Move to Jagran APP

सिंगल चार्ज में 510 किलोमीटर तक की रेंज देंगी ये धाकड़ इलेक्ट्रिक SUVs, कीमत भी होगी सबसे कम

भारत में जल्द ही कुछ धाकड़ इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्चिंग को तैयार हैं जो सिंगल चार्ज में जबदरदस्त रेंज देने में सक्षम होंगी साथ ही इनकी कीमत भी पहले लॉन्च हो चुकी इलेक्ट्रिक कारों से कम होने की पूरी संभावना है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 08:17 AM (IST)Updated: Wed, 07 Apr 2021 06:55 AM (IST)
भारत में जल्द लॉन्च होने को तैयार हैं ये इलेक्ट्रिक SUVs

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में दो चीजें आज के समय में तेजी से पॉपुलर हो रही हैं जिनमें SUVs और इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। इन दोनों ही कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इन्हें एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रही है जिसका मतलब ये है कि भारत में जल्द ही कुछ धाकड़ इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्चिंग को तैयार हैं जो सिंगल चार्ज में जबदरदस्त रेंज देने में सक्षम होंगी साथ ही इनकी कीमत भी पहले लॉन्च हो चुकी इलेक्ट्रिक कारों से कम होने की पूरी संभावना है। आज हम आपके लिए इन है रेंज इलेक्ट्रिक SUVs की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।

loksabha election banner

Kia EV6

Kia EV6 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो सिंगल चार्ज में 510 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम होगी। ख़ास बात ये है कि इस एसयूवी में ग्राहकों को जबरदस्त स्पेस के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे जिनका मकसद ड्राइवर और पैसेंजर को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देना होगा। EV6 की लम्बाई 4,680 mm, चौड़ाई 1,880 mm और ऊंचाई 1,550 mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,900 mm का है। Kia EV6 दो इलेक्ट्रिक मोटर्स की मदद से 577 hp की बेहतरीन पावर जेनरेट करती है। इस एसयूवी को जीरो से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में महज 3.5 सेकेण्ड का समय लगता है। इस कार में 800 वोल्ट का चार्जिंग सिस्टम दिया गया है जिसकी बदौलत EV6 महज 18 मिनट में 10% से 80% फीसद तक चार्ज हो जाती है।

Mahindra eKUV100

Mahindra eKUV100 को अगर भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा क्योंकि इसे 8 से 9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा दावा किया गया था कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज में तकरीबन 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी साथ ही ये चलाने में बेहद हल्की और लाइट वेट होगी। Mahindra eKUV100 में 15.9 किलोवाट की लिक्विड कूल मोटर लगाई गई है जो 54Ps की पावर 120NM टॉर्क के साथ जेनरेट करती है। जानकारी के अनुसार इस कार को फास्ट चार्जिंग फीचर की वजह से 80 प्रतिशत चार्ज होने में इसे महज 50 मिनट का समय लगता है।

Mahindra eXUV300

महिंद्रा भारत में अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी XUV300 पर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra eXUV300 लॉन्च करने की तैयारी में है जिसे पहले ही पेश किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार सिंगल चार्ज में इस कार को 375 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। आपको बता दें कि eXUV300 कंपनी की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार है। Mahindra eXUV300 डिजाइन के मामले में काफी हद तक XUV300 जैसी ही रहेगी हालांकि डिजाइन में कुछ बड़े अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे। भारत में पहले से मौजूद कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी और एमजी जेड एस ईवी को महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से टक्कर मिलने की उम्मीद है। eXUV300 को महिंद्रा स्केलेबल एंड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.