2 घंटे में पाकिस्तानी बच्चे की घर वापसी:बकरियां चराते गलती से भारतीय सीमा में आ गया 8 साल का करीम; शाम 5 बजे BSF ने देखा, 7 बजे फ्लैग मीटिंग कर पाक रेंजर्स को सौंपा

बाड़मेर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सीमा पर बीएसएफ के अधिकारी के साथ पाकिस्तान से आया बच्चा करीम। - Dainik Bhaskar
सीमा पर बीएसएफ के अधिकारी के साथ पाकिस्तान से आया बच्चा करीम।

सरहद पर तैनात भारत व पाकिस्तान के सुरक्षा बलों की सोच में कितना अंतर है इसकी बानगी शुक्रवार को बाड़मेर जिले में सीमा पर देखने को मिली। गलती से भारतीय सीमा में पहुंचे 8 साल के एक पाकिस्तानी बच्चे करीम को बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने खाना खिला शाम तक वापस पाकिस्तान को सौंप दिया। वहीं, कुछ महीने पहले गलती से सीमा पार चले गए बाड़मेर के एक युवक को पाकिस्तानी सेना ने जेल में डाल रखा है। पाकिस्तान की हठधर्मिता के कारण इस युवक को वापस लाने के अब तक किए गए प्रयास विफल रहे हैं।

गलती से भारतीय सीमा में घुस आया पाकिस्तानी बच्चा करीम वापस लौटते समय मुड़कर बीएसएफ के जवानों को देखते हुए।
गलती से भारतीय सीमा में घुस आया पाकिस्तानी बच्चा करीम वापस लौटते समय मुड़कर बीएसएफ के जवानों को देखते हुए।

बाड़मेर में पाकिस्तान से सटी सीमा पर शुक्रवार शाम 5 बजे गश्त लगा रहे बीएसएफ के जवानों ने भारतीय सीमा में एक बच्चे को रोता हुआ देखा। वे बच्चे को अपने साथ ले आए और चौकी पर लाकर उसे खाना खिलाकर प्यार से चुप कराया। 8 साल के बच्चे ने अपना नाम करीम बताया। उसने बताया कि वह पाकिस्तान के थारपारकर जिले के नागरपारकर तहसील का रहने वाला है। उसके पिता का नाम दमन खान है। बकरियां चराते हुए वह रास्ता भटक गया और भारतीय सीमा में पहुंच गया।

इसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को सूचना देकर शाम सात बजे फ्लैग मीटिंग की। इस मीटिंग में करीम को रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। यहां से जाते समय करीम बहुत खुश नजर आ रहा था।

6 महीने से गेमाराम के लौटने का इंतजार
बाड़मेर जिले के बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र के सज्जन का पार गांव निवासी एक युवक गेमाराम 5 नवम्बर को रात के अंधेरे में तारबंदी पार करके पाकिस्तान चला गया। पाकिस्तान सीमा में जाते ही उसे 6 नवंबर को वहां के रेंजर्स ने पकड़ लिया। पाक रेंजर्स ने इस बारे में बीएसएफ को कोई जानकारी नहीं दी। कई दिन तक गेमाराम की खोजबीन के बाद बीएसएफ के पाक रेंजर्स से पूछने पर पता चला कि गेमाराम को रेंजर्स ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने उसे जेल में डाल दिया। गेमाराम के परिजन बेसब्री के साथ उसके लौटने का इंतजार कर रहे हैं। बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह उसकी सकुशल वापसी के प्रयास कर चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान ने गेमाराम को अभी तक रिहा नहीं किया है।

खबरें और भी हैं...

Top Cities