Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई के ए प्लस खिलाड़ी

    बुमराह

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के लिए साल 2020-21 के लिए रिटेनरशिप की घोषणा कर दी है.

    बीसीसीआई अक्तूबर 2020 से सितंबर 2021 की अवधि के लिए ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ी को सात करोड़, ग्रेड ए के खिलाड़ी को पांच करोड़, ग्रेड बी के ख़िलाड़ी को तीन करोड़ और ग्रेड सी के खिलाड़ी को एक करोड़ रूपये का भुगतान करेगी.

    ए प्लस ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रखा गया है.

    ए ग्रेड में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को रखा गया है.

    ग्रेड बी में रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शारदुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल शामिल हैं.

    सी ग्रेड में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को रखा गया है.

  2. लखनऊ में श्मशान घाट के बाहर दीवार बनाने पर उठे सवाल

    लखनऊ श्मशान घाट

    समीरात्मज मिश्र

    लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए

    यूपी में कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बने लखनऊ में गुरुवार को भैंसाकुंड स्थित बैकुंठ धाम श्मशान घाट के बाहरी हिस्से को नीले रंग की टिन की दीवारों से ढकने की तस्वीरें वायरल हुईं तो हंगामा मच गया.

    एक दिन पहले ही इसी श्मशान घाट से रात में जलती हुई चिताओं का वीडियो वायरल हुआ था और बताया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने बाहर टीन शेड की दीवार इसीलिए बनवा दी है ताकि लोग अंदर की भयावह स्थिति न देख सकें.

    श्मशान घाट के सड़के किनारे वाले इलाक़े को पूरा ढक दिया गया है.

    दीवार बनाकर इस जगह को कवर करने के बारे में नगर निगम के कोई अधिकारी कुछ भी बात करने से इनकार कर रहे हैं.

    जबकि दीवार बनाने का काम रहे मज़दूरों का कहना है कि इसके लिए उन्हें ऊपर से आदेश मिला है.

    लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से बात करने के लिए बीबीसी ने कई बार फ़ोन किया लेकिन हर बार फ़ोन उनके असिस्टेंट उठाते और कहते कि ‘’आप जो जानना चाहते हैं, बता दीजिए, साहब फ़्री होने पर आपको फ़ोन कर लेंगे."

    राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालात बहुत ख़राब हो गए हैं और आरोप लग रहे हैं कि मृतकों की संख्या को छिपाया भी जा रहा है.

    बुधवार को लखनऊ के भैंसाकुंड स्थित श्मशान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक साथ कई चिताएं जलती दिख रही थीं.

    इसके बाद अब नगर निगम ने नीली टिन शेड की दीवार खड़ी कर दी है जिससे अंदर की स्थिति दिखाई न पड़े.

    लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5443 नए मामले आए हैं.

    मरीज़ों को अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है और मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में जगह नहीं बची है.

    यहां तक कि शवों को जलाने के लिए लकड़ियां भी दूसरे ज़िलों से मंगाई जा रही हैं.

    राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

  3. Video content

    Video caption: रेमडेसिवीर को लेकर गुजरात में विवाद क्यों?

    कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग भी तेज़ हो गई. गुजरात में इसी दवा को लेकर राजनीति गरमा गई.

  4. उमर ख़ालिद को दिल्ली दंगों के एक मामले में ज़मानत मिली

    उमर ख़ालिद

    दिल्ली की एक अदालत ने शहर में बीते साल हुए दंगों के सिलसिले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता और संस्था 'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट' के सह-संस्थापक उमर ख़ालिद को ज़मानत दे दी है. दंगे का ये मामला खजूरी ख़ास पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था.

    बारएंडबेंच.कॉम के मुताबिक, कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव ने उमर ख़ालिद को 20 हज़ार रूपये के निजी मुचलके पर कुछ शर्तों के साथ ज़मानत दी है.

    इनमें ये शर्त भी शामिल है कि उमर ख़ालिद किसी साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और किसी गवाह को प्रभावित करने की कोशिश भी नहीं करेंगे, साथ ही इलाके में शांति और सौहार्द बनाकर रखेंगे.

    बीबीसी संवाददाता कीर्ति दुबे से बातचीत मेें यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट की सह-संस्थापक बनो ज्योत्सना लहरी ने बताया कि उमर ख़ालिद को ये ज़मानत एफआईआर संख्या 101 में मिली है. हालांकि वो जेल में ही रहेंगे, क्योंकि उन्हें यूएपीए की धाराओं वाली एफआईआर संख्या 59 में अब तक ज़मानत नहीं मिली है.

    दिल्ली दंगा- एक साल बाद, चार्जशीट, क्रोनोलॉजी, साज़िश, गिरफ़्तार छात्र नेता और कार्यकर्ता

    उमर ख़ालिद

    एफ़आईआर-59 यानी 'साज़िश' का मामला

    बीबीसी संवाददाता कीर्ति दुबे के मुताबिक,इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच का कहना है कि दंगों के पीछे एक गहरी साज़िश थी. एफ़आईआर 59 इसी कथित साज़िश के बारे में है.

    इसमें अनलॉफ़ुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) की तीन धाराएं लगाई गई हैं. यूएपीए का इस्तेमाल आम तौर पर आतंकवाद के संदिग्ध लोगों को लंबे समय तक बिना ज़मानत के जेल में रखने के लिए किया जाता है.

    इस एफ़आईआर में उन छात्र नेताओं के नाम शामिल हैं जो दिल्ली में सीएए के खिलाफ़ प्रदर्शनों में प्रमुख चेहरे रहे.

    6 मार्च 2020 को दर्ज हुई इस मूल एफ़आईआर में सिर्फ़ दो लोगों- जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर ख़ालिद और पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफ़आई) से जुड़े दानिश के नाम हैं.

    एफ़आईआर-59 के आधार पर अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से सफ़ूरा ज़रगर, मोहम्मद दानिश, परवेज़ और इलियास इस समय ज़मानत पर रिहा हैं. बाकी सभी लोग अब भी न्यायिक हिरासत में हैं.

    ख़ास बात ये है कि इनमें से ज्यादातर लोगों को शुरूआत में दिल्ली दंगों से जुड़ी अलग-अलग एफ़आईआर में गिरफ़्तार किया गया लेकिन जैसे ही उन मामलों में उन्हें ज़मानत मिली या मिलने की संभावना बनी, इनका नाम एफ़आईआर संख्या 59 में जोड़ दिया गया और इस तरह इन लोगों पर यूएपीए की धाराएँ लग गईं.

    इस केस में उमर ख़ालिद की गिरफ़्तारी 13 सितंबर, 2020 को देर रात में की गई, चूंकि तब तक इस मामले में यूएपीए की धाराएं जोड़ दी गई थी ऐसे में उमर को अब तक ज़मानत नहीं मिल सकी है और वे न्यायिक हिरासत में हैं.

    16 सितंबर को स्पेशल सेल ने एफ़आईआर 59 की 17 हज़ार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की जिसमें 15 लोगों के खिलाफ़ धाराएँ और सबूत का ज़िक्र किया गया.

    इस चार्जशीट में उमर ख़ालिद और शरजील इमाम के खिलाफ़ आरोप नहीं तय किए गए थे. 22 नवंबर, 2020 को स्पेशल कोर्ट में उमर ख़ालिद, शरजील इमाम और फ़ैज़ान खान के ख़िलाफ़ एक 200 पन्नों की एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई. इन पर 26 धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें तीन धाराएं यूएपीए की शामिल हैं.

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (जेसीसी), पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफ़आई), पिंजरा तोड़, यूनाइटेड अगेंस्ट हेट से जुड़े लोगों ने साज़िश के तहत दिल्ली में दंगे कराए.

    ये उन लोगों की सूची है जिन्हें गिरफ़्तार तो अलग-अलग एफ़आईआर के आधार पर किया गया लेकिन बाद में यूएपीए वाली एफ़आईआर-59 में उनका नाम जुड़ गया, इस मामले में उमर ख़ालिद ही अकेले व्यक्ति हैं जिनका नाम उस एफ़आईआर में पहले से था.

    ख़ालिद सैफ़ी- यूनाइटेड अगेंस्ट हेट

    इशरत जहां- पूर्व कांग्रेस पार्षद

    सफ़ूरा ज़रगर-एमफ़िल छात्रा, जामिया

    मीरान हैदर- पीएचडी छात्र, जामिया

    गुलफ़िशां फ़ातिमा- एमबीए छात्र, गाज़ियाबाद

    शादाब अहमद- जामिया छात्र

    शिफ़ा-उर-रहमान- जमिया एल्युमिनाई

    नताशा नरवाल- जेएनयू छात्र,'पिंजरा तोड़' की सदस्य

    देवांगना कलिता- जेएनयू छात्र, 'पिंजरा तोड़' की सदस्य

    आसिफ़ इक़बाल तन्हा- जामिया छात्र

    उमर ख़ालिद-पूर्व जेएनयू छात्र

    शरजील इमाम-जेएनयू छात्र

    ताहिर हुसैन- पूर्व 'आप' पार्षद

  5. Video content

    Video caption: कोरोना के चलते दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू लगा, क्या बंद और खुला रहेगा?

    कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में अब वीकेंड पर कर्फ़्यू लगेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की.

  6. कार्टून

    कोरोना बढ़ते मामले और ऑक्सीजन की क़िल्लत पर आज का कार्टून.

    और पढ़ें
    next
  7. दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 17 हज़ार से अधिक मामले

    कोरोना टेस्ट

    राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं जहां बीते 24 घंटे में 17,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली ने कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़ों के मामले में मुंबई को पीछे छोड़ दिया है और दिल्ली इस समय भारत का सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर बन गया है.

    इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू लगाये जाने की घोषणा की है.

    उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर बहुत गंभीर दिखाई दे रही है और केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए हमें कुछ कड़े निर्णय लेने पड़ रहे हैं.

    उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में कोविड बेड्स की फ़िलहाल कोई कमी नहीं है.

    View more on twitter

    कोरोना के कुल मामलों के लिहाज़ से भारत ने ब्राज़ील को पीछे छोड़ दिया है.

    भारत में अब तक कोरोना के कुल 1 करोड़ 40 लाख 74 हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं. वहींब्राज़ीलमें फ़िलहाल यह संख्या 1 करोड़ 36 लाख 74 हज़ार के क़रीब है.

    एक सप्ताह पहले तक भारत, कुल मामलों के लिहाज़ से अमेरिका और ब्राज़ील के बाद तीसरे स्थान पर था. लेकिन पिछले एक सप्ताह में भारत में बहुत तेज़ी से संक्रमण बढ़ा है.

    गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के दो लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गए हैं.

  8. सरोज सिंह

    बीबीसी संवाददाता

    कोलकाता चुनावी रैली

    बिहार के बाद कोरोना के दौर में पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. पश्चिम बंगाल में तो चुनाव अब भी जारी हैं. इस बार संक्रमण के ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की भूमिका सवालों के घेरे में है.

    और पढ़ें
    next
  9. नतालिया पासारिन्यो और लुइस बर्रोचो

    बीबीसी ब्राज़ील

    लूकस

    कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक बच्चों को सुरक्षित समझा जा रहा था लेकिन ब्राज़ील के आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं.

    और पढ़ें
    next
  10. निज़ामुद्दीन मरकज़ में 50 लोगों को नमाज़ अदा करने की मंज़ूरी

    दिल्ली के निज़ामुद्दीन में मरकज़ की इमारत
    Image caption: दिल्ली के निज़ामुद्दीन में मरकज़ की इमारत

    दिल्ली हाईकोर्ट ने निज़ामुद्दीन मरकज़ में 50 लोगों को एक दिन में पांच बार नमाज़ अदा करने की मंज़ूरी दे दी है.

    दिल्ली वक्फ़ बोर्ड की अर्ज़ी पर जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने मंज़ूरी देते हुए कहा कि इसके लिए नमाज़ियों को कोरोना की रोकथाम संबंधी अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

    तब्लीग़ी जमात के जिन लोगों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा था, उनका क्या हुआ

    View more on twitter

    लगभग एक साल पहले दिल्ली के निज़ामुद्दीन में मौजूद तब्लीग़ी जमात का मुख्यालय जिसे मरकज़ कहा जाता है, उस वक़्त सुर्ख़ियों में आया था, जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोरोना के फैलते संक्रमण के दौरान एक धार्मिक सभा करने के आरोप में उसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी.

    उसके बाद 23 मई, 2020 को मरकज़ को बंद कर दिया गया था और इसके अंदर मौजूद मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की भी इजाज़त नहीं थी.

  11. फ्रांस ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान छोड़ने की सलाह दी

    तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान फ्रांस के राजदूत को पाकिस्तान से निकालने की मांग कर रही है
    Image caption: तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान फ्रांस के राजदूत को पाकिस्तान से निकालने की मांग कर रही है

    इस्लामाबाद स्थित फ्रांस के दूतावास ने पाकिस्तान में मौजूद फ्रांसीसी नागरिकों और कंपनियों को फ़िलहाल पाकिस्तान से चले जाने की सलाह दी है. पाकिस्तान में इस हफ्ते फ्रांस विरोधी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं.

    फ्रांस 24 के मुताबिक, ''दूतावास ने कहा है कि पाकिस्तान में फ्रांस के हितों पर गंभीर ख़तरों के कारण फ्रांसीसी नागरिकों और कंपनियों को अस्थायी रूप से देश छोड़ने की सलाह दी जाती है.''

    फ्रांस 24 ने अपनी ख़बर में कहा है कि फ्रांस ने ये कदम तब उठाया है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा है कि वो तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेगा.

    तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान, कट्टरपंथी इस्लामी समूह है जिसे पाकिस्तान में हालिया फ्रांस विरोधी प्रदर्शनों के लिए ज़िम्मेदार माना गया है.

    मौलाना की गिरफ़्तारी के बाद क्यों सुलग रहा है पाकिस्तान?

  12. कोरोना: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत कैसी स्थिति में है?

    कोरोना

    कोरोना के कुल मामलों के लिहाज़ से भारत ने ब्राज़ील को पीछे छोड़ दिया है.

    भारत में अब तक कोरोना के कुल 1 करोड़ 40 लाख 74 हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं ब्राज़ील में फ़िलहाल यह संख्या 1 करोड़ 36 लाख 74 हज़ार के क़रीब है.

    एक सप्ताह पहले तक भारत, कुल मामलों के लिहाज़ से अमेरिका और ब्राज़ील के बाद तीसरे स्थान पर था. लेकिन पिछले एक सप्ताह में भारत में बहुत तेज़ी से संक्रमण बढ़ा है.

    गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के दो लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गए हैं.

    कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में भारत फ़िलहाल चौथे स्थान पर है.

    अमेरिका में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. वहाँ 5 लाख 64 हज़ार से ज़्यादा लोग इस महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं.

    वहीं ब्राज़ील में यह संख्या 3 लाख 61 हज़ार से अधिक बताई जाती है और मैक्सिको में 2 लाख 10 हज़ार से ज़्यादा लोग कोविड-19 की वजह से मारे गये हैं.

    भारत सरकार के अनुसार, देश में गुरुवार सुबह तक 1 लाख 73 हज़ार 123 लोग कोविड-19 से मारे गये हैं.

  13. उत्तर प्रदेश के दस ज़िलों में नाइट कर्फ़्यू

    कोरोना मरीज और एम्बुलेंस
    Image caption: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन को टोकन लेने के बाद श्मशान घाट पर आठ से दस घंटे इंतज़ार करना पड़ रहा है.

    उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र दस ज़िलों में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया है.

    समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ ये ज़िले हैं- लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया.

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि इन दस ज़िलों में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ़्यू लगेगा.

    इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को ये आदेश दिया था कि राज्य के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रखे जाएंगे. जिन ज़िलों में संक्रमण के सौ मामले रोज़ाना रिपोर्ट हो रहे हैं या फिर जहां 500 सक्रिय मामले हैं, वहां नाइट कर्फ़्यू लागू किया जाएगा.

  14. कोरोना संक्रमण: पाकिस्तान में कैसे हैं हालात?

    View more on twitter

    पाकिस्तान में भी कोरोना के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, भारत की तुलना में यह संख्या बहुत कम है.

    लेकिन पाकिस्तान सरकार के ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ (एनसीओसी) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले पूरे क्षेत्र में बढ़े हैं. भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और ईरान, सभी देशों में दोबारा एक उछाल देखा गया है.

    एनसीओसी के अनुसार, पिछले सप्ताह की शुरुआत तक पाकिस्तान में हर रोज़ औसतन तीन हज़ार नये केस सामने आ रहे थे, लेकिन इस सप्ताह कोरोना के नये मामले सामने आने की दर बढ़ी है.

    बताया गया है कि गुरुवार को पाकिस्तान में कोरोना के 5,395 नये केस दर्ज किये गए और 118 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई.

    पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को रमज़ान से संबंधित प्रोटोकॉल जारी किये थे, ताकि इस दौरान मामलों को बढ़ने से रोका जा सके.

    View more on twitter
  15. Video content

    Video caption: महाराष्ट्र में ऑटो चालक और मज़दूर गांव लौट रहे

    महाराष्ट्र में सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 दिनों का लॉकडाउन कर दिया.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़कोरोना: राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू का एलान; जिम, मॉल, स्पा, रेस्त्रां में खाना बंद

    View more on twitter

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू लगाये जाने की घोषणा की है.

    उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर बहुत गंभीर दिखाई दे रही है और केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए हमें कुछ कड़े निर्णय लेने पड़ रहे हैं.

    उन्होंने दिल्लीवालों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कोविड बेड्स की फ़िलहाल कोई कमी नहीं है.

    उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज भी 5,000 हज़ार से ज़्यादा बेड उपलब्ध हैं, और बेड बढ़ाने की कोशिश जारी है.

    इसके बाद उन्होंने कहा:

    • हफ़्ते के दौरान, जो काम के दिन होते हैं, उनमें आदमी को अपने रोज़गार के लिए आना-जाना होता है. लेकिन वीकेंड पर अधिकांश लोग एंटरटेनमेंट के लिए बाहर निकलते हैं जिसे ऐसी स्थिति में रोका जा सकता है. उससे बहुत ज़्यादा लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके पीछे मक़सद सिर्फ़ संक्रमण की चेन को तोड़ना है.
    • इसलिए वीकेंड में दिल्ली में कर्फ़्यू लगाया जायेगा. यह निर्णय दिल्ली के उप-राज्यपाल से चर्चा के बाद लिया गया है.
    • हम नहीं चाहते कि जिनकी शादियाँ तक हो चुकी हैं, उनके कार्यक्रम में बाधा डाली जाये. उन्हें कर्फ़्यू पास दिये जायेंगे.
    • मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम बंद रखने के निर्देश दिये जायेंगे.
    • सिनेमाघर 30 प्रतिशत की क्षमता के साथ चल सकेंगे.
    • रेस्त्रां में बैठकर खाने की अब अनुमति नहीं होगी.
    • लोग अब भी मास्क के बिना घूम रहे हैं. इसे लेकर सख़्ताई बरती जायेगी.
  17. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगवाई कोविड वैक्सीन

    View more on twitter

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने गुरुवार को पटना में कोविड का टीका लगवाया.

    टीका लगवाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की.

    उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में कोविड की स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं. 17 अप्रैल को प्रदेश के राज्यपाल के नेतृत्व में एक सर्वदलीय बैठक होनी है जिसमें इस विषय पर चर्चा होगी.

  18. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज़

    View more on twitter

    कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज़ कसा है.

    उन्होंने लिखा है, "ना टेस्ट हैं, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है."

  19. उत्तर प्रदेश: दूसरे राज्यों से लौट रहे लोगों को क्वारंटीन में रहना होगा

    View more on twitter

    उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे प्रदेशों से लौट रहे लोगों को क्वारंटीन करने के दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

    बताया गया है कि ज़िला प्रशासन बाहर से लौटे लोगों की कोरोना जाँच करवायेगा. जिन लोगों में बीमारी के लक्षण होंगे, उन्हें 14 दिन के होम-क्वारंटीन में रहना होगा. वहीं लक्षणविहीन लोगों को 7 दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा.

    उत्तर प्रदेश प्रशासन में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी ज़िलाधिकारियों को एक पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है.

    उन्होंने लिखा है कि जिन लोगों के घर में क्वारंटीन की व्यवस्था नहीं हो पाये, उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन (जैसे- प्राथमिक विद्यालय या कोई अन्य भवन) में रखा जाये.