scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

वनडे रैंकिंग में विराट कोहली का जलवा कायम, पंत को फायदा, टॉप-5 में दो भारतीय

icc one day and t20 rankings
  • 1/6

भारतीय कप्तान विराट कोहली ताजा आईसीसी (ICC) वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गए.

icc one day and t20 rankings
  • 2/6

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में क्रमश: 56 और 66 रनों की पारियां खेली थीं, जिससे उनके 870 अंक हो गए हैं. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेले थे, जिससे वह एक पायदान खिसक गए और गेंदबाजों की सूची में 690 अंकों से चौथे स्थान पर पहुंच गए.
 

icc one day and t20 rankings
  • 3/6

भारतीय सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, वह पाकिस्तान के बाबर आजम से पीछे हैं, जबकि केएल राहुल 31वें से 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 35 और 64 रनों की पारियां खेलकर बल्लेबाजों में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 42वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे और ऋषभ पंत ने शीर्ष 100 में प्रवेश कर लिया है.

Advertisement
icc one day and t20 rankings
  • 4/6

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम मैच में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. उन्हें 9 पायदान का फायदा हुआ है, जिससे वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो सितंबर 2017 में उनके 10वें स्थान के बाद सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. शार्दुल ठाकुर ने इसी मैच में 67 रन देकर चार विकेट चटकाए थे, जिससे वह 93वें से 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

icc one day and t20 rankings
  • 5/6

इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चार पायदान का फायदा हुआ, जिससे वह 24वें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने दूसरे वनडे में 52 गेंदों में 99 रन बनाए थे और वह ऑलराउंडर में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 796 रेंटिंग अंक से अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है. मोईन अली 9 पायदान के फायदे से गेंदबाजी सूची में 46वें स्थान पर पहुंच गए.
 

icc one day and t20 rankings
  • 6/6

टी20 अंतरराष्ट्रीय ताजा रैंकिंग की बल्लेबाजी सूची में राहुल और कोहली दोनों को एक पायदान का नुकसान हुआ, जिससे दोनों क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर खिसक गए हैं. कोई भी भारतीय गेंदबाजों और ऑलराउंडर सूची में शीर्ष 10 में शामिल नहीं है.

Advertisement
Advertisement