Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. शशिकला ने तमिलनाडु चुनाव से ठीक पहले राजनीति से संन्यास लिया

    शशिकला

    तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले जयललिता की ख़ास दोस्त शशिकला ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है.

    View more on twitter

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शशिकला ने कहा कि वो सक्रिय राजनीति से ख़ुद को दूर कर रही हैं.

    शशिकला ने एक बयान जारी कर कहा, ''मैंने कभी सत्ता या किसी पद के लिए लक्ष्य नहीं रखा.''

    उन्होंने विधानसभा चुनाव में डीएमके को हराने के लिए एआईएडीएमके के कैडरों से एकजुट होने की अपील की.

  2. सलमान रावी

    बीबीसी संवाददाता

    मदरसा, नई शिक्षा नीति, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान

    शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्वायत संस्थान 'राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान' से मान्यता प्राप्त मदरसों में गीता और रामायण पढ़ाए जाने की रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने खारिज किया है.

    और पढ़ें
    next
  3. बीजेपी हमें हिंदुत्व का पाठ न पढ़ाए, देश किसी की जागीर नहीं: उद्धव ठाकरे

    उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को हिंदुत्व से लेकर किसान आंदोलन के मुद्दे पर बीजेपी की कड़ी आलोचना की. विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया? ये सवाल उठाते हुए उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा कि भाजपा हमें हिंदुत्व का पाठ न पढ़ाए.

    उद्धव ठाकरे ने कहा, "सावरकर को भारत रत्न देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को दो बार चिट्ठी भेजी गई. भारत रत्न कौन देता है? यह प्रधानमंत्री और एक कमेटी का अधिकार है."

    कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने पर शिवसेना की बीजेपी ये कहते हुए आलोचना करती रही है कि उसने हिंदुत्व का एजेंडा छोड़ दिया है. अन्य मुद्दों के अलावा बीजेपी ने औरंगाबाद शहर का नाम बदलने में हो रही देरी को लेकर भी सवाल उठाया.

    लेकिन इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "आप सावरकर को भारत रत्न नहीं देते और नाम नहीं बदलने को लेकर हमें उपदेश दे रहे हैं." हालांकि उद्धव ठाकरे ने ये स्पष्ट किया कि औरंगाबाद का नाम बदला जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्षी भाजपा से औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम संभाजी महाराज के नाम पर करने में अड़चनें खड़ी करने का भी सवाल उठाया.

    महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का भी मुद्दा उठा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की राह में लोहे की कीलें खड़ी की गईं, उनकी बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई.

    उन्होंने कहा, "अगर ऐसे इंतज़ाम सीमा पर किए गए होते तो चीन घुसपैठ नहीं कर पाता. क्या प्रदर्शन कर रहे किसान आंतकवादी थी. देश बीजेपी की प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है."

    उद्धव ने आगे कहा, "शिवसेना आज़ादी की लड़ाई का हिस्सा नहीं थी और न ही बीजेपी का पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. इसलिए केवल 'भारत माता की जय' का नारा लगाने से देश के लिए आपकी मोहब्बत साबित नहीं हो जाती. अगर आप लोगों के साथ न्याय नहीं करते हैं तो आपको 'भारत माता की जय' का नारा लगाने का आपको कोई हक नहीं है."

    "किसानों से उनकी आमदनी दोगुनी करने का वादा किया गया था और वे इसका इंतजार कर रहे थे लेकिन ये नहीं हुआ. बल्कि तेल की क़ीमतें दोगुनी हो गईं."

  4. Video content

    Video caption: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आप पार्टी ने मारी बाजी

    दिल्ली नगर निगम के पांच वार्डों के उपचुनाव में आप पार्टी ने चार वार्ड जीते, कांग्रेस के खाते में एक वार्ड आया जबकि बीजेपी शून्य पर रह गई.

  5. Video content

    Video caption: बिहार का रोहतासगढ़ किला, जहां आदिवासियों का राज था

    बिहार में कैमूर की पहाड़ियों में रोहतासगढ़ का किला मौजूद है. माघ पूर्णिमा के दिन यहां कई जनजातियों के लोग इकट्ठा होकर जश्न मनाते हैं.

  6. Video content

    Video caption: दृश्यम 2 में मोहनलाल एक साथ शरीफ और शातिर कैसे बने?

    दृश्यम फिल्म का सीक्वल यानी दृश्यम 2 दर्शकों के सामने है. इस फ़िल्म को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में कोवैक्सीन 81 फ़ीसद कारगर: भारत बायोटेक

    कोवैक्सीन

    स्वदेशी कोरोना वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने कहा है कि उसकी बनाई कोवैक्सीन तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के अंतरिम नतीजे आ गए हैं और इस वैक्सीन को 81 फ़ीसद कारगर पाया गया है.

    तीसरे चरण के लिए ये वैक्सीन और प्लेसबो 1:1 के रेशियो में 18 से 98 साल की उम्र के 25,800 लोगों की दी गई थी. इनमें से 60 साल से अधिक की उम्र के 4,500 ऐसे लोग शामिल थे जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं.

    प्लेसिबो एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमें दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह भ्रम या एहसास के आधार पर काम करती है. यानी मरीज़ को गोली या इंजेक्शन तो दी जाती है लेकिन वो दवा नहीं होती.

    कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि 81 फ़ीसद कारगर होने से ये वैक्सीन उन लोगों के लिए बेहतर काम करेगी जिन्हें पहले कोरोना संक्रमण नहीं हुआ और जिन्होंने वैक्सीन की दो डोज़ ली हैं.

    कंपनी का कहना है कि वैक्सीन के असर को लेकर और अधिक रीसर्च के लिए और 130 ऐसे मामलों पर भी इसके असर को विस्तृत रूप से फ़ाइनल विश्लेषण के लिए देखा जा रहा है.

    कंपनी ने कहा है कि आज के नतीजों के साथ उन्होंने तीनों चरणों के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे आ गए हैं.

    कोवैक्सीन एक इनऐक्टिवेटेड वायरस वैक्सीन है जिसकी दो डोज़ लगवानी होती है. इसे दो डिग्री सेल्सियल से लेकर 8 डिग्री सेल्सियल के तापमान में स्टोर किया जा सकता है.

    View more on twitter
  8. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से

    View more on facebook
  9. सरोज सिंह

    बीबीसी संवाददाता

    पाकचीन@70

    चीन और पाकिस्तान अपनी दोस्ती की 70वीं सालगिरह मना रहे हैं. लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब चीन के ख़िलाफ़, पाकिस्तान ने माँगी थी भारत से मदद. जानिए दोनों की दोस्ती की पूरी कहानी.

    और पढ़ें
    next
  10. कर्नाटक: सीडी प्रकरण के बाद राज्य जल संसाधन मंत्री का इस्तीफ़ा

    रमेश जारकिओली

    इमरान क़ुरैशी

    बीबीसी हिंदी के लिए

    मंगलवार को एक विवादित वीडियो के सामने आने के बाद कर्नाटक राज्य के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिओली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वीडियो के सामने आने के बाद जारकिओली पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

    मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा को दिए अपने इस्तीफ़े में जारकिओली ने ख़ुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है.

    उन्होंने लिखा, "मुझ पर लगाए जा रहे आरोप फ़र्ज़ी और बेबुनियाद हैं. मैं इन आरोपों की जल्द से जल्द जाँच की माँग करता हूं जब तक मुझ पर लगे ये आरोप को झूठे साबित नहीं हो जाते, मैं अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी मानते हुए इस पद से इस्तीफ़ा देता हूं. मैं मानता हूं कि मैं बेक़सूर हूं."

    मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.

    रमेश जारकिओली बेलगावी ज़िले की गोकक सीट से छह बार विधायक रहे हैं. इससे पहले वो चर्चा में तब आए थे जब प्रदेश में कांग्रेस और जनता दल-एस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी ने सरकार बनाई थी. कांग्रेस-जेडीएस सरकार के गिरने में उनकी अहम भूमिका थी. उस वक़्त जारकिओली समेत 17 विधायकों में सत्ताधारी पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

    View more on twitter

    क्या है मामला?

    मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने एक सीडी जारी किया था जिसमें उत्तर कर्नाटक के बांधों पर एक डॉक्यूमेन्टरी बनाने की इच्छा रखने वाली एक महिला से मंत्री कथित तौर पर सेकशुअल फेवर की मांग कर रहे हैं.

    दिनेश ने बाद में इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और महिला के लिए ज़रूरी सुरक्षा की मांग की है. इस संबंध में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह के मामलों में किसी तीसरे पक्ष से शिकायत लेने के बाद दिशानिर्देशों के अनुसार वो महिला का बयान दर्ज करेगी.

    स्थानीय टेलीविज़न चैनलों में इस वीडियो के ऑडियो और वीडियो क्लिप दिखाए जाने के बाद विपक्ष ने जारकिओली के इस्तीफ़े की मांग की.

    ये आरोप ऐसे वक्त ऐसे हैं जब कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने में दो दिन बचे हैं

    ये पहली बार नहीं है जब येदुरप्पा के मंत्रीमंडल के किसी मंत्री पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले उनके मंत्रीमंडल के कुछ मंत्रियों पर विधानसभा में फ़ोन पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगा था, एक मंत्री पर बलात्कार का आरोप लगाया गया था.

    मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में येदुरप्पा मंत्रीमंडल के तीन मंत्रियों को विधानसभा में सत्र के दौरान फ़ोन पर अश्लील वीडियो देखने के आरोप में इस्तीफ़ा देना पड़ा था. इससे पहले एक मंत्री पर बलात्कार का आरोप लगा था. हालांंकि साल 2018 में हुए चुनावों में ये सभी मंत्री एक बार फिर चुनाव जीत गए थे.

    सिद्धरमैय्या के मंत्रीमंडल में भी इसी तरह के एक विवादित वीडियो के सामने आने के बाद 74 साल के एक मंत्री को पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

  11. सचिन गोगोई

    बीबीसी मॉनिटरिंग

    असम

    बीजेपी कांग्रेस-एआईयूडीएफ़ को हिंदू विरोधी राजनीतिक गठबंधन के तौर पर पेश करने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन क्या यह रणनीति कामयाब रहेगी?

    और पढ़ें
    next
  12. मई के आख़िर तक देश के सभी वयस्कों को मिलेगी कोरोना की वैक्सीन- बाइडन

    जो बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इस साल की मई के आख़िर तक देश के सभी वयस्कों को कोविड-19 की वैक्सीन मिलेगी.

    बाइडन ने कहा है कि सरकार को देश में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेज़ी लानी होगी और साथ ही लोगों को भी टीका लगवाने के लिए राज़ी करना होगा.

    उन्होंने कहा कि "कोरोना वायरस के नए वेरिएंट" अभी भी परेशानी का सबब बने हुए हैं और "ये लड़ाई इतनी जल्दी ख़त्म नहीं होने वाली", इस कारण किसी तरह का कोताही नहीं बरती जा सकती.

    इससे पहले उम्मीद की जा रही थी इसमें जुलाई तक का वक़्त लग जाएगा.

    अमेरिका में कुछ राज्यों ने अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों में ढील दी है.

    अमेरिका में कोरोना टीकाकरण

    देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं. फिलहाल रोज़ाना 68 हज़ार कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं जबकि जनवरी के महीने में रोज़ाना ढाई-तीन लाख कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे थे.

    लेकिन बीते एक सप्ताह में संक्रमण के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही. इस कारण जानकार मानते हैं कि कोरोना की एक और लहर के ख़तरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

    बाइडन ने राष्ट्र्पति पद संभालने के बाद कहा था कि काम शुरू करने के पहले सौ दिनों में वो कम से दस करोड़ लोगों तक कोरोनो की वैक्सीन पहुँचाएंगे. अब तक देश में 7.6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. देश में रोज़ क़रीब 17.4 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है.

    राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि दवा कंपनी मेर्क अब जॉनसन एंड जॉन्सन की सिंग डोज़ वाली कोरोना वैक्सीन बनाने में उसकी मदद करेगा. इससे पहले मर्क भी अपनी एक कोरोना वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन ये काम उसने छोड़ दिया था.

  13. दिन या रात कभी भी लगवा सकेंगे कोविड-19 वैक्सीन

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को दिन के चौबीस घंटों के दौरान किसी भी वक्त कोविड-19 वैक्सीन लगाने की इजाज़त दे दी है.

    सरकार ने कहा है कि जिसे वैक्सीन लगवानी है वो अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी वक्त अस्पताल जा कर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

    स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने ट्विटर पर लिखा, "टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के लिए सरकार ने समय की बाध्यता समाप्त कर दी है. देश के नागरिक अब 24x7 अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं."

    सोमवार को भारत सरकार ने कोरोना टीकाकरण का दूसरा अभियान शुरू किया है जिसके तहत अब ये वैक्सीन 45 साल या फिर उससे अधिक की उम्र वालों को दी जा रही है.

    सरकार को उम्मीद है कि दूसरे चरण में क़रीब दस करोड़ लोगों को ये वैक्सीन दी जाएगी.

    इससे पहले मंगलवार को सरकार ने कहा था कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम, सीजीएचएस या राज्य सरकारों के कार्यक्रमों के तहत जो निजी अस्पताल रजिस्टर्ड हैं वो लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने 250 रुपये की क़ीमत तय की है.

    View more on twitter
  14. सौरभ गांगुली क्या पीएम मोदी की रैली में जाएंगे, बीजेपी ने कहा 'आएं तो स्वागत है'

    सौरभ गांगुली

    मार्च की सात तारीख़ को कोलकाता में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर संशय जारी है. हालांकि इस पर मंगलवार को बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि रैली में शामिल होने या नहीं होने का फ़ैसला केवल सौरभ गांगुली का होगा.

    कोलकाता में बीजेपी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि यदि सौरभ गांगुली का स्वास्थ्य और यहां का मौसम उन्हें रैली में आने की इजाज़त देता है तो उनका हम स्वागत करेंगे.

    शमिक भट्टाचार्य ने कहा "हम जानते हैं कि सौरभ घर पर हैं और आराम कर रहे हैं. अगर उन्हें लगता है कि उनका स्वास्थ्य सही है और मौसम भी इसकी इजाज़त दे, तो हम उनका स्वागत करेंगे. हमें लगता है कि अगर वो रैली में होंगे तो उन्हें भी अच्छा लगेगा और रैली में आए लोगों को भी ख़ुशी होगी. लेकिन इस बारे में फ़िलहाल हम कुछ नहीं कह सकते, ये पूरी तरह उन पर निर्भर करता है कि वो रैली में शामिल होंगे या नहीं."

    क़रीब महीना भर पहले 31 जनवरी को सौरभ गांगुली को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. रक्त कोशिकाओं में ख़ून के थक्के जमने के कारण वो एंजियोप्लास्टी के लिए अस्पताल में भर्ती थे और उनके हार्ट की सर्जरी हुई है.

    इससे पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें ट्रिपल वेसल डिज़ीज़ होने की पुष्टि हुई थी.

    इस पूरे मामले में फ़िलहाल सौरभ गांगुली की तरफ़ से कोई बयान नहीं आया है.

    पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं, जिससे पहले यहां चुनाव प्रचार तेज़ हो गया है. इस बार यहां मुक़ाबला तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच का माना जा रहा है. बीजेपी ने यहां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है.

    चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के कई नेता पाला बदल कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

    राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चा है कि चुनावों से पहले सौरभ गांगुली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अगर सौरभ गांगुली पीएम की रैली में गए तो इस तरह के क़यासों पर मुहर लग सकती है.

  15. 370 से जुड़ी जनहित याचिका की सुनवाई से कोर्ट का इनकार, दायर करने वाले पर लगा जुर्माना

    सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने रजत शर्मा नाम के एक व्यक्ति के द्वारा दायर की गई उस जनहित याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है जिसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अबदुल्लाह के ख़िलाफ़ आदेश की गुज़ारिश की गई थी.

    याचिका में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर कथित तौर पर फ़ारूक़ अबदुल्लाह ने जो बयान दिए थे, उसके लिए उन्हें सज़ा दी जानी चाहिए.

    इस मामले पर कोर्ट सुनवाई करे या नहीं, इस पर विचार के दौरान जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मामले को दाख़िल करने से इनकार किया और रजत शर्मा पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया.

    कोर्ट का कहना था कि सरकार के लिए फ़ैसलों के बारे में अलग राय रखने को राजद्रोह नहीं कहा जा सकता.

  16. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी बेटी ने आज दिलली के आर्मी रीसर्च एंड रेफरल अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई.

    वैक्सीन लगवाने के बाद कोविड-19 टीकाकरण में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद किया.

    View more on twitter
  17. तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर-दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

    बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के घरों और दफ्तरों पर आयकर अधिकारियों ने छापा मारा है.

    मुंबई में मौजूद बीबीसी की सहयोगी पत्रकार सुप्रिया सोगले ने बताया है कि फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी फैन्टम फ़िल्म्स से जुड़े एक मामले में मुंबई और पुणे में अनुराग कश्यप, विकास बहल और तापसी पन्नू से जुड़े क़रीब 20 ठिकानों पर विभाग ने छापा मारा गया है.

    अधिकारियों ने मुंबई स्थित फैन्टम फ़िल्म्स एंड टेलेन्ट हंट कंपनी के ऑफ़िस पर भी छापा मारा है. ये कंपनी साल 2011 में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मन्टेना और विकास बहल ने बनाई थी.

    View more on twitter
  18. बुलंदशहर: नाबालिग लड़की को दफ़नाने के मामले में एक गिरफ़्तार

    बुलंदशहर

    उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में एक नाबालिग लड़की को घर में ही दफ़नाने के मामले में एक व्यक्ति को शिमला से गिरफ़्तार किया गया है.

    मंगलवार को 12 वर्षीय लापता बच्ची का शव अनूपशहर के एक घर में दफ़नाया हुआ मिला था.

    परिजनों ने लड़की के ग़ायब होने की एफ़आईआर 28 फ़रवरी को दर्ज कराई थी. बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया, “बच्ची का शव सिरोर मांजर गांव के ही हरेंद्र के घर से बरामद हुआ था. हरेंद्र को शिमला से गिरफ़्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 28 फ़रवरी को बच्ची के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.”

    पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय मुख्य अभियुक्त हरेंद्र दिल्ली में मज़दूरी करता था और जिस शाम को बच्ची गायब हुई, उस दिन वह घर पर ही था.

    पुलिस ने बच्ची के साथ यौन शोषण की आशंका से भी इनकार नहीं किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ और जांच के बाद ही यह साफ़ हो पाएगा.

    बुलंदशहर

    बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक़, “बच्ची अपने परिवार वालों के साथ 25 फ़रवरी की शाम खेत में काम कर रही थी. जब उसे प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए घर चली गई. वह अपनी मां और दो बहनों के साथ खेत में काम कर रही थी. खेत उस घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर थे, जहां उसका शव बरामद हुआ है. परिजनों ने 28 फ़रवरी को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.”

    स्थानीय पत्रकार सौरभ शर्मा के मुताबिक़, 25 फ़रवरी को भी अभियुक्त के घर पर लड़की की तलाश करने की कोशिश की गई लेकिन वह नशे में धुत था. बाद में वह घर पर ताला लगाकर फ़रार हो गया.

    इसके बाद ही लोगों को हरेंद्र पर शक़ हुआ और पुलिस को घर में ही एक गड्ढे के भीतर बच्ची की लाश दफ़न की हुई मिली.

  19. Sports Live: Lala Amarnath से जुड़े खेल के किस्से

    भारत की तरफ से पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले लाला अमरनाथ. ऐसे खिलाड़ी, जो अपने खेल और अपने जुझारू अंदाज के कारण तो पॉपुलर थे ही, बेधड़क अपनी बात कहने के लिए भी मशहूर थे.

    खेल के किस्से में रेहान फ़ज़ल और सूर्यांशी पांडेय लाला अमरनाथ पर कर रहे हैं बात.

    View more on youtube
  20. दिल्ली एमसीडी उपचुनाव- आम आदमी पार्टी के खाते में 5 में से 4 सीटें, बीजेपी को शून्य

    दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी ने पांच में से चार सीटें अपने नाम कर ली हैं जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने अपने नाम की है. दिल्ली एमसीडी में बीजेपी का दबदबा होने के बावजूद उपचुनावों में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी है.

    दिल्ली में 28 फरवरी को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पांच वार्ड - रोहिणी-सी, उत्तरी शालीमार बाग़, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर के लिए उपचुनाव हुए थे.

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि "बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले एमसीडी चुनावों में जनता आम आदमी पार्टी को चुनेगी."

    यहां साल 2017 में हुए चुनावों में बीजेपी ने 181 सीटें जीती थीं जबकि आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को 30 सीटों पर जीत मिली थी.

    View more on twitter