Jio, Airtel, Vodafone (Vi) : रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (Vi) के एक महीने के प्लान काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन 2 महीने के प्लान भी कम फायदेमंद नहीं हैं। दो महीने के रिचार्ज प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2जीबी तक डाटा व एसएमएस और डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन तक मिल रहा है।

Disney+ Hotstar वीआईपी के सब्सक्रिप्शन की मदद से यूजर्स मुफ्त में आईपीएल देख सकते हैं। इसके साथ ढेर सारे टीवी शो, टीवी सीरियल, फिल्म कार्टून फिल्म का आनंद ले सकते हैं। बताते चलें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये में मिलता है, जबकि  डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन 1 हजार रुपये से अधिक है।

Reliance Jio two month Jio Recharge Plans price

रिलायंस जियो 56 दिन (लगभग 2 महीने) की वेलिडिटी के साथ 598 रुपये का प्लान दे रहा है। इस प्लान में डेली 2जीबी डाटा, डेली 200SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी। इस रिचार्ज में Disney+ Hotstar वीआईपी का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में कुल 112 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा एक 444 रुपये का प्लान है, जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा लेकिन इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया है। इस प्लान की वेलिडिटी 56 दिनों की है। रिलायंस जियो के तीन महीने वाले रिचार्ज प्लान जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Airtel two month Jio Recharge Plans price

एयरटेल का 399 रुपये का प्लान है, जिसमें डेली 1.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान्स में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज प्लान की वेलिडिटी 56 दिनों की है। इसके अलावा एक 449 रुपये का भी प्लान है, जो 56 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।

Vodafone-idea (Vi) two month Plans price

वोडाफोन आइडिया का 399 रुपये का प्लान्स है, जिसमें डेली 1.5जीबी डाटा, रोजाना 100 Sms, अनलिमिटेड कॉल मिलते हैं। साथ ही इसमें बिंज ऑल नाइट्स की सेवा भी है, जिसके तहत रात के 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेड डाटा का फायदा उठा सकते हैं। वोडाफोन का 499 रुपये का प्लान भी है, जिसमें 56 दिनों की वेलिडिटी और डेली 4जीबी डाटा और 100Sms भी मिलते हैं। साथ ही इस प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा शामिल है।