आईपीएल के 14वें सीजन में दुनिया के दो टॉप बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे। विराट इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो रोहित सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान। इस बार कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वे इस मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

पंजाब किंग्स के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 132 मैचों में 6 शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली के 192 मैचों में 5 शतक हैं। विराट इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। गेल लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे। वेस्टइंडीज का यह दिग्गज बल्लेबाज टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला भी खिलाड़ी है। गेल ने अब तक 349 छक्के लगाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स (235), तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (216), चौथे स्थान पर रोहित शर्मा (213) और पांचवें स्थान पर कोहली (201) हैं। रोहित की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वे छक्कों के मामले में धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं।

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन ने लगाए हैं। उन्होंने 176 मैच में 591 चौके लगाए है। वे 600 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (510) दूसरे और कोहली (503) तीसरे पायदान पर हैं। सबसे ज्यादा अर्धशतकों की बात करें तो इस मामले में वॉर्नर टॉप पर हैं। उन्होंने 48 अर्धशतकीय पारी खेली। धवन ने 41 और कोहली-रोहित ने 39-39 अर्धशतक जड़े हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना के नाम 38 अर्धशतक हैं।

टूर्नामेंट के 13 सीजन के इतिहास में अब तक 5 बल्लेबाजों ने 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज सुरेश रैना थे। उनके 193 मैच में 5368 रन हैं। पिछले सीजन में नहीं खेलने के कारण वे दूसरे स्थान पर फिसल गए। उन्हें कोहली ने पीछे छोड़ दिया। विराट के नाम 192 मैचों में 5878 रन हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर काबिज हैं। उन्होंने 142 मैचों में 5254 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 200 मैचों में 5230 और धवन ने 176 मैच में 5197 रन ठोके हैं।