Vivo X60t को चीन में लॉन्च कर दिया है, जो वीवो एक्स 60 सीरीज का हिस्सा है। इस सीरीज को पहली बार दिसंबर 2020 में चीन में लॉन्च किया गया था। वीवो एक्स 60टी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 चिपसेट (MediaTek Dimensity 1100) दिया है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Vivo X60t कीमत

वीवो एक्स 60 टी को अभी चीन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत CNY 3,498 (लगभग 39,000 रुपये) है। इस कीमत में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन Shimmer Blue और Midnight Black में उपलब्ध है। हालाकि इसे अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा, उसकी जानकारी नहीं है। इन्हें भी पढ़ेंः सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदते समय रखें 4 बातों का ध्यान, नहीं होगा घाटा

Vivo X60t स्पेसिफिकेशन

वीवो एक्स 60टी के स्पेसिफिकेशन कीबात करें तो यह पोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है। साथ ही यह फोन डुअल सिम स्लॉट से लैस है। इसमें 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो एक एमोलेड डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करता है, पिक्चर क्वालिटी को इनहेंस करता है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन्हें भी पढ़ेंः Jio दे रहा है 700GB से अधिक डाटा और फ्री में हॉटस्टार, जानें रिचार्ज

Vivo X60t कैमरा

वीवो एक्स 60 टी के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो f/1.79 लेंस के साथ आता है, जबकि 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, जो अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ आता है, जो 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है, जो 50एमएम के फोकल लेंथ के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।

Vivo X60t बैटरी

वीवो के इस स्मार्टफोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। साथ ही इसमें टाइप सी यूएसबी केबल दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, USB OTG दी गई है। साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।