इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क और पूर्व ऑलराउंडर डेविड लॉयड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी ही टीम की हार के दावे किए हैं। हालांकि, इन सबसे इतर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। नासिर हुसैन की मानें तो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान मेहमान टीम के पास जीतने का मौका है।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स 4-0 से भारत की जीत का दावा कर रहे हैं। 40 साल के केविन पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है कि भारत 100 फीसदी इस सीरीज को जीतने का दावेदार है। इंग्लैंड की हार में उसकी रोटेशन पॉलिसी की भी भूमिका रहेगी। रोटेशन पॉलिसी के तहत प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाता है। पीटरसन ने कहा, ‘भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा। कोहली वापस आ गए हैं। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी बेस्ट टीम नहीं चुनी है।’

पीटरसन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टो को यहां होना चाहिए था, लेकिन वह यहां नहीं हैं। भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है। सौ फीसदी दावेदार है, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी बेस्ट टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी बेस्ट टीम के साथ सीरीज शुरू नहीं कर रहे हैं।’

डोमिनिक कॉर्क को लगता है कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम इंडिया सीरीज जीतेगी। हालांकि, श्रीलंका को हराने के बाद इंग्लैंड बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जो बर्न्स जैसे खिलाड़ियों की वापसी से बेहतर स्थिति में होगी, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने के लिए मजबूत स्थिति में है।’

डेली मेल यूके में लिखे अपने कॉलम में डेविड लॉयड ने कहा, ‘इंडिया की टीम फेवरिट है, लेकिन इंग्लैंड के लिए ये अच्छा होगा कि वे अंडरडॉग हैं। श्रीलंका में दो मैच खेलने का फायदा उन्हें मिलेगा, क्योंकि परिस्थितियां वैसी ही रहेंगी। मेरे हिसाब से भारतीय टीम जीत की दावेदार है।’

नासिर हुसैन ने लिखा, ‘इंग्लैंड के पास मौका है, क्योंकि वे काफी जबरदस्त खेल रहे हैं। जो रूट और क्रिस सिलवरवुड की जोड़ी जिस ब्रांड और स्टाइल का क्रिकेट लेकर आई है, उससे विदेशी दौरों पर टीम काफी बेहतर हो गई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ विदेशी दौरा इंग्लैंड के लिए सबसे मुश्किल होता है। ऐसे में उन्हें अच्छी शुरुआत की जरुरत होगी।’