scorecardresearch
 

लखनऊः ऑक्सीजन के लिए एजेंसी के बाहर लंबी लाइन, अस्पताल को भी नहीं मिल रहा सिलेंडर

कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है. मरीजों को ऑक्सीजन तक नहीं मिल पा रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो ये आलम है कि ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एजेंसी के बाहर लंबी लाइन लग गई है. ऑक्सीजन की डिमांड तो बढ़ रही है, लेकिन सप्लाई नहीं हो रही, इस वजह से लोगों को लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
सुबह से ही एजेंसी के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई.
सुबह से ही एजेंसी के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लगी लंबी लाइन
  • अस्पताल वालों को भी नहीं मिल पा रहा सिलेंडर

देश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत बुरे दिन दिखा रही है. इतने बुरे कि मरीजों को ऑक्सीजन तक नहीं मिल पा रही है. उनके परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एजेंसी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हाथ में निराशा ही लग रही है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एजेंसी के बाहर लंबी लाइन लग गई. लेकिन डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने की वजह से एजेंसी भी सिलेंडर मुहैया नहीं करा पा रही है.

लखनऊ में ऑक्सीजन एजेंसी के मैनेजर राहुल बताते हैं कि उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बहुत ज्यादा है, लेकिन सप्लाई नहीं हो रही है. वहीं, हैदरगंज में ऑक्सीजन प्लांट के मालिक अजय मिश्रा बताते हैं कि पहले रोजाना 500 से 600 सिलेंडर लगते थे, लेकिन अब रोज 1900 सिलेंडर दे रहे हैं, जिसमें पीजीआई, चंदन, मेयो जैसे बड़े कोविड अस्पताल शामिल हैं. वो बताते हैं कि पहले सिलेंडर देने हमें जाना होता था, लेकिन अब लोग खुद लेने आ रहे हैं.

घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रहा सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर लेने आए श्याम कहते हैं, "मुझे अपने घर के लिए दो सिलेंडर चाहिए. घर में दो लोग बीमार हैं. मैं यहां खड़ा हूं लाइन में, लेकिन अभी तक मुझे सिलेंडर नहीं मिला. पता नहीं कब तक मिलेगा. ऑक्सीजन की बहुत जरूरत है. अस्पताल नहीं गया हूं घर पर ही हूं. यहां भी अगर नहीं मिला, तो पता नहीं क्या होगा."

Advertisement

वहीं, एक दूसरे व्यक्ति बताते हैं, "हम सुबह से यहां पर लाइन लगाए हुए हैं. 4 से 5 घंटे हो गए, लेकिन अभी तक हमें ऑक्सीजन नहीं मिली है. और पता नहीं कब मिल पाएगी. पहले ऐसा कभी नहीं होता था. अभी ये हो रहा है. काफी दिक्कत है."

अस्पताल वालों को भी नहीं मिल रही ऑक्सीजन
मांग इतनी बढ़ गई है कि अस्पताल वालों को भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. एजेंसी के बाहर लाइन में खड़े एक अस्पताल के कर्मचारी बताते हैं, "हमको लाइन में लगे काफी समय हो गया है. हमारा नंबर अभी नहीं आया. अब देखिए जब लोड हो पाएगा, तब मिल पाएगा. इतना समय तो कभी नहीं लगा." वहीं एक दूसरे अस्पताल के कर्मचारी भी इसी तरह की बात कहते हैं. वो बताते हैं, "पिछले 4 घंटों से हम इंतजार कर रहे हैं. हम हॉस्पिटल से आए हैं. हमें 50 सिलेंडर चाहिए, लेकिन हमको सिलेंडर नहीं मिले हैं. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ."

यूपी में 20 हजार से ज्यादा नए मामले
यूपी में बुधवार को 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 20,510 नए संक्रमित मिले हैं. 68 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 5,433 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं. यहां 14 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल यूपी में 1,11,835 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement