सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

EXCLUSIVE: अनुराग के 14 करोड़ के फ्लैट से ठनका एजेंसी का माथा, मनी ट्रेल की जद में आए बाकी दिग्गज

पंकज शुक्ल
Updated Thu, 04 Mar 2021 01:19 AM IST
Income Tax department Raid Anurag kashyap  14 crore rupees flat raised several questions
1 of 5
बुधवार को मुंबई और पुणे में आयकर विभाग की लगातार करीब 12 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद पहली चीज जो निकलकर सामने आई है वो ये कि इन छापों के दौरान निर्देशक अनुराग कश्यप का अंधेरी पश्चिम में खरीदा गया 14 करोड़ रुपये का फ्लैट इन छापों का ट्रिगर प्वाइंट रहा है। तापसी पन्नू के यहां छापा उनकी दो बड़ी बजट फिल्मों के चलते पड़ा है और इन छापों के लपेटे में रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार सिर्फ मनी ट्रेल की वजह से आ गए हैं। हालांकि सूत्र बताते हैं कि इन छापों में एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियां सेल्फ गोल करती दिखाई दे रही हैं।
विज्ञापन
Income Tax department Raid Anurag kashyap  14 crore rupees flat raised several questions
2 of 5
मुंबई में करीब ढाई दर्जन जिन जगहों पर आयकर के छापे पड़ने की जानकारी पहली सूचना में सामने आई, उनमें शामिल नाम चौंकाने वाले हैं। ये छापे अनुराग कश्यप की फिल्म कंपनी फैटम में साथी रहे विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मंटेना के यहां तो पड़े ही आयकर विभाग के अफसरों ने इसके अलावा रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीस सरकार, एक्सीड कंपनी के सीईओ अफसर जैदी, टैलेंट कंपनी क्वान के सीईओ विजय सुब्रमण्यम आदि को भी इसमें लपेट लिया। क्वान टैलेंट कंपनी में सलमान खान का भी हिस्सा होने की बात सामने आ चुकी है। वहीं, तापसी पन्नू जिन दो बड़ी फिल्मों में काम करने जा रही हैं, वे अप्रत्यक्ष रूप से मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी बना रही है। ये दोनों फिल्में प्रोडक्शन कंपनी वॉयकॉम 18 के पास प्रस्तावित हैं, इनमें से एक फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ हैं और दूसरी एक मशहूर खिलाड़ी की बायोपिक है। ये दोनों फिल्में अभी तक वॉयकॉम 18 की मातृ कंपनी जियो स्टूडियोज से हरी झंडी नहीं पा सकी हैं।
विज्ञापन
Income Tax department Raid Anurag kashyap  14 crore rupees flat raised several questions
3 of 5
इन छापों के बारे में दिन भर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अलग अलग चर्चाएं भी चलती रहीं। लोग इन छापों को राजनीतिक तरीके से भी देख रहे हैं। तमाम सियासी दलों ने इस बारे में बयान भी दिए। उधर, पुणे में तापसी पन्नू से किसी तरह के सवाल जवाब से उनके करीबी सूत्र ने इनकार किया है। अनुराग कश्यप के वर्सोवा वाले घर में जहां उनके अभिभावक रहते हैं, वहां रहने वाले स्टाफ के सारे फोन बंद रहे। अनुराग कश्यप ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मेगा मॉल के पास एक आलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत बाजार की दर के हिसाब से 14 से 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मकान के कागजात की भनक लगने पर ही ये छापे पड़े। अनुराग का जिन भी कंपनियों से जरा भी नाता रहा है, उन सबके कागजात इसी 14 करोड़ रुपये की रकम की ट्रेल पता लगाने के लिए जांचे गए हैं।

 
Income Tax department Raid Anurag kashyap  14 crore rupees flat raised several questions
4 of 5
ये बात भी देखी गई कि सुबह बड़े ही उत्साह के साथ इन ठिकानों पर पहुंचे आयकर अधिकारी जब शाम को जांच पूरी करके निकले तो उनके चेहरों से रौनक गायब थी। इन छापों में उन्हें कोई खास कामयाब मिली हो इस बारे में आयकर विभाग ने कोई बयान भी जारी नहीं किया है। चर्चा ये भी है कि ये छापे एक अभिनेत्री की दिल्ली में राजनीतिक पहुंच के चलते मारे गए और इनका मकसद अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू को साफ संदेश देना भी है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सियासी विचारधारा के हिसाब से बांटने की लगातार नाकाम हो रही कोशिशों के चलते भी मुंबई में तैनात केंद्रीय एजेंसियों के अफसरों पर दबाव बढ़ता रहा है। दीपिका पादुकोण इन एजेंसियों के खास टारगेट पर हैं। बुधवार को जिन कंपनियों पर छापे मारे गए उनमें से एक कंपनी दीपिका का काम भी देखती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Income Tax department Raid Anurag kashyap  14 crore rupees flat raised several questions
5 of 5
छापों के दौरान मधु मंटेना के महाभारत या रामायण पर फिल्में बनाने के एलान को लेकर कोई पूछताछ नहीं हुई। कुछ खबरो में कहा गया है कि ये छापे मधु मंटेना की इन्हीं फिल्मों के बजट को लेकर मारे गए। फिल्म निर्माण का क, ख, ग भी जानने वालों को पता है कि फिल्म निर्माता सिर्फ फिल्म बनाने का काम करता है। फिल्म में पैसे लगाने का काम फाइनेंसर का है। मधु मंटेना फिल्म निर्माता हैं, निवेशक नहीं। आयकर विभाग ने भी प्रस्तावित योजनाओं को अपनी जांच में शामिल ही नहीं किया है। वह सिर्फ बीते कुछ साल में इन सारे लोगों की वास्तविक आमदनी, संभावित आमदनी और घोषित आमदनी के आंकडों में दिख रही विसंगति की जांच कर रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed