IPL 2021: चमत्कार करने से चूका राजस्थान, पंजाब से चार रन से हारा

SanjuSamson, Samson, संजू सैमसन, RRvPBKS

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

आईपीएल 2021 के चौथे मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने राजस्थान के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा तो क्रिकेट के हर चाहने वाले के दिमाग में पिछले सीजन का वो मैच कौंध गया जिसमें संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने नायाब पारी खेली थी और राजस्थान ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया था.

वानखेड़े में खेले जा गए आईपीएल-2021 के चौथे मुक़ाबले में दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने थीं. 2020 में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 223 रन बनाए थे और सोमवार को पंजाब ने पहले खेलते हुए 221 रन बनाए.

2020 में भी राजस्थान के संजू सैमसन ने यादगार पारी खेली थी. सोमवार को भी सैमसन ने एक बार वही भूमिका निभाई, इस बार उनके बल्ले से शतक निकला लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर आउट हो कर इतिहास दोहराने में नाकाम रहे.

इस पारी में 188.88 के स्ट्राइक रेट से 63 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्कों की मदद से संजू ने 119 रन बनाए. लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर जब जीत के लिए पाँच रन बनाने थे तो वे छक्का नहीं लगा सके और अर्शदीप सिंह की गेंद पर बाउंड्री पर दीपक हुड्डा के हाथों लपके गए. इसके साथ ही यह रोमांचक मैच पंजाब चार रनों से जीत गया.

राजस्थान की पारी में संजू के अलावा रियान पराग और जोस बटलर ने एक समान स्कोर 25 रन बनाए. वहीं शिवम दूबे ने 23 रनों का योगदान दिया.

मैच का आखिरी ओवर फेंकने वाले 22 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने पंजाब के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए.

पंजाब की पारी

पंजाब की पारी में भी केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 50 गेंदों में सात चौके और पाँच छक्कों की मदद से 91 रन बनाए. राहुल का आईपीएल में यह 23वाँ अर्धशतक है. इस दौरान राहुल ने आईपीएल में 2000 रन भी पूरे किए.

राहुल के साथ ही दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों पर धुआंधार 64 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए. कप्तान राहुल के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए शतकीय (105 रनों की) साझेदारी निभाई.

दीपक हुडा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इससे पहले कप्तान राहुल ने क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी की. दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 67 रन जोड़े. क्रिस गेल ने 28 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रनों की तेज़ पारी खेली. उन्हें रियान पराग ने आउट किया.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पंजाब के कप्तान केएल राहुल से पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरने को कहा

मैच में टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की. राजस्थान रॉयल्स को तीसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल के विकेट के रूप में पहली सफलता मिली.

चेतन सकारिया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

अपना पहला मैच खेल रहे चेतन साकरिया की गेंद पर मयंक अग्रवाल राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. मयंक ने आउट होने से पहले नौ गेंद पर 14 रन बनाए.

तीसरे ओवर की चौथी गेंद (2.4 ओवर) पर मयंक का आउट होने तक पंजाब ने 22 रन बनाए थे.

क्रिस गेल, केएल राहुल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मयंक के आउट होने के बाद क्रिस गेल पिच पर आए. क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान आईपीएल में अपना 350वाँ छक्का लगाया, जो इस मुक़ाबले में पंजाब की ओर से लगाया गया पहला छक्का भी था.

गेल का यह छक्का पंजाब की बल्लेबाज़ी के दौरान आठवें ओवर में लगा. यह ओवर बेन स्टोक्स कर रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया, दूसरी गेंद पर राहुल ने एक रन लिए और फिर तीसरी गेंद पर क्रिस गेल ने मैच का पहला और आईपीएल में अपना 350वाँ छक्का जड़ा.

दूसरे विकेट के लिए कप्तान राहुल ने क्रिस गेल के साथ अर्धशतकीय और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और पंजाब ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 221 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

राजस्थान रॉयल्स की टीमः

संजू सैमसन (कप्तान), आकाश सिंह, एंड्रयू टाई, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, चेतन साकरिया, क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर, जयदेव उनादकट, जोफ़्रा आर्चर, जॉस बटलर, कार्तिक त्यागी, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडेय, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, राहुल तेवतिया, रियान पराग, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, यशस्वी जायसवाल

पंजाब किंग्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

पंजाब किंग्स की टीमः

केएल राहुल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकंडे, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, फ़ैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, जलज सक्सेना, जाय रिचर्डसन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मोइजेस हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, रिले मेरेडिथ, सरफ़राज़ ख़ान, सौरभ कुमार, शाहरुख़ ख़ान, उत्कर्ष सिंह.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)