन दवा तस्करों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के कब्‍जे से इंजेक्शन रेमडेसिविर की 265 शीशियां बरामद की गयी हैं। एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि सैन्य खुफिया विभाग, लखनऊ से यह जानकारी मिली थी कि कोविड-19 महामारी में जीवन रक्षक कोविफार इंजेक्‍शन (रेमडेसिविर) की स्थानीय बाजारों में लगातार कमी के कारण दवा तस्कर इसे निर्धारित मूल्य से काफी ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं।

11:52 (IST)16 Apr 2021
भारत में विदेशी वैरिएंट्स का कहर, MP में पांच फीसदी में कोरोना का डबल म्यूटेशन

भारत में कोरोना के विदेशी वैरिएंट्स का कहर भी टूट रहा है। मध्य प्रदेश में तो अब तक जितने सैंपल्स की टेस्टिंग हुई है, उनमें से 6 फीसदी में डबल म्यूटेशन पाया गया है। इसका मतलब है कि कुछ लोग ऐसे वायरस से संक्रमित थे, जो दो बार रूप बदल चुका है। इसके अलावा पांच फीसदी लोगों में यूके या ब्रिटेन का कोरोना वैरिएंट पाया गया। जिन लोगों में यह पाया गया, वे ज्यादातर इंदौर और भोपाल जैसे मेट्रो शहर के रहने वाले लोग थे। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस वक्त 10 हजार 166 केस हैं।

11:27 (IST)16 Apr 2021
दिग्विजय, सुरजेवाला और हरसिमरत कौर बादल कोरोना से संक्रमित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इन तीनों नेताओं ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर पृथक-वास में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को पृथक-वास में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी तरह की सतर्कता बरतें।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आज सुबह जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले पांच दिनों के भीतर अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो पृथक-वास में रहे और जरूरी सावधानी बरते।’’

11:16 (IST)16 Apr 2021
कोरोना संकट पर सरकार के पास पर्याप्त अनुभव और सामान भीः स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी के बीच आवश्यक जरूरतों की कमी पर कहा कि केंद्र सरकार के पास वेंटिलेटर हैं लेकिन अभी कोई राज्य सरकार हमसे वेंटिलेटर नहीं मांग रही है। बहुत सारी राज्य सरकारों को हमने जो वेंटिलेटर दिए हैं वो अभी उन सबका भी इस्तेमाल नहीं कर पाई हैं, उनके पास वेंटिलेटर लगाने का स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है, अनुभव भी पर्याप्त हो गया है, सामान भी पर्याप्त है और टेस्टिंग की सुविधा भी पर्याप्त है।

11:15 (IST)16 Apr 2021
दिल्लीः वीकेंड कर्फ्यू लगने से पहले बड़ी संख्या में लोग आनंद विहार बस टर्मिनल पहुंचे

दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू लगने से पहले बड़ी संख्या में लोग आनंद विहार बस टर्मिनल पहुंचे। एक व्यक्ति ने बताया, "यहां कल से वीकेंड कर्फ्यू लगने वाला है इसलिए हम अपने गांव प्रतापगढ़ जा रहे हैं क्योंकि हम रोज़ कमाने वाले इंसान हैं..काम बंद हो जाएगा तो हम यहां क्या करेंगे।"

11:15 (IST)16 Apr 2021
कई राज्यों को जो वेंटिलेटर दिए, वे अभी न हो पाए इस्तेमाल- हर्षवर्धन का दावा

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार के पास वेंटिलेटर हैं लेकिन अभी कोई राज्य सरकार हमसे वेंटिलेटर नहीं मांग रही है। बहुत सारी राज्य सरकारों को हमने जो वेंटिलेटर दिए हैं वो अभी उन सबका भी इस्तेमाल नहीं कर पाई हैं, उनके पास वेंटिलेटर लगाने का स्थान नहीं है। किसी चीज की कोई कमी नहीं है, अनुभव भी पर्याप्त हो गया है, सामान भी पर्याप्त है और टेस्टिंग की सुविधा भी पर्याप्त है। 

10:40 (IST)16 Apr 2021
अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना से संक्रमित

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बाद शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्हें हल्के लक्षण हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की भी अपील की है।

10:12 (IST)16 Apr 2021
कुंभ में तीन दिन में आए 1300 केस, पर मेले पर रोक नहीं

इससे पहले कुंभ मेले में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 1300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें मेले में आए भक्तों के साथ साधु और अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को कहा कि प्रशासन लगातार प्रोटोकॉल का पालन कराने में जुटा है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के मददेनजर जिला स्वास्थ्य विभाग तथा मेले से जुडी अन्य एजेंसियों के माध्यम से प्रतिदिन लगभग पचास हजार जांच हो रही हैं।

09:53 (IST)16 Apr 2021
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। सुरजेवाला ने बताया कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट आज सुबह ही आई, इसमें वे पॉजिटिव निकले हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेशन में जाने और जांच कराने की अपील की। 

09:28 (IST)16 Apr 2021
सीबीएसई के बाद अब राज्य बोर्ड भी टाल रहे 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

शिक्षा मंत्रालय की ओर से CBSE की परीक्षाएं टाले जाने के बाद अब अलग-अलग राज्यों के बोर्ड भी परीक्षाओं को टालने का फैसला कर रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, गुजरात और हरियाणा बोर्ड शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में अब 20 मई के बाद ही परीक्षाएं होने की संभावना है। यहां विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और कक्षाओं को भी 15 मई तक टाल दिया गया है। क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल भी 15 मई तक बंद रहेंगे।