Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है: एफ़डीए

    कोरोना वैक्सीन

    अमेरिकी नियामक संस्था एफ़डीए (फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने अपनी जाँच में पाया है कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की कोरोना वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है.

    इससे अमेरिका में कोरोना की तीसरी वैक्सीन की मंज़ूरी का रास्ता साफ़ हो गया है.

    जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन फ़ाइज़र और मॉडर्ना वैक्सीन की एक बेहतर और सस्ती विकल्प हो सकती है क्योंकि यह वैक्सीन फ़्रीज़र के बजाए आम रेफ़्रीजिरेटर में रखी जा सकती है.

    यह वैक्सीन सिर्फ़ एक ख़ुराक दी जाएगी जबकि फ़ाइज़र और मॉडर्ना की वैक्सीन दो ख़ुराक दी जाती है.

    जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने परीक्षणों के नतीजे पिछले महीने सार्वजनिक किए थे.

    एफ़डीए के अनुसार इस वैक्सीन का ट्रायल अमेरिका, दक्षिण अफ़्रीका और ब्राज़ील में किया गया था.

    आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ इस वैक्सीन को 85 फ़ीसद असरदार पाया गया था.

    शुक्रवार को विशेषज्ञों की एक टीम इस बात का फ़ैसला करेगी कि एफ़डीए को इस वैक्सीन की मंज़ूरी देनी चाहिए या नहीं.

    व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार अगर एफ़डीए इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे देता है तो अगले हफ़्ते तक इसकी तीस लाख ख़ुराक मिल जाएगी.

    कंपनी के अनुसार मार्च के आख़िर तक वो दो करोड़ ख़ुराक की सप्लाई देगी. कंपनी ने अमेरिका को जून के आख़िर तक 10 करोड़ ख़ुराक सप्लाई देने का समझौता किया है.

    अमेरिका में अब तक छह करोड़ 50 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है और रोज़ाना क़रीब 13 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाती है.

  2. फ़ेसबुक समाचार उद्योग पर एक अरब डॉलर ख़र्च करेगा

    View more on twitter

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार फ़ेसबुक अगले तीन सालों में समाचार उद्योग पर एक अरब डॉलर ख़र्च करेगा.

    फ़ेसबुक ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया की सरकार से उसका विवाद हो गया था.

    विवाद का कारण था ऑस्ट्रेलिया में एमबीसी (मीडिया बारगेनिंग कोड) नाम का एक नया क़ानून.

    इस क़ानून के तहत मीडिया कंटेंट के लिए फ़ेसबुक और गूगल को भुगतान करने के लिए कहा गया था.

    लेकिन फ़ेसबुक ने इसका विरोध करते हुए न्यूज़ कंटेंट देने वाले संस्थानों के पेजों को ब्लॉक कर दिया था.

    लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया की सरकार और फ़ेसबुक के बीच समझौता हो गया.

  3. कोवैक्स पहल के तहत भारत के सीरम इंस्टिट्यूट ने घाना को टीका भेजा

    अफ़्रीकी देश घाना दुनिया का पहले देश है जिसे संयुक्त राष्ट्र की पहल 'कोवैक्स' के तहत कोरोना की वैक्सीन दी गई है.

    भारत की कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (एसआईआई) के ज़रिए निर्मित एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन की छह लाख ख़ुराक बुधवार को घाना की राजधानी अक्करा पहुँची.

    एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण क़रार दिया.

    View more on twitter

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूनावाला ने कहा कि कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में एसआईआई हमेशा आगे रहेगा.

    कोवैक्स योजना का नेतृत्व विश्व स्वास्थ्य संगठन कर रहा है जिसमें ग्लोबल वैक्सीन एलायंस (गावी) और कोअलिशन फ़ॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इन्नोवेशन्स (सेपी) भी शामिल हैं.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ़ ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है और महामारी को ख़त्म करने में काफ़ी अहम है.

    कोवैक्स योजना का मुख्य उद्देश्य है कि कोरोना वैक्सीन ख़रीदने वाले अमीर देश ग़रीब देशों को भी वैक्सीन हासिल करने में मदद करें.

    इस योजना के तहत एक साल के अंदर 190 देशों में लोगों को कोरोना वैक्सीन की क़रीब दो अरब ख़ुराक दी जाएगी.

    इस योजना में इस बात का ध्यान रखा गया है कि जिस समय दुनिया भर के 98 अमीर देशों में वैक्सीन दी जा रही हो उसी समय दुनिया के 92 ग़रीब देशों में भी वैक्सीन मुहैया करवाई जाए.

    कोवैक्स के तहत ग़रीब देशों के 20 फ़ीसद लोगों तक वैक्सीन देने की योजना है जिसमें उन देशों की सरकारों को कोई ख़र्च नहीं करना होगा.

  4. सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखना हर भारतवासी का अपमान: कांग्रेस

    कांग्रेस ने कहा है कि अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करना हर भारतवासी का अपमान है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह कहा.

    View more on twitter

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को अहमदाबाद में नए सिरे से बनाए गए मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया.

    लेकिन अब इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है.

    इस दौरान वहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू के अलावा बीसीसीआई के सचिव और अमित शाह के पुत्र जय शाह भी मौजूद थे.

    बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को ख़ारिज करते हुए इसका जवाब दिया है.

    खेल मंत्री रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि पूरे परिसर का नाम सरदार पटेल स्पोर्ट्स इंक्लेव है और केवल उनमें बने एक स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है.

    उन्होंंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''विडम्बना यह है कि जिस 'परिवार' ने कभी भी सरदार पटेल का सम्मान नहीं किया, उनके मरने के बाद भी, वही परिवार अब इस पर शोर मचा रहा है.''

    View more on twitter
  5. निजीकरण के पक्ष में बोले पीएम मोदी, बिज़नस चलाना सरकार का काम नहीं

    नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को निजीकरण विषय पर आयोजित एक वेबिनार में कहा कि बिज़नस चलाना सरकार का काम नहीं है.

    प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों पर आयोजित वेबिनार में कहा कि बजट 2021-22 में भारत को ऊंची वृद्धि की राह पर ले जाने के लिए स्पष्ट रूपरेखा बनाई गई है.

    उन्होंने कहा, “सरकार का दायित्व है कि वो देश के एंटरप्राइज़ और बिज़नस को पूरा समर्थन दे लेकिन वो ख़ुद एंटरप्राइज़ चलाए और उसकी मालिक बनी रहे, आज के युग में न तो यह संभव है और न ही ज़रूरी है. इसलिए मैं कहता हूँ कि सरकार का बिज़नस से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए.”

    View more on twitter

    पीएम मोदी ने कहा, “सरकार का काम लोगों के वेलफ़ेयर (कल्याण) और विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर ही रहना चाहिए.”

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम घाटे में हैं और कइयों को करदाताओं के पैसे से मदद दी जा रही है.

    उन्होंने कहा, “नुकसान दे रहे सार्वजनिक उपक्रमों को वित्तीय समर्थन से अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ता है, सरकारी कंपनियों को केवल इसलिए नहीं चलाया जाना चाहिए कि वे विरासत में मिली हैं.”

    कई सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में देने और विनिवेश को बढ़ावा देने के लेकर विपक्ष और कई वर्ग केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं लेकिन सरकार इसका बचाव करती आई है.

  6. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8 हज़ार से अधिक नए मामले

    कोरोना

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के 8,807 नए मामले सामने आए हैं और 80 लोगों की मौत हो गई.

    इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 59,358 हो गई है.

    राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घटों में 2,772 लोग बीमारी से ठीक हो गए.

    महाराष्ट्र में कोविड से अभी तक 51,937 लोगों की मौत हो चुकी है, कुल संक्रमितों की संख्या 21,21,119 हैें और 20,08,623 लोग ठीक हो चुके हैं.

    पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है. राज्य सरकार ने कहा है कि वो हालात पर नज़र बनाए हुए है और ज़रुरत पड़ने पर लॉकडाउन जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं.

    View more on twitter
  7. कोरोना वैक्सीन के लिए ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से माँगी मदद

    ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने में उनकी मदद मांगी है ताकि सभी को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जा सके.

    उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, “पश्चिम बंगाल की सरकार ने पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है ताकि बड़ी संख्या में इसे लोगों तक पहुँचाया जा सके.”

    ''चूंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं इसलिए हमें सभी सरकारी और पैरा-स्टेट कर्मचारियों तक व्यवहारिक रूप से वैक्सीन पहुंचाना होगा ताकि चुनाव सुरक्षित संपन्न करवाया जा सके.''

    ममता बनर्जी का पत्र

    उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा है कि टीकाकरण के अभाव में आगामी चुनाव में बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों तक बिना वैक्सीन से सुरक्षित हुए वोट देने के लिए आने पर मज़बूर होंगे.

    ममता ने लिखा है, ''इसलिए जरूरी है कि तत्काल उन तक रैपिड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत पहुँचा जाए. यह उनके स्वास्थ्य और चुनाव दोनों के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं. इसलिए राज्य सरकार ने सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का फैसला किया है.''

    ममता बनर्जी ने इसके लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वो इस मामले में उचित कदम उठाए ताकि राज्य सरकार शीर्ष प्राथमिकता के साथ उचित दर पर निर्धारित स्रोतों से वैक्सीन खरीद सके और राज्य के तमाम लोगों को मुफ्त में वैक्सीन मुहैया करा पाए.

  8. उत्तराखंड: चमोली में परमाणु जासूसी डिवाइस के कारण आई बाढ़?

    भारतीय हिमालय क्षेत्र के एक गाँव में लोग पीढ़ियों से मानते आ रहे हैं कि ऊंचे पहाड़ों की बर्फ़ और चट्टानों के नीचे परमाणु डिवाइस दबे हैं.

    इसलिए जब फ़रवरी की शुरुआत में ग्लेशियर टूटने से रैनी में भीषण बाढ़ आई तो गाँव वालों में अफरातफरी मच गई और अफ़वाहें उड़ने लगीं कि उपकरणों में "विस्फोट" हो गया है, जिसकी वजह से ये बाढ़ आई. जबकि वैज्ञानिकों का मानना है कि हिमालयी राज्य उत्तराखंड में आई बाढ़ की वजह टूटे ग्लेशियर का एक टुकड़ा था.

    इस घटना में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई. लेकिन 250 परिवारों वाले रैनी गाँव के लोगों से आप ये कहेंगे तो कई लोग आप पर भरोसा नहीं करेंगे.

    स्टोरीः सौतिक बिस्वास आवाज़ः मानसी दाश

    View more on youtube
  9. मोटेरा टेस्ट: तीसरे टेस्ट के पहले सत्र तक भारत ने इंग्लैंड के चार विकेट चटकाए

    View more on twitter

    भारत के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र तक इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट पर 81 रन बनाए हैं.

    बेन स्टोक्स और ओली पोप अभी पिच पर हैं. डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी.

    लेकिन डॉम सिबली और जॉनी बेयरस्टो बिना कोई रन बनाए चलते बने. ज़ाक क्राउली और कप्तान जो रूट ने अवश्य साझेदारी की कोशिश की.

    लेकिन जो रूट 17 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच क्राउली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वे भी 53 रन बनाकर आउट हो गए.

    अक्षर पटेल को दो विकेट मिले हैं. जबकि ईशांत शर्मा और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिए हैं. इस मैच में जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है. ईशांत शर्मा का ये 100वाँ टेस्ट मैच है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़एक मार्च से बुजुर्गों को सरकारी केंद्रों पर मिलेगी मुफ़्त कोरोना वैक्सीन

    कोरोना वैक्सीन

    देश के सरकारी केंद्रों में एक मार्च से 60 साल से ज़्यादा उम्र के और 45 साल से ज़्यादा उम्र के उन लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ़्त दी जाएगी, जिन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी है.

    केंद्रीय मंत्री ने प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 60 और 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का 10,000 सरकारी केंद्रों और 20,000 निजी वैक्सीन केंद्रों पर टीकाकरण होगा.

    इसके साथ ही सरकारी केंद्रों पर मुफ़्त में वैक्सीन दी जाएगी. हालाँकि जो लोग निजी केंद्रों पर वैक्सीन लेना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए शुल्क देना होगा.

    निजी केंद्रो पर वैक्सीन लगवाने के लिए कितना भुगतान करना होगा, यह स्वास्थ्य मंत्रालय 3-4 दिनों में तय कर लेगा क्योंकि इसे लेकर वैक्सीन निर्माता और निजी अस्पतालों से बातचीत चल रही है.

  11. पुदुचेरी विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश

    पुदुचेरी में लेफ्टिनेंट गवर्नर ने विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश की है.

    केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “पुदुचेरी के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है और किसी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है. इसलिए लेफ्टिनेंट गवर्नर ने 14वीं विधानसभा को भंग करने की सिफ़ारिश भेजी है. अब हमारी स्वीकृति राष्ट्रपति को भेजी जाएगी. उनकी स्वीकृति के बाद विधानसभा भंग कर दिया जाएगा.”

    पुदुचेरी में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सोमवार को विधान सभा में बहुमत साबित नहीं कर पाई थी.

    विश्वास मत हारने के बाद वहां की नारायणसामी सरकार गिर गई थी और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

    कांग्रेस-डीएमके गठबंधन सरकार के कई विधायकों के इस्तीफ़े के बाद सदन में उनका संख्या बल 11 रह गया था, जबकि विपक्ष के पास 14 विधायक थे.

    View more on twitter
  12. ब्रेकिंग न्यूज़उन्नाव और हाथरस मामले को ग़लत मोड़ दिया गया: योगी आदित्यनाथ

    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उन्नाव और हाथरस के मामलों को "गलत मोड़ दिया गया."

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में उन्होंने कहा,"अभी हाल ही में उन्नाव में जो घटना घटी है, उस मामले का पर्दाफ़ाश हो चुका है कि उसमें कौन लोग थे. लेकिन कुछ स्वार्थी तत्वों ने इसे क्या रूप देने का प्रयास किया था, क्या ये शोभा देता है? क्या हम इसे ग़लत मोड़ देकर किसी पीड़ित को न्याय दे पाएंगे?"

    इसे अपराधियों को बचाने का एक "शरारतपूर्ण प्रयास" बताते हुए उन्होंने कहा, "हाथरस का मामला हो या उन्नाव का, 85 फीसदी ट्वीट उत्तर प्रदेश के बाहर के थे और दुनिया के उन तमाम देशों से थे जो भारत के हितैषी नहीं हैं. ये लोग कौन हैं?"

    "पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश की घटना को लेकर ट्वीट किए गए, बांग्लादेश से ट्वीट आए. क्या वहाँ बैठकर वो लोग तय करेंगे? क्या वहां से संचालित होगी व्यावस्था और फिर उसके अनुसार यहां के नेता और राजनीतिक लोग अपना मानस तय करेंगे? क्या बहन-बेटियों को दाँव पर लगा कर राजनीति होगी? ये बहुत शर्मनाक है."

    View more on twitter

    इसके अलावा वेब सिरीज का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि आस्था से किसी भी तरह के खिलवाड़ को नहीं सहा जाएगा.

    कानून व्यवस्था की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के ले लिए कोई जगह नहीं है और विपक्ष से पूछा कि "उत्तर प्रदेश का गुनाहगार पंजाब में क्यों शरण पाया हुआ है?"

  13. मोटेरा टेस्ट: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला

    View more on twitter

    भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

    यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच है जो पिंक गेंद से खेला जा रहा है. भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज ही मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इससे पहले दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में था.

    चार मैचों की टेस्ट सिरीज़ में भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही 1-1 टेस्ट मैच जीते हैं.

  14. क्रिकेटर मनोज तिवारी तृणमूल कांग्रेस में शामिल

    क्रिकेटर मनोज तिवारी ने आज पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले में ममता बनर्जी की सभा में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली.

    पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तिवारी ने भारत के लिए 12 वन डे और तीन टी-20 मैच खेले हैं.

    दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ ने अलग-अलग टीमों की ओर से आईपीएल के 98 मैच खेले हैं.

    View more on twitter
  15. ब्रेकिंग न्यूज़दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम

    मोटेरा स्टेडियम

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा के क्रिकेट स्टेडियम का उदघाटन किया है.

    इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल अचार्य देवव्रत, खेल मंत्री किरण रिजीजू और बीसीसीआई के सचिव जय शाह मौजूद थे.

    दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया है.

    पहले इसका नाम सरदार पटेल स्टेडियम था.

    इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सिरीज़ का तीसरा मैच खेला जाना है.

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर कहा है कि भारत को ‘पावर हाउस ऑफ क्रिकेट’ अथवा ‘हब ऑफ क्रिकेट’ कहा जाता है. इसीलिए, यह सर्वथा उपयुक्त है कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी अब हमारे देश में ही है.

    View more on twitter

    इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई स्पोर्ट्स इनक्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ-साथ नाराणपुरा में भी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तैयार किया जाएगा. ये तीनों ही किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन को करने में सक्षम होंगे. अहमदाबाद को भारत के ‘स्पोर्ट्स सिटी’ के तौर पर जाना जाएगा.

    View more on twitter
  16. यूपीएससी के अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

    यूपीएससी

    सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सेवा के अभ्यर्थियों के लिए एक और मौका देने से संबंधित याचिका खारिज कर दी है.

    जो छात्र कोरोना की वजह से यूपीएससी की परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे और परीक्षा में बैठने की जिनकी आयु सीमा खत्म हो गई थी, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी उन्हें एक और बार परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाए.

    सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की इस मांग को नहीं माना है. यूपीएससी की परीक्षा पिछले साल अक्टूबर के महीने में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म नहीं होने के बावजूद हुई थी.

    इससे पहले केंद्र सरकार ने उन लोगों को एक और मौका देने की बात मान ली थी जिनकी आयु सीमा नहीं निकली है और जो कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए थे. लेकिन जिनकी आयु सीमा निकल गई है उन्हें अतिरिक्त मौका देने से इंकार कर दिया था.

    सरकार का कहना था कि यह दूसरे अभ्यर्थियों के लिए अन्यायपूर्ण होगा.

    View more on twitter
  17. गुजरात में राजनीतिक उदय के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल

    केजरीवाल

    गुजरात के शहरी निकाय चुनावों में बीजेपी ने एक शानदार जीत दर्ज की है. लेकिन इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों में बेहतरीन शुरुआत की है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात के उन इलाकों में जीत दर्ज की हैं जिन्हें मूलत: बीजेपी का गढ़ माना जाता है.

    आम आदमी पार्टी ने सूरत में 27 सीटों पर जीत हासिल की है.

    आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बेहतरीन शुरुआत के लिए गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि वे 26 फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, केजरीवाल ने कहा “गुजरात ने एक नई राजनीति की शुरूआत की है-ईमानदार राजनीति, काम की राजनीति, अच्छे स्कूलों की राजनीति, सस्ती और 24 घंटों की बिजली की राजनीति, अच्छे अस्पतालों की राजनीति. हम सब मिलकर गुजरात को संवारेंगे. मैं 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं आपका शुक्रिया करने.”

    View more on twitter
  18. भारत में करीब सवा करोड़ लोगों को अब तक लग चुकी है वैक्सीन

    वैक्सीन

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नए मामले सामने आए हैं और 104 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 14,037 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं.

    इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1,10,30,176 हो गई है. इनमें से 1,07,26,702 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या देश में 1,56,567 हो चुकी है.

    वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से अब तक 1,21,65,598 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

    View more on twitter
  19. पतंजलि ने फिर किया दावा, 'कोरोनिल को WHO-GMP के अनुसार CoPP लाइसेंस मिला'

    हर्ष वर्धन

    पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के महासचिव आचार्य बालकृष्ण की ओर से एक बार फिर दावा किया गया है कि उनकी संस्था द्वारा बनाई गई कोरोनिल को WHO-GMP के अनुसार CoPP लाइसेंस प्राप्त हुआ है.

    बालकृष्ण ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, “आज की महामारी में, कोरोनिल ने WHO-GMP, CoPP लाइसेंस प्राप्त करके, आयुर्वेद का डंका पूरे विश्व में बजा दिया है. आयुर्वेद के विरोधियों में खलबली मची है. जानिए सच क्या है.Facts Check Response to #IMA on #Coronil”

    उन्होंने इस ट्वीट के साथ पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से इंडियन मेडिकल एसोशिएसन की ओर से जारी विरोध की प्रतिक्रिया भी दी है.

    View more on twitter

    डॉ. हर्षवर्धन पर हमला जारी

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पर उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने को लेकर सवाल उठाए हैं जिसमें बाबा रामदेव ने कोरोनिल से जुड़े कथित शोध पत्र जारी किए थे.

    View more on youtube

    आईएमए ने सोमवार को हर्षवर्धन से रामदेव की कंपनी द्वारा तैयार की गई कोरोना की ‘तथाकथित दवा’ कोरोनिल को लॉन्च करने पर स्पष्टीकरण माँगा था.

    इसके साथ ही एक प्रेस रिलीज़ जारी कर हर्षवर्धन से एक के बाद एक कई सवाल पूछे हैं.

    पढ़ेंपूरी ख़बर