scorecardresearch
 

... तो स्थगित हो चुके टोक्यो ओलंपिक को रद्द कर दिया जाएगा?

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक और स्थानीय आयोजकों को इन खबरों से जूझना पड़ रहा है कि स्थगित हो चुके टोक्यो ओलंपिक को रद्द कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
Olympic rings (Getty)
Olympic rings (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो खेलों का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होना है
  • लेकिन इन खेलों पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है
  • द टाइम्स ऑफ लंदन ने खबर दी है कि खेलों को रद्द किया जाएगा

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक और स्थानीय आयोजकों को इन खबरों से जूझना पड़ रहा है कि स्थगित हो चुके टोक्यो ओलंपिक को रद्द कर दिया जाएगा.

कोरोना वायरस महामारी के फैलने पर 10 महीने पहले स्थगित किए गए टोक्यो खेलों का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होना है, लेकिन इन खेलों पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है.

द टाइम्स ऑफ लंदन ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि खेलों को रद्द किया जाएगा. इसने सत्ताधारी गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य के हवाले से यह खबर दी है.

सूत्र ने कहा, ‘कोई भी सबसे पहले इस बात को नहीं कहना चाहता, लेकिन सहमति यह है कि इसका आयोजन बेहद मुश्किल है.’ उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मुझे नहीं लगता कि इसका आयोजन होगा.’

देखें- आजतक LIVE TV  

शुक्रवार को हालांकि स्थानीय आयोजन समिति ने प्रत्यक्ष रूप से द टाइम्स की खबर का हवाला दिए बगैर कहा कि ओलंपिक के आयोजन की तैयारी आगे बढ़ रही है और उन्हें प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का समर्थन हासिल है.

बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रीय सरकार, टोक्यो राज्य सरकार, टोक्यो 2020 आयोजन समिति, आईओसी और आईपीसी (अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति) सहित हमारे सभी साझेदारों का ध्यान इन गर्मियों में खेलों की मेजबानी पर है.’

Advertisement

इसके अनुसार, ‘हमें उम्मीद है कि जितना जल्दी संभव हो दैनिक जीवन सामान्य होगा और हम सुरक्षित खेलों के आयोजन के लिए प्रयास जारी रखेंगे.’
 

Advertisement
Advertisement