Maruti s presso vs Renault Triber: अगर आप कम बजट में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मारुति या रेनो की कार बेहतर हो सकती है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में S-Presso के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 70 हजार रुपये है। S-Presso के तीन वेरिएंट हैं। इस हैचबैक में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी की बात करें तो S-Presso के सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर दिए गए हैं।

हालांकि, रेटिंग एजेंसी ग्लोबल NCAP ने सेफ्टी पर सवाल भी खड़े किए हैं। ये एजेंसी कारों की सेफ्टी की जांच करती है। वहीं,  Triber के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये है। Renault Triber की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है।

इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Renault Triber की सबसे खास बात 7 सीटें हैं। इसमें मॉड्यूलर सीटे भी हैं, जिसको फोल्ड कर सकते हैं और हटा भी सकते हैं।

Renault Triber में 72 PS पावर वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। सेफ्टी के लिहाज से इस कार में ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम स्टैंडर्ड दिए गए हैं।