scorecardresearch
 

महाराष्ट्र-दिल्ली में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मामले, महज 5 राज्यों में 71% एक्टिव केस

देश में कोरोना के 71% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़ और कर्नाटक समेत सिर्फ 5 राज्यों से हैं. अकेले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48.57% एक्टिव केस हैं.

Advertisement
X
देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे (सांकेतिक तस्वीर)
देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार को 1.52 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज हुए
  • अकेले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48.57% एक्टिव केस
  • देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके

कोरोना वायरस के मामलों में तेजी बनी हुई है. देशभर में आज रविवार को 1 लाख 52 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर कई प्रकार की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. हालांकि इस बीच देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं.

बता दें कि देश में कोरोना के 71% एक्टिव मामले सिर्फ 5 राज्यों महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में है. अकेले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48.57% एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र: कोरोना को लेकर हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 63,294 नए मामले सामने आ गए. यह पहला मौका है, जब राज्य में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिले हैं. हालांकि राहत की खबर ये भी है कि 34 हजार 8 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. राज्य में रिकवरी रेट 81.65% पहुंच गया है. राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 9,989 नए केस सामने आए हैं, वहीं 58 की मौत हो गई. पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,377 नए केस सामने आए तो 87 मरीजों की मौत हो गई.

Advertisement

दिल्ली: देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,774 नए मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं अब तक एक्टिव केस कुल 34,341 हैं और संक्रमण दर 9.43% है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हालत चिंताजनक है पर लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है.

छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे के दौरान 10,521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रविवार को यहां कोरोना से 82 लोगों की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश: कोरोना संक्रमण मामलों ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,353 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक दिन में कुल 2,03,780 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 3,67,61,069 सैंपल की जांच हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना के कुल 71,241 एक्टिव मामले हैं. अब तक 6,11,622 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

गाजियाबाद: पिछ्ले 24 घंटे में कोरोना के 155 नए केस सामने आए हैं वहीं गाजियाबाद से सटे नोएडा में 219 केस सामने आए हैं.

नोएडा: पिछ्ले 24 घंटे में कोरोना के 219 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 27,705 पॉजिटिव केस हो चुके हैं और 26,121 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 1,272 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है और अब तक 93 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बिहार: कोरोना ने यहां भी पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3,756 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. राजधानी पटना में 1,382 नए केस मिले. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 14,695 हो गई है.

उत्तराखंड: कुंभ आयोजन के बीच कोरोना के डरावने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1333 संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 

तमिलनाडु: यहां भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में 6,618 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं चैन्नई में पिछले 24 घंटे में 2,124 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 

पश्चिम बंगाल: यहां अभी विधानसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में यहां पर भी कोरोना की रफ्तार बढ़ना शुरू हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,398 नए केस सामने आए हैं. कोलकाता में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. यहां पर पिछले 24 घंटों में 469 नए केस मिले हैं.

Advertisement

केरल: कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 6,986 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई.

 

Advertisement
Advertisement